Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Aug-2020

1 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राम तीर्थ अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री चौहान ने फोन पर महंत जी से चर्चा कर स्वास्थ्य का हालचाल प्राप्त किया और श्री रामलला की कृपा से उनके जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत जी का आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे, भगवान से यही प्रार्थना है। 2 भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 15 महीनों की कांग्रेस सरकार में जो भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी मैंने देखी, ऐसी स्थिति राजनीतिक जीवन में पहले कभी नहीं देखा। हमारे साथियों ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अत्याचारी और दोगली सरकार के खिलाफ इस्तीफा दिया। मैंने और साथियों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सदयता ली। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा त्रिमूर्ति के नेतृत्व में भारत का विकास सुनिश्चित है। देश की अखंडता और एकता उनके हाथों में सुरक्षित है। 3 भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर आने से पहले ही सोमवार को रिमझिम बारिश के बीच शहर की राजनीति का पारा चढ़ गया। सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने को लेकर गुस्साए कांग्रेसी उन्हें काले झंडे दिखाने पर अड़े रहे। इसके लिए उन्होंने विधानसभा -2 में हस्ताक्षर अभियान के जरिए पूरी प्लानिंग भी कर ली। लेकिन बिना अनुमति के उनके धरने को पुलिस ने हटा दिया। इस बीच पुलिस ने कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे को गिरफ्तार किया तो कार्यकर्ता आगबबूला हो गए, जिस पर पुलिस ने लाठी भांजकर उन्हें शांत किया। 4 गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में राहुल गांधी पर निशाना साधा । उन्होंने बयान देते हुए कहा " उम्र भर ग़ालिब यही भूल करता रहा , धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा"इस अंदाज में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा । इसके अलावा डॉ मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने 15 महीने में एक भी वचन को पूरा नहीं किया । और कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था । लेकिन भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को विकासशील राज्य बनाया । 5 किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने मंत्रालय में कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिये वित्त के उचित प्रबंधन के लिये चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समुचित लाभ दिलाने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिये आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाये। श्री पटेल ने किसानों से भी आग्रह किया कि वे अपने के.सी.सी. को आधार से लिंक कराएं। 7 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की इंदौर-उज्जैन यात्रा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जीतू पटवारी ने कहा कि सिंधिया ने कांग्रेस की सरकार गिराई तो उन्होंनें भाजपा कार्यालय में सदस्यता ग्रहण करते हुए दो बातें कही थीं, एक कि मैं सम्मान के लिए राजनीति करता हूं और दूसरा जनसेवा मेरा प्रमुख लक्ष्य है, जो मेरी पारिवारिक विरासत है। पटवारी के कहा कि फिर सिंधिया अगर सम्मान की बात के लिए आपने पार्टी छोड़ी थी तो अब वे क्यों दर-दर भटक रहे हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले दो प्रमुख चेहरे थे एक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और दूसरा सिंधिया। 8 कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदेशभर के नगर पालिका , नगर निगम और नगर परिषद के अध्यक्ष राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां प्रदेश भर के नगरीय अध्यक्षों ने जिला , जनपद और पंचायत की तरह अपना कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया । इस दौरान सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पॉलिटेक्निक चौराहे पर बैरिकेड लगाकर तमाम प्रदर्शनकारियों को वही रोक लिया । 9 केंद्र सरकार दवारा '' गंदगी भारत छोडो अभियान '' की शुरूआत की गई है । पहले मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया था । इसके बाद अब इस अभियान को शुरू किया गया है । अभियान को मध्यप्रदेश में भी शुरू किया गया है । यह जानकारी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी है । उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत रैंकिंग भी की जाएगी । और अच्छा काम करने वाले नगरीय निकायों को मुख्यमंत्री से सम्मानित करने का काम भी किया जाएगा । 10 हनी ट्रैप मामले की सीबीआई जांच कराए जाने, एसआईटी चीफ बदले जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर मंगलवार को हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में सुनवाई होगी। हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को सुनवाई करते हुए कहा था कि इस मामले में समय-समय पर कई निर्देश जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में याचिकाकर्ताओं को भी सुना जाना जरूरी है। दो याचिकाएं सीबीआई जांच कराए जाने को लेकर विचाराधीन हैं। इनके सहित कुल चार याचिकाएं दायर की गई थीं। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस केस को सुना जा रहा है। 12 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण क्षेत्र विशेष पर न फैलकर अब सभी जगह फैल चुका है। हर कॉलोनी, गली, मोहल्ले से लेकर नुक्कड़ तक संक्रमण का प्रभाव दिखने लगा है। इस बीच शहर में सार्वजनिक जगहों पर जाकर जनसंपर्क करने वाले नेता और अधिकारी भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। सोमवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में प्रोफेसर कालोनी से दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। चार इमली से दो लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।