Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Aug-2020

1 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वर्चुअल कैबिनेट शुरू होने के पहले मंत्रियों से संवाद किया। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के रोड मैप के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तंज कसते हुए कहा- हां पैसों की कमी है, लेकिन मैं इसके लिए रोने वाला सीएम नहीं हूं। हम इंतजाम करेंगे। एक टीम बनाई है, जो काम कर रही है। रेवेन्यू कम हुआ है। उसके कारण हम दूसरे इंतजाम करने में लगे हुए हैं। 2 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया। उनके संदेश में स्वतंत्रता दिवस के बहाने लोकतंत्र की परंपराओं को समझने की अपील थी। कमलनाथ ने पिछले दिनों सत्ता के उलटफेर के संदर्भ में प्रदेश के सियासी घटनाक्रम को समझने और सच्चाई का साथ देने की अपील की है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होना होगा। वो सच्चाई को पहचानें और सच्चाई का साथ देने का संकल्प लें। 3 मप्र में अब सांसद और विधायक सहकारी संस्थाओं में पदाधिकारी बन सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तीसरी वर्चुअल बैठक में मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी संशोधन अधिनियम 2020 को मंजूरी दी गई। जानकारी के अनुसार कैबिनेट में मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अध्यादेश 2020 पर भी चर्चा कर इसे मंजूरी दी गई। इस फैसले के बाद जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और अपेक्स बैंक में प्रशासक के साथ सलाहकार समिति भी बनाई जा सकेगी। 4 मध्यप्रदेश के गुना में विशेष सशस्त्र बल के डिप्टी कमांडेंट विजय सोनी का खून से लथपथ शव सुबह-सुबह घर में कुर्सी पर मिला है। जांच के बाद पुलिस को आशंका है कि अधिकारी ने खुद को अपनी ही सर्विस पिस्तौल से गोली मार ली है। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। विजय सोनी 26 वी बटालियन गुना में पदस्थ थे। वे यहां अकेले ही शासकीय आवास में रहते थे। सुबह-सुबह उनका शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक साइंस लैब की टीम को भी बुला लिया था। 5 पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां रामबहादुर नाम के हाथी ने हिनौता रेंज के रेंजर बीआर भगत को दांतों तले दबाकर मार डाला। रेंजर की मौके ही मौत हो गई है। घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता रेंज की है, जहां हाथी ने ट्रैकिंग के दौरान रेंजर को मार डाला। इस घटना से जंगल में हड़कंप मच गया है। प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगर ट्रैकिंग के दौरान हाथी ने रेंजर बीआर भगत को रामबहादुर हाथी ने अपने दांतों से दबा दिया, जिससे उनके प्राण निकल गए। 6 एडीजी पुलिस प्रशिक्षण अनुराधा शंकर सिंह को अलगे साल स्वतंत्रता दिवस परर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुुलिस पदक से नवाजा जाएगा। राष्ट्रपति के पुलिस पदकों का ऐलान शुक्रवार को दिल्ली में किया गया। इसमें अनुराधा शंकर सिंह के अलावा डीआईजी आरआरएस परिहार, इंदौर नारकोटिस विंग में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी सहित 20 को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक दिया जाएगा। 7 अरबों रुपए के सिगरेट, गुटखा टैक्स घोटाले के आरोपी किशोर वाधवानी को मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ से 10 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत का लाभ मिल गया है। हाई कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाई कोर्ट ने फैसले में कहा कि बाहर आने के बाद वाधवानी इस केस से जुड़े किसी भी गवाह को प्रलोभन या धमकी नहीं देंगे। जांच एजेंसी जब भी पूछताछ के लिए बुलाएगी तो जाना होगा। पासपोर्ट भी सरेंडर करना होगा। बगैर अनुमति देश छोड़कर नहीं जाएंगे। 8 सिर्फ चाय, काढ़ा और प्लाई ही नहीं बल्कि अब इम्युनिटी बूस्टर साडिय़ां भी वायरस और बैक्टीरिया से बचाने में सहायता करेंगी। मध्य प्रदेश में हर्बल साडिय़ां और इम्युनिटी बूस्टर साडिय़ां तैयार की जा रही हैं। यकीन करना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन यह सच है। भोपाल और इंदौर में लोगों को कुछ इसी तरह का अनुभव हो रहा है, जो उनके लिए अजूबे सरीखा है। इसकी वजह है मध्य प्रदेश का हथकरघा उद्योग, क्योंकि इस उद्योग ने ऐसी साडिय़ों का निर्माण किया है, जो महिलाओं को खूबसूरत दिखाने के साथ ही उनके लिए इम्युनिटी बूस्टर का काम भी करेंगी। 9 विधानसभा के पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति ने भाजपा सरकार पर कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि जांच और इलाज समय पर नहीं होने से कोरोना के 20त्न मरीजों की मौत हो गई। पूर्व स्पीकर ने कहा कि 1065 मौतें लापरवाही के कारण हुईं। 10 उपचुनाव को लेकर मप्र में राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने यहां की मतदाता सूची में तीन हजार फर्जी नाम होने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद भी जब मतदाता सूची में सुधार नहीं किया गया तो अब कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी और राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को कानूनी नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि सांवेर विधानसभा से 2018 में कांग्रेस के टिकट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसीराम सिलावट विधायक बने थे। सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद मार्च 2020 में सिलावट ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह सीट खाली है और यहां उपचुनाव होना है। 11 राजधानी के समीप विदिशा शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे लोगों में भारी दहशत का माहौल है और लोग गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं। अब तक शहर का करीब 60 फीसद क्षेत्र कोरोना प्रभावित हो गया है। जिसके चलते लोगों में डर बढऩे लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों से आकर किराए के घरों में रहने वाले लोग अब वापस गांव लौटने लगे हैं। जिले में कोरोना पीडि़त मरीजों का आंकड़ा 500 पार हो गया है। 12 मध्यप्रदेश में तीन दिन तक कोरोना के 100 से कम मरीजों के मिलने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर आंकड़ा 150 पर पहुंच गया। हालांकि राहत की खबर यह है कि ठीक होने वाले मरीजों के मामले में राजधानी अब इंदौर से आगे निकल गया है। भोपाल में अब तक 6178 और इंदौर में 6166 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि संक्रमितों की संख्या के मामले में अब भी इंदौर पहले स्थान पर बना हुआ है। राजधानी के 150 नए केस जुडऩे के बाद अब संक्रमितों की संख्या 42768 पहुंच गई है। 13 राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में 200 से अधिक स्थानों पर थाना व यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा बेरिकेडिंग कर आवाजाही करने वाले वाहनों व संदिग्धों की सघन चेकिंग की जा रही है एवं थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा विभिन्न संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल भ्रमण कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, रैन बसेरा, धर्मशाला आदि में ठहरने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है 14 लाकडाउन के पहले तक पंद्रह-बीस रुपए प्रति किलो तक बिकने वाला आलू आजकल चालीस रुपए किलो बिक रहा है। कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लाकडाउन और अब अनलॉक में आलू की कीमत लगातार बढती गई। कुछ दिन पहले तक यह 20 से 25 रुपये किलो तक बिकता था, लेकिन अब 30 से 40 रुपये किलो तक बिक रहा है। अयोध्या नगर, चार इमली, अरेरा कॉलोनी समेत कई इलाकों में एक किलो पर 20 रुपये तक मुनाफा कमाया जा रहा है।