मध्य प्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच संग्राम मचा हुआ है । इसे लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भाजपा पर सवालिया निशान खड़े किए हैं । उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बासमती चावल की पैदावार बढ़ी है । और वह गुणवत्ता युक्त भी है । इसे लेकर उन्होंने तत्कालीन यूपीए की सरकार में भी जीआई टैग दिलाने को लेकर प्रयास किया था , लेकिन जीआई टैग मिल नहीं पाया । अब दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अभिलंब मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग दिलाने की मांग करते हुए ठोस कदम उठाने की मांग की है ।