राज्य
कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदेशभर के नगर पालिका , नगर निगम और नगर परिषद के अध्यक्ष राजधानी भोपाल पहुंचे । जहां प्रदेश भर के नगरीय अध्यक्षों ने जिला , जनपद और पंचायत की तरह अपना कार्यकाल बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया । इस दौरान सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पॉलिटेक्निक चौराहे पर बैरिकेड लगाकर तमाम प्रदर्शनकारियों को वही रोक लिया । प्रदर्शनकारी अध्यक्षों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया तो फिर वह आने वाले 27 विधानसभा के उपचुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।