उपचुनाव मंत्री नरोत्तम के पुत्र सुकर्ण हुए सक्रिय उज्जैन शहर में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सोमवार को लगभग सारा दिन साथ रहने वाले शिवराज सिंह सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहन यादव की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस पार्टी सहित मोहन यादव विरोधियों ने उनके खिलाफ गाइडलाइन उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की है। भितरवार के नरवर मगरौनी में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने काफिले के साथ निकले प्रदेश के ग्रह मंत्री पुत्र सुकर्ण मिश्रा ने शांत राजनैतिक वातावरण में गर्माहट ला दी। 150 से अधिक चार पहिया वाहनों के साथ निकले मंत्री पुत्र को देख राजनैतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं देर शाम तक जारी रहीं। वहीं लंबे काफिले के साथ लंबे समय बाद आये युवा नेता सुकर्ण मिश्रा ने पार्टी के युवाओं में भी जोश भरने का काम किया। वहीं उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जगह जगह ग्रह मंत्री पुत्र का जोशीला स्वागत कर उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को पत्र लिखकर कहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस टेस्ट की संख्या अन्य प्रदेशों की तुलना में कम है इसे बढ़ाया जाना चाहिए. कमलनाथ ने अपने पत्र में कहा है कि इस महामारी से नियंत्रण पाने का एक ही तरीका है संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें स्वस्थ लोगों से अलग रखा जाए. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि सरकार गंभीर प्रयास करे ताकि प्रदेश ना केवल देश बल्कि वैश्विक स्तर पर संक्रमण मुक्त होने का उदाहरण प्रस्तुत कर सके. पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार जानबूझकर कांग्रेस के विधायकों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं पांच बार का विधायक हूं, दो बार गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री रहा हूं, इसके बाद भी मुझे बंगला खाली करने के बाद रहने के लिए दूसरा आवास आवंटित नहीं किया गया है. आगामी विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित वर्चुअल समीक्षा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि उपचुनाव में विकास ही भाजपा का चुनावी मुद्दा होगा. उन्होंने 8 विधानसभाओं की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि जनता को यह बताएं कि भाजपा सरकार ने 5 महीने में वह काम कर दिए जो कांग्रेस सरकार 15 महीने में नहीं कर पाई. भाजपा का मुख्य फोकस ग्वालियर और चंबल की 16 सीटों पर है. इस बीच भाजपा के नवागत नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संगठन में अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया है. भाजपा ने भी अपनी कार्यशैली में बदलाव किया है. वर्चुअल बैठक से लेकर वर्चुअल प्रचार में भाजपा फिलहाल आगे है. वहीं भाजपा से उलट कांग्रेस अब भी बदलाव से दूरी बनाए हुए है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ही प्रदेश अध्यक्ष हैं, वह भी मैदान से दूर हैं और वर्चुअल कनेक्टिविटी भी बेहद कम है. वर्चुअल मीटिंग्स की महज शुरुआत की जा रही है. अन्य नेता भी बिखरे हुए हैं. उपचुनाव को लेकर पूर्व मंत्री भी सक्रिय नहीं हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने घोषणा की है कि वह आगामी विधानसभा उपचुनाव में सभी 27 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. एक तरफ तो सरकार मध्यप्रदेश में मूल निवासियों को नौकरी देने की बात कर रही है दूसरी तरफ पुलिस भर्ती प्रक्रिया इस साल संभव नहीं है क्योंकि सामान्य परिस्थितियों में ही इसमें 8 से 10 माह का समय लगता है. पुलिस भर्ती पिछले 3 साल से अटकी है. सिपाही के 4269 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इस बारे में डीजीपी विवेक जौहरी का कहना है कि सिपाही भर्ती की नियमावली सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी है जिसमें तय होगा कि भर्ती कैसे हो. मध्यप्रदेश में पेयजल योजना से कनेक्शन लेने वाले ग्रामीण परिवारों को हर महीने कम से कम 60 रुपए जल प्रभार देना होगा. यह वसूली ग्रामीण निकाय