मप्र में कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में पहली बार एक दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पार गई है। गुरूवार को प्रदेश में 1014 मरीज मिले। वहीं बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा भोपाल में 6 लोगों की मौतें हुईं, जबकि राजधानी में गुरुवार को 90 नए केस सामने आए। प्रदेश में 17 मरीजों की जान गई। अब तक 1065 संक्रमितों की जान जा चुकी है। बुधवार को 870 नए केस सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार 618 तक पहुंच गया है। बुधवार को आधे से अधिक जिलों में तो 10 से अधिक मरीज मिले। मप्र के राज्यसभा सदस्य डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी की पॉजिटिव रिपोर्ट शामिल हैं। राज्यसभा सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है। वही उनके निवास क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने इस बात की पुष्टि कर दी है। कलेक्टर ने कहा राज्यसभा सदस्य के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। मौसम विभाग नागपुर की वेबसाइट पर मध्य प्रदेश के आठ जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिनमें बालाघाट, खंडवा, झाबुआ, आलीराजपुर, धार, बैतूल, हरदा और छिंदवाड़ा जिले शामिल हैं। वहीं मध्य प्रदेश के 15 जिलों श्योपुर, होशंगाबाद, अनूपपुर, आगर, छतरपुर, राजगढ़, खरगोन, सीहोर, बड़वानी, देवास, मुरैना, डिंडोरी, दतिया, शिवपुरी और बुरहानपुर में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 17 अगस्त को इंदौर-उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए सिंधिया का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपने प्रवास के दौरान इंदौर और उज्जैन में वे कई भाजपा नेताओं से उनके घर जाकर मुलाकात करेंगे। इनमें सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल है। तय कार्यक्रम के अनुसार, सिंधिया 17 अगस्त को सुबह 11.40 पर दिल्ली से उड़ान भरकर दोपहर 1.05 पर इंदौर पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे महू से भाजपा विधायक और मप्र सरकार की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर के घर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। देश की 31 विधानसभाओं में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 50 विधायकों का चयन हुआ है, जिसमें मध्यप्रदेश के भी चार विधायकों ने जगह बनाई है। देशभर से जिन 50 विधायकों में मध्यप्रदेश के चार विधायकों का चयन हुआ है उनमें भाजपा के तीन और कांग्रेस की एक विधायक शामिल हैं। इनमें लांजी विधानसभा की हिना लखीराम कांवरे को दक्ष बताया है। वहीं भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कृष्णा गौर को शानदार बताया है। इनके अलावा मनासा से विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को जिम्मेदार विधायक और इंदौर-2 विधानसभा से भाजपा के विधायक रमेश मेंदोला का विकासशील बताया है। भोपाल के महाराणा प्रताप नगर चौराहे पर छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ और उनके समर्थकों द्वारा लगाए गए एक होर्डिंग में देशवासियों को 'गणतंत्र दिवसÓ की शुभकामना दी है। होर्डिंग लगते ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो गई और भाजपा को चुटकी लेने का मौका मिल गया। उधर इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि यह भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स है। किस तरह फेक होर्डिंग के माध्यम से जानबूझकर झूठ परोसने में लगी हुई है। पहले जयवर्धन सिंह के इसी तरह नकली पोस्टर लगवाए गए थे। भाजपा सांवेर उपचुनाव में अब 15 अगस्त के बाद दूसरे दौर का प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है। हालांकि ये अभियान अब पहले दौर के अभियान से बिलकुल हटकर होगा। इसमें भीड़ नहीं होगी और गिने-चुने कार्यकर्ता ही साथ रहेंगे। मंत्री सिलावट लोगों के बीच जाएंगे, लेकिन वे केवल मेल-मुलाकात करेंगे। फिलहाल तो वे कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हैं और 15 अगस्त से पहले उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है। जिस तरह से भाजपा ने सांवेर विधानसभा में चुनाव प्रचार के तहत गांव-गांव में चौपाल अभियान चलाया था, उसमें भीड़ बढ़ती गई और मंत्री तुलसी सिलावट के साथ भाजपा के बड़े नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सांवेर के गांवों में पहुंचने लगे। इसे चौपाल पर चर्चा नाम दिया गया था, लेकिन सभा की तरह आयोजन होने लगे थे और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बिना भीड़ लगाने लगे थे। 28 जुलाई को सीएम से मिलने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था और उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। चूंकि मुख्यमंत्री ने 14 अगस्त तक सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा रखी थी तो अब भाजपा 15 अगस्त के बाद उनके जनसंपर्क का कार्यक्रम फिर से तैयार कर रही है। 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इंदौर के नजदीक की हाटपीपल्या सीट पर पूरे प्रदेशभर की निगाहें लगी हुई हैं। उपचुनाव से पहले अलग-अलग गुटों में बंटी कांग्रेस एकजुट नजर आ रही है। यहां की कमान पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा और उनके समर्थकों ने संभाल रखी है। चुनाव से पहले 135 के करीब बूथों पर बैठने वाले पांच-पांच कार्यकर्ताओं की सूची बन चुकी है और बूथ पर किस तरह कार्य किया जाए, उसका प्रशिक्षण भी हो चुका है। इतना ही नहीं, कांग्रेस के सभी मोर्चा-संगठनों की अलग-अलग कमेटी भी बन चुकी है। यहां तीन स्तर पर हुए सर्वे के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्रसिंह बघेल के पुत्र राजवीरसिंह बघेल के कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। प्रदेश में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी और 15 महीने में ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद इस सरकार का पतन हो गया। चालू साल में कोरोना संक्रमण के कारण सुपर-100 में प्रवेश के लिए स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षा नहीं कराएगा, बल्कि मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। सुपर-100 के 306 सीटों के लिए दसवीं के राज्यस्तरीय मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को पहले प्रवेश मिलेगा। बारहवीं बोर्ड से लेकर जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रदेश को सितारे देने वाले सुपर-100 में इस सत्र में प्रवेश नहीं हो पाए हैं। इसका कारण यह है कि इस बार दसवीं बोर्ड का परिणाम देर से घोषित हुआ है। हालांकि, विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी होने में देर होने से प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले होनहार विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। कई साल से लगातार सुपर-100 में पढऩे वाले विद्यार्थियों का डंका न सिर्फ बारहवीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट में बजता है, बल्कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रदेश में भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय और इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम विद्यालय में सुपर-100 की कक्षाएं चलती हैं। हर साल इसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी चुने जाते हैं। ज्यादातर विद्यार्थी ऐसे इलाकों के होते हैं, जिन्हें दसवीं तक स्कूलों में बुनियादी शिक्षा तक नहीं मिल पाती। हनीट्रैप की आरोपी श्वेता विजय जैन को भारतीय स्टेट बैंक ने वसूली नोटिस जारी किया है। यह नोटिस श्वेता जैन की भोपाल के इण्डस्ट्रियल एरिया में स्थित तीन फैक्ट्रियों के लिए बैंक से लिए गए कर्ज की किश्त चुकता नहीं होने पर भेजा गया है। भारतीय स्टेट बैंक की तनावग्रस्त आस्तियां वसूली शाखा इंदौर की ओर से श्वेता विजय जैन मिनाल भोपाल एवं उनके पार्टनर विजय पटेल को निवासी जिंसी जहांगीराबाद भोपाल को 88 लाख एवं ब्याज का नोटिस भेजा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि नोटिस मिलने के 60 दिन के भीतर भुगतान किया जाए। बैंक की ओर से जारी इस्तहार में आम लोगों को सूचित किया है कि भोपाल में जासमीन न्यू मिनाल रेसीडेंसी स्थित मकान नंबर 304, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लॉट क्रमांग 68, प्लेट नंबर 105 सिल्वर ट्रूलिप अपार्टमेंट सवोय मार्केट भोपाल के संबंध में किसी तरह का व्यवहार नहीं करें। मैसर्स एट एल्थी प्रोडक्ट इंडस्ट्री के कर्जदारों द्वारा बैंक का पैसा जमा नहीं करने की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लॉट क्रमांग 68 को कब्जे में लिया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र सरकार ने अभी तक देश में शैक्षणिक संस्थाओं को संचालित करने की अनुमति नहीं दी है। यही वजह है कि अभी प्रदेश में सभी स्कूल कॉलेज बंद है। हालांकि अनलॉक की प्रक्रिया