मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना समीक्षा के दौरान कहा है कि अगर प्रदेश में कोरोना को खत्म करना है तो हमें उसकी चेन तोड़नी होगी. इसके लिए जरूरी है कि गणेश उत्सव और मोहर्रम में सार्वजनिक आयोजन और समागम न किए जाएं. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि गणपति की बड़ी मूर्तियां और ताजिए बन रहे हैं तो उस पर तत्काल पाबंदी लगाएं. पांच अगस्त को कोरोना का इलाज कराकर पत्नी, बच्चे समेत डिस्चार्ज होकर घर लौटे मंत्री अरविंद भदौरिया फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनकी नई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वे परिवार सहित होम आइसोलेशन में हैं. राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, निवाड़ी के भाजपा विधायक अनिल जैन भी संक्रमित हो गए हैं. सोलंकी बड़वानी के रेस्टहाउस में क्वारेंटाइन हैं. भाजपा के संगठन महामंत्री आशुतोष तिवारी चिरायु अस्पताल से कोरोना का इलाज कराकर डिस्चार्ज हुए थे. उन्हें अब एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भोपाल में बोर्ड ऑफिस चैराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ का कथित होर्डिंग लगा जिसमें लिखा था गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. गुरुवार को होर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस पर भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि नकुल नाथ को क्या स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस के बीच का फर्क नहीं पता चला ? इस होर्डिंग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले के खिलाफ क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायत दर्ज कराई है. सलूजा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ का फर्जी होर्डिंग शेयर किया है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य भाजपा नेताओं से घर - घर जाकर मुलाकात करेंगे. 17 अगस्त को इंदौर आ रहे सिंधिया के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के घर जाएंगे. सिंधिया की इस कवायद को भाजपा के भीतर अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भाजपा में पहले भी अनेक लोग आए. उन्होंने कहा भाजपा व्यक्तिवाद नहीं विचारधारा आधारित दल है, यहां जो विचारधारा के साथ चलेगा वह लंबा चलेगा वरना पीछे छूट जाएगा. प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर विधान सभा की समितियों पर भी पड़ेगा. नई समितियां बनाने की कवायद शुरू हो गई है. वर्ष 2020-21 के लिए यह समितियां बनाई जाना है. समितियों में सदस्य बनाने के लिए विधान सभा सचिवालय ने सभी दलों को पत्र लिखा है. पिछली बार जो समितियां बनाई गई थी, उनमें 57 संख्या के आधार पर कांग्रेस का दबदबा था. इस बार जो समितियां बनेंगी उनमें भाजपा का वर्चस्व होगा. भोपाल में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को भोपाल कलेक्टर ऑफिस कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी भोपाल में चल रहे हुक्का लाउंज बंद कराने की मांग कर रहे थे. इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के बीच गुरुवार को हुई बैठक विफल हो गई है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट जोन उपाध्यक्ष विजय कालरा ने बताया कि अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी एसोसिएशन ने मंत्री से चर्चा की थी, लेकिन मंत्री ने कहा कि इस पर सभी से बातचीत के बाद ही कुछ कह सकूंगा. इंदौर के माफिया जितेंद्र उर्फ जीतू सोनी पर मुंबई में भी एक किशोर से अप्राकृतिक कृत्य करने का केस दर्ज है. मुंबई पुलिस ने इंदौर आकर इस मामले में कोर्ट की अनुमति से जेल में जीतू की गिरफ्तारी ली है. उज्जैन में माफिया के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत पुलिस-प्रशासन ने निगम की टीम के साथ मिलकर कुख्यात अपराधी भूरू भिष्टि के मकान को जमींदोज कर दिया. बेगम बाग स्थित भिष्टि के तीन मंजिला अवैध मकान को निगम की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद हथौड़े, सब्बल और जेसीबी की मदद से ढहाया. माफिया पर भुरू पर मादक पदार्थ की तस्करी, लूट, हत्या, धमकाने सहित 21 से ज्यादा अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. होशंगाबाद में बाबई ब्लॉक के गूजरवाड़ा में उधारी के 50 हजार रुपए मांगने पर विवाद में दो मामाओं और उनके दो बेटों ने मिलकर गुरुवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच भांजे की कुल्हाड़ी सब्बल से हत्या कर दी। टीआई आशीष पवार ने बताया कि गूजरवाड़ा निवासी 35 वर्षीय रतिराम कहार की हत्या उसके मामा शंकर कहार , बड्डा कहार और बड्डा के बेटे वीरू कहार, शेरू कहार ने कुल्हाड़ी सब्बल से कर दी. पुलिस ने दोपहर 12 बजे 4 आरोपियों को बागरा तवा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया. उज्जैन में गुरुवार दोपहर नानाखेड़ा स्थित होटल नटराज में एक युवक के साथ पहुंची तनु परिहार की नामक युवती की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारा तनु को साथ में लेकर होटल पहुंचा सुभाष पोरवाल ही निकला. करीब सुबह साढ़े 11 बजे होटल पहुंची तनु की हत्या करके आरोपी डेढ़ घंटे में होटल से बाहर निकल गया. होटल मैनेजर शक होने पर कमरे में पहुंचा तो देखा कि तनु मृत पड़ी थी. छपारा - लखनादौन के बीच बंजारी घाटी के पास गुरुवार सुबह दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत आग लग गई जिसमें कुछ लोग जिंदा जल गए. दोनों ट्रकों के चालक एवं दो अन्य ने ट्रकों से कूदकर जान बचाई. चारों को सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर पीएम के लिए भिजवाया. प्रदेश की जेलों में सजा काट रहे 244 कैदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर रिहा होंगे. इन कैदियों को अच्छे आचरण के कारण रिहा किया जाएगा. जेल प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. इस मामले में जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो कैदी अब तक 14 से लेकर 20 वर्ष तक का कारावास काट चुके हैं, उनकी शेष अवधि की सजा माफ कर दी गई है. प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को अब पदोन्नति के बाद भी सेवाकाल में समयमान वेतनमान का लाभ मिलता रहेगा. वित्त विभाग ने समयमान वेतनमान के नियमों में बदलाव कर नए नियम जारी किए हैं. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. नए नियमों में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रमोशन के बाद समयमान वेतनमान का क्या तरीका होगा. इससे 8 से 10 साल की सेवा के बाद हर महीने 2 हजार से लेकर 5 हजार और कर्मचारियों को एक से तीन हजार रुपए का फायदा होगा. भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे उज्जैन के पूर्व कलेक्टर कविंद्र कियावत की याचिका पर 2 जजों की बेंच के मत अलग अलग होने के कारण मामला चीफ जस्टिस को भेजा गया है ताकि अब सुनवाई लार्जर बेंच में हो सके. सुनवाई के बाद जस्टिस संजय यादव का मत था कि याचिका खारिज होने योग्य है जबकि जस्टिस बीके श्रीवास्तव की राय थी कि मामला सुनवाई के बाद मंजूर होना चाहिए. बैतूल में चिचोली पुलिस ने एक नाबालिग का अपहरण करने और फिर उसे एक लाख 15 हजार रुपये में बेचने वाले तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। दो आरोपित अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश चल रही है। 