1 अन्य राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी से रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि केवल मध्य प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियां मिलें, इसके लिए कानूनी कदम उठाएंगे। शिवराज ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी कानून बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश के संसाधन केवल प्रदेश के बच्चों के लिए होंगे। अब तक मध्य प्रदेश सरकार की भर्ती के लिए पूरे देश से आवेदन मांगे जाते थे। इसमें कोई बंदिश नहीं थी, नौकरियों के देशभर से कोई भी आवेदन कर सकता था। 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने अपनी 15 माह की सरकार में उद्योग नीति में परिवर्तन किया और 70 प्रतिशत प्रदेश के स्थानीय युवाओं को रोजगार देना अनिवार्य किया। आप (शिवराज) 15 वर्ष बाद आज युवाओं के रोजगार को लेकर नींद से जागे। लेकिन यह सिर्फ घोषणा बनकर ही न रह जाए। प्रदेश के युवाओं के हक के साथ छलावा न हो। मात्र चुनावी घोषणा बनकर न रह जाए, इस बात का ध्यान रखा जाए। अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस केवल कहती है, लेकिन करती कुछ नहीं है। इस फैसले से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उनके अवसर बढ़ जाएंगे। मैं कहता हूं कि सरकार के इस फैसले का कांग्रेस को स्वागत करना चाहिए, लेकिन उन्हें नौटंकी के अलावा कुछ नहीं आता। 3 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई हुई। जस्टिस बीके श्रीवास्तव और प्रशासनिक जज संजय यादव की जॉइंट बेंच ने 14 फीसदी से ज्यादा ओबीसी आरक्षण पर लगाई गई रोक को अगले आदेश तक जारी रखने को कहा। साथ ही अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद करने के निर्देश दिए। जबलपुर की छात्रा आकांक्षा दुबे समेत कई अन्य की ओर से राज्य सरकार के 8 मार्च 2019 को जारी संशोधन अध्यादेश को चुनौती दी गई है। इन याचिकाओं में कहा गया कि संशोधन के कारण ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी हो गया। 4 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्रों में चुनावी दौरे जल्द शुरू होंगे। उनके चुनावी दौरे की शुरुआत 20 अगस्त से हो सकती है। इसके लिए प्रदेश संगठन और सरकार के बीच चुनावी दौरे तय करने की तैयारी की जा रही है। सीएम सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए अपने चुनावी कार्यक्रम करेंगे। चुनावी दौरों की शुरुआत संभवत: ग्वालियर चंबल संभाग से होगी। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री चौहान भिंड, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर और गुना जिले की विधानसभा सीटों में चुनावी प्रचार के लिए जाएंगे। 5 मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के इलाके ग्वालियर और चंबल की तस्वीर को बदलने के लिए बनाए जा रहे अटल प्रोग्रेस वे (चंबल प्रोग्रेस वे)के भूमि पूजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। अटल प्रोग्रेस वे के भूमि पूजन का न्योता देने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जाएंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी अटल प्रोग्रेस वे का भूमि पूजन कर सकते हैं। अटल प्रोग्रेस वे के लिए जरूरी सर्वे और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रदेश सरकार की कोशिश है कि प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले अटल प्रोग्रेस वे का भूमि पूजन कर दिया जाए। 6 मध्य प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने शिवराज सरकार को अंधी, बहरी, लूली, लंगड़ी, सरकार बताया है। साधौ ने पूर्व मंत्रियों के बंगले खाली करवाने के मुद्दे पर भाजपा की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार चुन-चुनकर एससी और एसटी के विधायकों और पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करवाने का नोटिस दे रही है। 7 मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार कन्या विवाह योजना में 51 हजार रुपए की राशि को कम करने जा रही है। शिवराज सरकार ने कांग्रेस सरकार के इस बड़े फैसले को पलटने का फैसला लिया है। कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद शिवराज सरकार में कन्या विवाह योजना में दी जाने वाली 28 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया था। सामाजिक न्याय मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि पिछली सरकार ने बिना सोचे-समझे कई बड़े फैसले कर लिए थे, जिसके लिए बजट में प्रावधान नहीं किया और ऐसे हजारों मामले अभी पेंडिंग हैं। 8 जीआई टैग पर पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच मचे घमासान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। इसमें दिग्विजय सिंह ने कहा कि बासमती की टैगिंग को लेकर आपने बयानबाजी के सिवाय कुछ नहीं किया। 9 कांग्रेस सरकार के 15 माह के कार्यकाल के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज किए गए आपराधिक मामले वापस लिए जाएंगे। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।आदेश जारी होते ही पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में जानकारी एकत्रित करना शुरू कर दी है 10 श्रावण-भादौ मास की सवारियों के क्रम में सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी निकली। अपराह्न 4 बजे राजाधिराज का नगर भ्रमण शुरू हुआ। महाकाल चांदी की पालकी में मनमहेश, हाथी पर चंद्रमौलेश्वर तथा रथ पर शिवतांडव, उमा महेश, होलकर, सप्तधान तथा घटाटोप रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। मार्ग पर खड़े भक्तों ने जयकारे लगाए। 11 जबलपुर में बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के चलते डैम का जलस्तर तेजी से बढ़कर खतरे के निशान को छू रहा है। साथ ही जबलपुर में ग्वारी घाट और नर्मदा मंदिर समेत सभी घाट डूब गए हैं। इस वजह से प्रशासन ने बरगी डैम के 13 गेट खोलने का निर्णय लिया है। मंगलवार को दोपहर तक आठ गेट खोले जा चुके थे। बरगी डैम से एक लाख 21 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसे देखते हुए 8 जिलों को हाईअलर्ट कर दिया गया है, इसमें सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, सीहोर, खरगोन और कटनी जिले शामिल हैं। 