Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Aug-2020

राजधानी भोपाल के वार्ड 31 के हाल बेहाल हैं । यहां पूर्व पार्षद अमित शर्मा दवारा चुनिंदा पार्कों का ही जीर्णोदार किया गया है । बाकी पार्कों में जंगली घास के अलावा कुछ नजर नहीं आता । इन पार्कों के पास रहने वाले लोग बारिश के समय में भगवान भरोसे रह रहे हैं । क्योंकि बदहाल पार्क के कारण यहां जानवारों को डेरा रहता है । और सांप बिच्छू जैसे जंगली जीव भी यहां निकल आते हैं । जिससे लोगों को जान का खतरा भी बना रहता है । इतना ही नहीं यहां पूर्व पार्षद अमित शर्मा दवारा नालियों का तक कचरा साफ नहीं कराया गया । जिससे थोडी बारिश में ही नाली का पानी घरों में घुस जाता है ।