26 जून को चिचोली थाना क्षेत्र के एक ग्राम से एक नाबालिग का राजेश नामक आरोपित गांव से ही बहला-फुसलाकर अपहरण कर मोटरसाइकिल से भौंरा के आगे तक ले गया था। श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्यूषण पर्व 15 अगस्त से प्रारंभ होंगे और समापन 22 अगस्त को होगा। पुराना शहर के मारवाड़ी रोड स्थित मंदिर में साध्वी प्रभंजनाश्री व तुलसी नगर के आदिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर में संत आदर्श रत्न सागर के सान्निध्य में पर्व की विशेष साधना व अनुष्ठान होंगे। मंदिरों में सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। लोग घरों में रहकर ही उपवास व मंत्रजाप साधना व नियमित पूजा-अराधना करेंगे। दोनों मंदिरों की समितियों द्वारा संत व साध्वियों के प्रवचन व उनके संदेश का सोशल मीडिया के जरिए प्रसारण किया जाएगा। विशेष अवसरों पर भगवान व स्नात्र पूजन के ऑनलाइन दर्शन भी कराए जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने आखिर परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी। इसके तहत यूजी (अंडर ग्रेजुएशन) फाइनल ईयर और पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) फाइनल सेमेस्टर की अब ओपन बुक एग्जाम होगी। जो पेपर बचे हैं, वही होंगे। यूनिवर्सिटी को वेबसाइट पर लॉग इन आईडी सिस्टम के जरिये परचा भेजा जाएगा। छात्रों को घर से परीक्षा देने के बाद तय समय में कॉपी जमा करना होगी। 30 सितंबर से पहले परीक्षा करवाना होगी और अक्टूबर तक देना होगा। यूजी प्रथम वर्ष में आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर 108 फीट ऊंची जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना की तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं 10 हेक्टेयर क्षेत्र में मेडिटेशन सेंटर भी बनाया जाएगा। केंद्र सरकार की प्रसाद योजनांतर्गत एक लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके फेस 1 के तहत कुछ निर्माण कार्य पूर्ण होने वाले हैं जबकि दूसरे फेस 2 में जो काम होने हैं, उनके प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजे जाएंगे। संग्रहालय में जगद्गुरु शंकराचार्य से जुड़ी बातें, उनकी जीवन शैली, हिंदू धर्म की ध्वजा पूरे विश्व में लहराने में उनका महत्वपूर्ण योगदान जैसी जानकारी पर्यटकों को प्रतिमा स्थल पर मिलेगी। उन्होंने कहा जगतगुरु शंकराचार्यजी की दीक्षा स्थली पर काम करने का मौका हमें मिला है। हम चाहते हैं कि जगतगुरु की दीक्षा स्थली की पहचान पूरे विश्व में हो। कोरोना वॉरियर्स को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट की चर्चा बुधवार को समीक्षा के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स का 15 अगस्त को सम्मान होना चाहिए, क्योंकि राहुल गांधी ने इसे लेकर ट्वीट किया है। बाद में कोई बात न हो, इसलिए यह हो जाए। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर बहुत सारे लोगों को मेडल दिए जाते हैं। कोरोना वॉरियर्स का कार्यक्रम अलग से किया जाएगा। इसे भी जल्द करेंगे। प्रदेश के आठ जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिनमें बालाघाट, खंडवा, झाबुआ, आलीराजपुर, धार, बैतूल, हरदा और छिंदवाड़ा जिले शामिल हैं। वहीं मध्य प्रदेश के 15 जिलों श्योपुर, होशंगाबाद, अनूपपुर, आगर, छतरपुर, राजगढ़, खरगोन, सीहोर, बड़वानी, देवास, मुरैना, डिंडोरी, दतिया, शिवपुरी और बुरहानपुर में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे से पूरे मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय है और सभी संभागों के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है। सतना, पन्ना, सिंगरौली में 13, परसवाडा में 12, अमरपाटन में 10, नागौद में 9, बिरसिंहपुर, अजयगढ़, अनूपपुर, कट्टीवाड़ा में 8, बिछिया, भाभरा, मलाजखंड, रामनगर, कटनी, गुनौर, बैहर में 7, मझगवां, थांदला, रानापुर, समनापुर, इछावर में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 1014 नए केस सामने आए. प्रदेश में अब हर दिन 20 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो रही है. 1014 नए केस 20224 सैंपल में से मिले हैं. इस हिसाब से पाॅजिटिविटी रेट 5ः है.