12 भोपाल में कोलार इलाके में स्थित एक ग्रीन फील्ड विला में 11 युवक और 5 युवतियां देर रात नाइट पूल पार्टी मना रहे थे। पार्टी में शराब का भी इंतजाम किया गया था। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने होटल पर छापा मारा। जहां पुलिस पार्टी के साथ शराब के नशे में धुत युवतियों ने अभद्रता करने की भी कोशिश की। युवक रात में स्वीमिंग पूल में मस्ती कर रहे थे। पुलिस ने 16 आरोपितों पर लॉकडाउन उल्लंघन और आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर युवतियों के परिजनों को सूचना दे दी है। 13 प्रदेश में 'रुक जाना नहीं योजनाÓ के तहत दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू हो गई है।मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा में प्रथम दिन प्रदेश भर से डेढ़ लाख विद्यार्थी शामिल हुए। राजधानी में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दो पाली में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।इस परीक्षा में वे विद्यार्थी शामिल हुए, जो माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए थे। दसवीं की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक और बारहवीं की दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों को पहले से ही सैनिटाइज किया गया था। 14 गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के एक ही गांव में पिछले तीन दिन में दुष्कर्म के चार मामले सामने आए। इन चारों की पुलिस ने एफआइआर तो दर्ज कर ली, लेकिन एकाएक इतने मामले दायर होने से पुलिस ने इन्हें संदेह की निगाह से देखना शुरू कर दिया है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए एसआइटी का गठन किया है। एसआइटी में राघौगढ़ एसडीओपी समेत पांच पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। 17 अगस्त की घटना को लेकर पीडि़ता का आरोप है कि महिलाओं से सहित चारों आरोपित उसे खींचकर घर में ले गए और दोनों पुरुषों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 15 जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण नेगेटिव हो जाने के बाद भी अन्य बीमारियां मरीजों को परेशान कर रही है। ऐसे मरीजों को बुखार समेत दूसरी बीमारियां हो रही हैं। कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के चलते मरीज की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में उसे यूरिन इन्फेक्शन, टीबी का संक्रमण, श्वास नली में संक्रमण हो जाता है। इस वजह से बुखार नहीं जाता। सेप्टीसीमिया (खून में संक्रमण) के चलते कई मरीज गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। जिला टीबी अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा को कोरोना होने पर चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया। 15 दिन बाद उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव हो गई तो अस्पताल से छुट्टी कर दी गई, लेकिन घर आने के बाद भी उन्हें हफ्ते भर बुखार आता रहा। 16 मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के थानों में पदस्थ सिपाही, हवलदार एवं थानेदारों की सूची कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडौतिया ने मांगी है। मंत्री ने पूछा है कि थानों में किस जाति के सिपाही, हवलदार एवं थानेदार कब से पदस्थ है। मंत्री को दिमनी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लडऩा है। थाने स्टाफ की सूची मांगे जाने को उपचुनाव की जमावट से जोड़कर देखा जा रहा है। गिर्राज डंडौतिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र दिमनी में आने वाले पुलिस थानों माता बसैया, दिमनी व सिहोनियां सहित शहर के तीनों थानों सिटी कोतवाली, स्टेशन रोड व सिविल लाइन में पदस्थ सिपाही, हवलदार, एएसआई, एसआई की जानकारी मंगवाई है। 17 कोरोना की प्रवृत्ति जहां एक ओर घातक और जानलेवा है वहीं दूसरी ओर शारीरिक तौर पर मजबूत और कोरोना से बचाव के प्रचलित तरीकों का पालन करने वाले लोगों को यह वायरस कब आया और चला गया यह पता ही नहीं चलेगा। शहर में ऐसे सैकड़ों लोग होंगे जो यह नहीं जानते होंगे कि वो कोरोना की जंग जीतने में सक्षम है या उनका शरीर इस जंग से लड़ रहा है। अब इस बात का पता आसानी से एंटीजन टेस्ट से लगाया जा सकता है। मात्र 600 रुपए की कीमत में मिलने वाली एंटीजन किट से आप एक बूंद खून के जरिए कोरोना से लडऩे में अपने शरीर की भूमिका की जांच कर सकते हैं। 18 प्रदेश के सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन के नाम से बैंक खाता खोलकर करोड़ों रुपए की राशि की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। बोर्ड में हुए इस घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है। ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में गृह विभाग के कई बड़े अफसरों के नाम भी शामिल हो सकते हैं। 19 राजधानी में कोरोना संकट के बीच महीने के अंत से एयर ट्रैफिक सामान्य हो जाएगा। इंडिगो ने कोरोना की दस्तक के साथ बंद की गई अपनी उड़ानें चरणबद्ध ढंग से शुरू करने का ऐलान किया है। 26 अगस्त से भोपाल-लखनऊ रूट पर इसकी फ्लाइट शुरू हो जाएगी। वहीं एक सितंबर से प्रयागराज, कोलकाता एवं सूरत उड़ान भी शुरू हो रही हैं। भोपाल-लखनऊ रूट पर कंपनी 180 सीटों वाली एयर बस-320 चलाएगी। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित की जाएगी। 20 ग्वालियर कांग्रेस में रहते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देनेे वाले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के अब सुर बदल गए हैं। सिंधिया के खिलाफ पूर्व में बयानबाज़ी करने के सवाल पर प्रभात झा ने पत्रकारों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आपका संपादक बीट बदल दे तो क्या करेंगे आप? पार्टी के नेताओं ने निर्णय लिया है तो मैं स्वागत ही करूँगा। क्या मैं पार्टी से बड़ा हूँ और इसलिए मैं निश्चित तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत करता हूँ।