करेंगे. सरकार ने जल प्रभार की न्यूनतम दर तय कर दी है. भोपाल दुग्ध संघ ने किसानों से दूध खरीदी के दाम 4 रुपए प्रति लीटर घटा दिए हैं लेकिन उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है. दुग्ध संघ द्वारा 1 लीटर दूध पर उपभोक्ता से 6 रुपए का मुनाफा कमाया जा रहा है. दूध की लागत 48 रुपए प्रति लीटर है जबकि इसे 54 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. इंदौर में नाबालिग के अपहरण की आशंका में एक बुजुर्ग महिला ने अपने दो बेटों और अन्य रिश्तेदार के साथ मिलकर गांधीनगर क्षेत्र में रहने वाले 23 वर्षीय अजय देवड़ा कि पहले घर में पिटाई की और बाद में हाथ पैर बांधकर आधा किलोमीटर दूर तालाब तक घसीटते हुए ले गए, वहां डंडों से आधे घंटे तक पीटते रहे जिससे गंभीर रूप से घायल अजय ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि लापता नाबालिग अपनी सहेली के घर गई थी. वह परिवार के लोगों की मारपीट व डांट से परेशान थी. भू माफिया खेलन सिंह दरबार द्वारा अरवलिया में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए ढाबे और वाहन धुलाई के लिए सर्विस स्टेशन को प्रशासन ने जेसीबी चलवा कर तुड़वा दिया. जिस जमीन पर यह निर्माण था उसकी कीमत एक करोड़ रुपए है. माइनिंग कारोबारी और शातिर जालसाज कृष्ण पाल सिंह पर एक उद्योगपति, डॉक्टर और बकरा व्यवसाई ने ठगी करने का आरोप लगाया है. सिंह ने उद्योगपति से 26 करोड़ में जमीन का सौदा किया था और खुद को सांसद का भाई बताया था. पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जमीन के सौदे के एवज में उसने जो 51 लाख का चेक दिया था वह बाउंस हो गया है. ग्वालियर में हजीरा के कांच मिल इलाके में शराब तस्कर सोनू पाल के दो घरों पर दबिश देने वाले आबकारी अमले पर जानलेवा हमला कर दिया गया. अमले को घेर कर गोली चलाई गई जिसमें एक सिपाही घायल हो गया. हमलावरों ने 5 फायर किए. पुलिस ने हमलावर सोनू पाल उसके पिता विनोद पाल के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विनोद पाल को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों पर आरोप है कि यह हरियाणा की सस्ती शराब को महंगी शराब की बोतल में भरकर बेचते थे. सीएसपी का कहना है कि आबकारी विभाग की टीम ने सूचना नहीं दी अन्यथा साथ में थाने का फोर्स भेज दिया जाता. वहीं डबरा में अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही के लिए एसडीओपी उमेश शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई फ्लाइंग टीम पर रेत माफिया ने फायरिंग कर दी. फ्लाइंग टीम सोमवार रात करीब 2रू30 बजे सूचना मिलने पर गजापुर घाट पर पहुंची और रेत भर रहे एक लोडर, ट्रैक्टर ट्राली के साथ लोडर चालक बंटी बघेल, ट्रैक्टर चालक अरविंद बघेल को पकड़ लिया. उनके दो भाई सोबरन बघेल और जगराम बघेल को भी पकड़ लिया गया. इन लोगों से देसी कट्टे भी बरामद किए गए. टीम जब अपराधियों को लेकर लौट रही थी उसी दौरान रेत माफिया ने फायर किए. इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल भेज दिया है. 33 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार सोम डिस्टलरीज के प्रमोटर्स को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई है. युगल पीठ ने स्पष्ट किया है कि किसी भी शर्त का उल्लंघन करने पर जमानत निरस्त हो जाएगी. गुना के कुंभराज के पास गुलबाड़ा गांव में 15 अगस्त को झंडा फहराने की तैयारी के दौरान करंट लगने से हुई एक छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने गांव के सरपंच, स्कूल प्राचार्य, अतिथि शिक्षक सहित 4 लोगों पर गैर इरादतन हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज किया है. घटना के बाद जिम्मेदार खुद के बचाव में आ गए थे. लेकिन पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद यह कार्रवाई की. भोपाल में रातीबड़ पुलिस ने सूरज नगर स्थित होटल द लेक बर्बन में छापा मारकर 5 कॉल गर्ल और 9 युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार असम, पश्चिम बंगाल की इन कॉल गर्ल की बुकिंग 8 से 10 हजार रुपए में इंटरनेट द्वारा की गई थी. इसमें फुटवियर के व्यापारी दलाल पवन गंभीर की मुख्य भूमिका है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपियों में ललितपुर के व्यापारी आकाश शर्मा, अर्पित जैन, नवल सिंह प्रजापति, अमित सोनी, विशाल जैन, अनिल जैन, सौरभ नायक तथा होशंगाबाद निवासी पुरुषोत्तम पटेल और दलाल पवन गंभीर शामिल हैं. इंदौर के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की जांच सीबीआई को सौंपने और बार-बार एसआईटी प्रमुख बदले जाने को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर हाई कोर्ट में सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया है. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि एसआईटी अफसरों का पक्ष ले रही है इसलिए जांच सीबीआई को दी जाए. विदिशा में महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली के बाल सुधार गृह से एक साथ भागी दो किशोरियों को विदिशा पुलिस ने सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया. इनमें से 15 साल की एक किशोरी की जिंदगी एक साल में नर्क बन गई थी. इस किशोरी को विदिशा जिले में अलग-अलग जगह तीन बार बेचा गया. उसके साथ कितनी बार ज्यादती हुई, उसे खुद पता नहीं है. करारिया पुलिस ने उसे क्षेत्र के शेरपुर गांव से बरामद किया है. वहीं, दूसरी किशोरी अब बालिग हो गई है और वह मंडीदीप के ढाबे पर काम करती थी. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोहेफिजा स्थित कलेक्टर ऑफिस की दीवार पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर मिला. युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जाती है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोहेफिजा पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इंदौर में सोने का हार मांग रही आलोक नगर में रहने वाली 24 वर्षीय सारथी सेठी को पति पति सदाशिव सेठी ने लॉकडाउन का हवाला देकर कहा कि अभी हालात खराब हैं, जैसे ही सुधरेंगे मैं दिला दूंगा. पत्नी नहीं मानी, उसने जहर खाकर जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना 3 दिन पहले की है पत्नी ने इलाज के दौरान सोमवार देर रात दम तोड़ दिया. सदाशिव ने पैसे से प्लंबर है. उसकी चार साल पहले शादी हुई थी और दो बच्चे हैं. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में डॉक्टर पुनीत वर्मा ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. डॉक्टर ने कोविड लैब में टेक्नीशियन अभिषेक सोनी के साथ मारपीट भी की. पुलिस के मेडिकल जांच कराने की बात पर डॉक्टर उलझ गया और कहने लगा इतने मरीजों का रोज इलाज कर रहा हूं, आज तक किसी को हाथ नहीं लगाया, सब झूठ बोल रहे हैं, मैंने किसी को नहीं मारा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मध्यप्रदेश के कई जिलों में सोमवार रात और मंगलवार को जोरदार बारिश हुई. रास्ते बंद होने से कई जगह संपर्क टूट गया. जबलपुर, खंडवा, सागर, पचमढ़ी, नौगांव, खजुराहो में भारी बारिश दर्ज की गई. जबलपुर में बरगी डैम के 13 गेट खुल गए. मौसम विभाग का कहना है कि अभी और बारिश होने की संभावना है. मध्यप्रदेश में कोरोना काल में सार्वजनिक परिवहन बंद हैं. ऐसे में मनावर के रहने वाले शोभाराम नामक व्यक्ति ने अपने बेटे को दसवीं की परीक्षा दिलवाने के लिए 8 घंटे में 105 किलोमीटर साइकिल चलाकर धार तक का सफर तय किया. शोभाराम 3 दिन तक धार में ही रुक कर बेटे को परीक्षा दिलाएगा. मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वह सोमवार को उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए थे. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद अनिल फिरोजिया समेत कई भाजपा नेता उनके साथ थे. मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 990 नए संक्रमित मिलने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 47,375 हो गई. इनमें से 1141 की मौत हो गई है, जबकि 35,713 मरीज ठीक हो चुके हैं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को 125 में संक्रमित मिले और कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 9106 हो गई. इनमें से 259 की मौत हो चुकी है. जबकि 6820 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को एम्स में भर्ती पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी 62 वर्षीय इकबाल की कोरोना से मौत हो गई.