PRADESH EXPRESS : भारत ने विश्व में अपना सिक्का जमाया दिग्विजय सिंह उपचुनाव के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ फहराएंगे तिरंगा 1 मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर सरकार में वापस लौटने और मुख्यमंत्री के तौर पर कमल नाथ द्वारा ध्वजारोहण करने का ऐलान करते हुए भाजपा को चुनौती दी है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से भाजपा को यह चुनौती दी है। पार्टी ने कहा है कि भाजपा उपचुनाव तक खैर मना ले, इसके बाद कमल नाथ मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व में भी कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद इसी तरह का बयान कांग्रेस ने 15 अगस्त को ध्वजारोहण को लेकर जारी किया था। जिसमें 15 अगस्त 2020 को कमल नाथ के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण की बात कही गई थी 2 मध्यप्रदेश में अब कोई भी सरकारी कार्य बेटी की पूजा करने के बाद ही शुरू किया जाएगा। इसमें सरकारी योजना की शुरुआत और सरकारी कार्यक्रम शामिल रहेंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने भोपाल के लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की। इससे पहले उन्होंने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। शिवराज ने कहा कि मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप दिए जाएंगे। 3 देश को आजाद हुए 74 साल हो गए हैं । शनिवार को राजधानी भोपाल सहित पूरे देश भर में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया । इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ध्वजारोहण किया । इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।। 4 पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर सभी प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं । दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश में आजादी से लेकर अब तक बहुत कुछ बदला है पहले जहां देश में एक सुई तक नहीं बनती थी अब वहां भारत विश्व में अपना सिक्का जमा चुका है । 5 अजाक्स संघ मध्य प्रदेश द्वारा सेकंड स्टॉप स्थित संघ के प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया । संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जेएन कंसोटिया , भोपाल जिला अध्यक्ष अशोक बेन सहित कई पदाधिकारी ध्वजारोहण के समय मौजूद रहे । ध्वजारोहण के बाद तमाम पदाधिकारियों ने संघ के विस्तार और विकास को लेकर चर्चा भी की।।। 6 मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया । लघु वेतन कर्मचारी संघ ने कोरोना के चलते कम संख्या में अपने पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया । और देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया । 7 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण के पहले कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारियों ने हाथों को सैनिटाइज किया और इसके बाद भारत माता की फोटो पर पूजा अर्चना करने के बाद तिरंगा झंडा फहराया । 8 मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा विधानसभा पहुंचे । जहां उन्होंने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा प्रांगण में ध्वजारोहण किया । इस दौरान उनके साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।।। जहां ध्वजारोहण होने के बाद राष्ट्रगान गाया गया ।।। 9 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर शिवसेना ने भी ध्वजारोहण किया । शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट स्थित जी टीवी कांप्लेक्स में शिवसेना कार्यालय के बाहर ध्वजारोहण किया ।शिव सैनिकों ने ध्वजारोहण करने के साथ ही भारतीय सेना के पूर्व सैनिक को फूल माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया ।