जीआई टैग पर पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच मचे घमासान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। इसमें दिग्विजय सिंह ने कहा कि बासमती की टैगिंग को लेकर आपने बयानबाजी के सिवाय कुछ नहीं किया। घड़ियाली आंसू मत बहाइए, मेरे साथ प्रदेश के सांसदों को लेकर दिल्ली चलिए, हम किसानों के हित के लिए प्रधानमंत्री आवास के सामने धरना देंगे। दिग्विजय सिंह ने पत्र की एक कॉपी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी भेजी है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अब अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। वे 9 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से होम आइसोलेशन में थे। सोमवार देर शाम जारी कोरोना रिपोर्ट में 930 नए मरीज मिले। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 46385 पर पहुंच गया। कुल 35025 मरीज ठीक हो गए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 10232 हो गई। 23 और लोगों की कोरोना से मौत के बाद अब यह आंकड़ा 1128 हो गया है। उज्जैन में महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक हादसे में घायल होने से बच गए। रामघाट के ऊपर राणा जी की छतरी पर जाते समय यह घटना हुई। सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की होने से सीढ़ियों की एक तरफ की सीमेंट की रैलिंग गिर गई। अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री बने 14 पूर्व विधायकों को अयोग्य ठहराने को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष और प्रमुख सचिव को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस चीफ जस्टिस एसए बोवडे की पीठ ने जबलपुर उत्तर सीट से कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना की याचिका पर दिया है। इस पर 21 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। मामले में विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि अभी नोटिस नहीं मिला, जब मिलेगा तो नियमानुसार जबाव देंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर निर्देश जारी किए हैं। नए आदेश के मुताबिक, विभागीय भोपाल स्थित समस्त राज्य-स्तरीय कार्यालयों में 100ः अधिकारी और 50ः कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। अधिकारी-कर्मचारियों की लॉकडाउन अवधि में कार्यालयों में उपस्थिति के संबंध में पूर्व में जारी आदेश समाप्त हो चुका है। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र स्थित ग्रीन फील्ड विला मैरिज गार्डन में पुलिस ने दबिश देकर शराब के नशे में 11 युवकों और पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक लड़की ने उन्हीं से पूछा कि आप हो कौन? किस बात की परमिशन? इस पर पुलिस ने कहा आप लाइन में खड़े हो जाओ, सब पता चल जाएगा। इसके बाद पुलिस उन्हें गीले कपड़ों में पुलिस थाने ले गई। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(पीईबी) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त तक बढ़ा दी है। इसकी सूचना पीईबी ने अपनी वेबसाइट पर दी है। वहीं आवेदन में संशोधन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त है। जेल विभाग में 282 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 से 10 नवंबर के बीच दो पालियों में होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार परीक्षा में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। अब परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस व नापतौल विभाग के सहयोग से विशेष जांच अभियान के दौरान हेलमेट का वजन भी चैक करवाएगा। यदि किसी वाहन चालक के पास 1 किलो 200 ग्राम से ज्यादा वजन का हेलमेट मिला, तो उस पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सब-स्टेंडर्ड हेलमेट का चलन खत्म करने के लिए यह मानक लागू करने का निर्णय लिया है। एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना का कहना है कि आम वाहन चालकों के हित में मंत्रालय ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है। जल्द पूरी गाइडलाइन देखने के बाद राज्य में उसे लागू किया जाएगा। प्रदेश के दुग्ध संघ के अंतर्गत 100 लीटर प्रतिदिन से कम दूध बेचने वाले दुग्ध पार्लर का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। यह निर्देश पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने दिए। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में दूध का संकलन 15 फीसदी बढ़ा है, लेकिन कोविड-19 के चलते बिक्री में 13 फीसदी की कमी आई है। पार्लर संचालक दूध के स्थान पर अन्य सामग्रियों की बिक्री पर अधिक ध्यान देते हैं। इसके अलावा शादी, समारोह आदि का स्वरूप बदलने के कारण भी घी और दुग्ध पदार्थों के विक्रय में कमी आई है। भोपाल एवं इंदौर दुग्ध संघ द्वारा ऑनलाइन एडवांस कार्ड बनाए जा रहे हैं। गायों में एक नई बीमारी लम्पी स्किन डिसीज देखने में आई है। भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया के नए निर्देश के बाद अब अगस्त के साथ ही सितंबर में भी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। इसके बाद न तो गणेश प्रतिमाएं ही बैठ पाएंगी और न ही ताजिए आदि ही निकल सकेंगे। पहले यह रोक सिर्फ अगस्त में ही जारी की गई थी। इस संबंध में लवानिया ने सोमवार रात नए आदेश जारी कर दिए। इसमें कहा गया कि कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कोई भी धार्मिक कार्य, त्योहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा। न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाएगी। प्रदेश में बीते चार दिन में करीब 4000 नए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, लेकिन अगस्त के बीते 17 दिन कुछ राहत भरे रहे हैं, क्योंकि इस दौरान 13771 नए केस मिले, जबकि 12056 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। यानी रिकवरी रेट 87.55 प्रतिशत। अब नए संक्रमित और हर दिन स्वस्थ होने वालों का अंतर सिर्फ 12.5 फीसदी रह गया है। यह आंकड़ा बीते पांच माह में सबसे अधिक है और पूरे जुलाई की तुलना में करीब दोगुना से भी ज्यादा है। उस माह 31 दिन में 17945 नए केस मिले थे, जबकि 11616 डिस्चार्ज हुए थे। सोमवार को भी 930 नए संक्रमित मिले, जबकि 987 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। ओवरऑल रिकवरी रेट बढ़कर 75.50 फीसदी हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के दो कारण प्रमुख हैं। पहला- बड़े पैमाने पर टेस्टिंग। केस जल्द सामने आ रहे हैं। सर्वे कर संक्रमितों की पहचान की जा रही है। दूसरा- ज्यादातर मरीजों का एसिंप्टोमैटिक होना है। 25 वर्षीय दीपिका चैरसिया ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे लंबे समय तक अभिनय करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। 30 घंटे 33 मिनट तक लगातार अभिनय कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली 25 वर्षीय दीपिका चैरसिया ने बताया कि शुरुआत से उनका रुझान अभिनय में था। प्रारंभिक पढ़ाई और फाइनेंस में एमबीए इंदौर से करने के बाद वह 2015 में दिल्ली आ गईं और अभिनय का प्रशिक्षण लिया। इस समय ग्रीन पार्क में रह रहीं दीपिका ने बताया कि श्भारत का स्वर्णिम इतिहास एवं संस्कृतिश् विषय पर उन्होंने 15 अगस्त को दोपहर 2रू52 बजे से लेकर 16 अगस्त की रात 9रू25 बजे तक लगातार 30 घंटे 33 मिनट तक अभिनय किया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) की इंदौर ब्रांच गोल्डन जुबली वर्ष मना रही है। 18 अगस्त को इंदौर सीए ब्रांच स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में कारोबार बढ़ने के साथ सात साल में चार्टर्ड अकाउंटेंट की संख्या दोगुनी हो गई है। कोरोना के चलते सीए ब्रांच इंदौर गोल्डन जुबली साल में प्रवेश पर कोई समारोह आयोजित नहीं कर रही। घोषणा की गई है कि विद्यार्थियों की आर्थिक मदद से लेकर रक्तदान और सदस्यों की बेहतरी के आयोजन पूरे वर्ष होंगे। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) का मॉक टेस्ट सोमवार को फेल हो गया। किसी ने सर्वर ही हैक कर लिया। इससे पहली पाली के मध्य प्रदेश के 30 फीसद विद्यार्थी मॉक टेस्ट में शामिल नहीं हो पाए। विद्यार्थी अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट व मोबाइल पर मॉक टेस्ट में कम्प्यूटर साइंस का पेपर देने के लिए लॉगइन तक नहीं कर पाए। छात्र-छात्राओं के मोबाइल में दिए गए पासवर्ड व आईडी से स्क्रीन पर पेपर नहीं खुला। इससे छात्र-छात्राएं परेशान होते रहे। अब आरजीपीपी मंगलवार को फिर से मॉक टेस्ट कराएगा। कोरोना का संक्रमण नेगेटिव हो जाने के बाद भी कई मरीजों का बुखार हफ्तेभर नहीं जा रहा है। अस्पताल में रहते हुए या छुट्टी होने के बाद भी उन्हें बुखार समेत दूसरी बीमारियां हो रही हैं। कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के चलते मरीज की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में उसे यूरिन इन्फेक्शन, टीबी का संक्रमण, श्वास नली में संक्रमण हो जाता है। इस वजह से बुखार नहीं जाता। सेप्टीसीमिया (खून में संक्रमण) के चलते कई मरीज गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। जुलाई में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा। इसके लिए काल्पनिक वेतनवृद्धि को मान्य किया जाएगा। संचालनालय कोष एवं लेखा ने सभी संभागीय और जिला पेंशन अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि काल्पनिक वेतनवृद्धि को मान्य कर ही पेंशन का निर्धारण किया जाए। वित्त विभाग ने एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को दी जाने वाली वार्षिक वेतनवृद्धि 27 जुलाई को काल्पनिक आधार पर देने का निर्णय लिया है। ऐसे कर्मचारी, जिनकी सेवानिवृत्ति, मृत्यु, क्रमोन्नति, समयमान-वेतनमान या पदोन्नति काल्पनिक वेतनवृद्धि की अवधि में होती है, उनके बकाया के निर्धारण के लिए काल्पनिक वेतनवृद्धि को मान्य किया जाएगा। तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है। कोरोना से बचाव को देखते हुए इस बार छात्र-छात्राओं को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए सहायता केंद्र पर उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। दस्तावजों का सत्यापन भी ऑनलाइन किया जाएगा। अभ्यर्थियों की ओर से पंजीयन के समय दी गई जानकारी को अपलोड किए गए दस्तावेजों से मिलान कर ऑनलाइन सत्यापन होगा। नॉन पीपीटी डिप्लोमा, बी व डी फार्मेसी, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बीईध्बीटेक (अंशकालिक) एमबीए, एमसीए, एकलव्यध्आंबेडकर योजना के तहत डिप्लोमा, की प्रवेश प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। कॉलेजों के शुल्क की जानकारी वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है। प्रदेश के दुग्ध संघ के अंतर्गत 100 लीटर प्रतिदिन से कम दूध बेचने वाले दुग्ध पार्लर का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। यह निर्देश पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने दिए। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में दूध का संकलन 15ः बढ़ा है, लेकिन कोविड-19 के चलते बिक्री में 13ः की कमी आई है। पार्लर संचालक दूध के स्थान पर अन्य सामग्रियों की बिक्री पर अधिक ध्यान देते हैं। इसके अलावा शादी, समारोह आदि का स्वरूप बदलने के कारण भी घी और दुग्ध पदार्थों के विक्रय में कमी आई है। भोपाल एवं इंदौर दुग्ध संघ द्वारा ऑनलाइन एडवांस कार्ड बनाए जा रहे हैं। गायों में एक नई बीमारी लम्पी स्किन डिसीज देखने में आई है।