राज्य
सरकारी बंगले किसी की बपौती नहीं — विजय लक्ष्मी साधौ पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ... सरकारी बंगला खाली कराए जाने से नाराज हैं । इसे लेकर उन्होंने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी बंगले किसी की बपौती नहीं है । साथ ही उन्होंने बताया कि जिस दौरान बंगला खाली कराया जा रहा था । उस समय उनका परिवार घर में था । और जहां तक नियमों की बात है तो नियम सबके लिये बराबर होना चाहिए ।