के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण के बीच शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने की तैयारी कर ली है। यदि केंद्र सरकार ने स्कूल कॉलेज खोलने की अनुमति जारी की तो मप्र में एक सितंबर से स्कूल खोले जा सकते हैं। अभी ऑनलाइन कक्षा लगाकर पढ़ाई कराई जा रही है। छह चरणों के प्रारूप के तहत इस साल स्कूल खुलने पर न तो प्रार्थना सभा होगी और न ही वार्षिकोत्सव का आयोजन होगा। स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश के स्कूलों को खोलने को लेकर गाइडलाइन तैयार कर शासन से अनुमति लेने के लिए प्रारूप तैयार कर भेज दिया था। जिसे अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। प्रारूप में बताया गया है कि स्कूल खुलने पर पढ़ाई का सिलसिला किस तरह शुरू होगा और विद्यार्थियों, अभिभावक व शिक्षकों के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा। विभाग ने सम व विषम संख्या में विद्यार्थियों को बांटकर एक दिन छोड़कर बुलाया जाएगा। आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र लोकेश जाटव ने बताया कि स्कूल खोलने को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया गया है। अभी तक उसे राज्य शासन की ओर से स्वीकृति नहीं मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, रोजगार, पेयजल, पर्यटन, अधोसंरचना विकास के साथ सुशासन की दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य किये जाएंगे, जो आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के साक्षी बनेंगे। उन्होंने कहा कि वेबीनार में आए सुझाबों को मध्यप्रदेश के हित में शामिल किया जा रहा है। रोडमेप का प्रारूप तैयार करने के लिये मंत्रियों के समूह गठित किये गये है। जो 25 अगस्त तक रोडमैप का प्रारूप देें। मंत्री समूह द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नीति आयोग से विचार-विमर्श कर अंतिम मोहर लगाई जाएगी। चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश के विकास एवं सुधार कार्यक्रम के लिये प्रस्तुत रिपोर्ट पर पुन: नीति आयोग के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके पश्चात आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमेप को अंतिम रूप दिया जाएगा। रोडमेप में निर्धारित कार्ययोजना को आगामी तीन वर्ष के लक्ष्य के साथ लागू किया जाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का जो संकल्प लिया गया है, उसे समय-सीमा में पूर्ण कर साकार करना हमारी पहली प्राथमिता होगी। केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर योजना का फायदा पशु पालक भी ले सकते हैं। डेयरी या पशु आहार संयंत्र स्थापित करने के लिए आत्मनिर्भर योजना के तहत बैंकों से आसोनी से कर्ज मिलेगा। इसके न्यूनतम 10 से 25 प्रतिशत मार्जिन मनी हितग्राही को देनी होगी। शेष 90 से 75 प्रतिशत बैंक ऋण होगा। हितग्राही को 3 प्रतिशत ब्याज सबवेंशन मिलेगा। परियोजना प्रस्ताव में दूध, मांस और पशु आहार के लिये गुणवत्ता प्रबंधन इकाई की स्थापना, पैंकेजिंग इकाई और उत्पाद के प्रचार का उल्लेख जरूरी होगा।किसान उत्पादक संगठन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, निजी कम्पनियाँ और व्यक्तिगत उद्यमी आदि योजना का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति सिडबी के पोर्टल उद्यमी मित्र पर आवेदन दे सकते हैं। केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा एनीमल हसबेण्डरी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट फण्ड के तहत राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य डेयरी प्रसंस्करण और मांस प्रसंस्करण की सुविधा उपलब्ध कराना है। इससे घरेलू बाजार में गुणवत्तापूर्ण दूध और मांस की उपलब्धता के साथ उत्पादकों को अच्छा बाजार मिलने से आय में वृद्धि होगी। अब रेल यात्रियों की टिकट की जांच क्यूआर कोड से होगी। इसके ?लिए टीसी को टिकट भी हाथ में लेने की जरुरत नहीं होगी, ताकि कोरोना वायरस से बचाव हो सके। इसके लिए भोपाल रेल मंडल ने एक ऐप डिजाइन किया है। यह टीटीई स्टाफ के मोबाइल में डाउनलोड है। जब भी ये स्टेशन परिसर में और ट्रेन के अंदर यात्रियों के टिकट जांचते हैं तो ऐप मदद करता है। ऐप टिकट का क्यूआर कोड स्कैन कर लेता है। ऐसा करने से रेलकर्मियों के मोबाइल में यात्रियों के टिकट की पूरी जानकारी आ जाती है। जिसे टीटीई स्टाफ सत्यापित कर लेते हैं। इस तरह यात्रियों का टिकट बिना हाथ में लिए ही टीटीई स्टाफ ऐप के जरिए टिकट की जांच कर रहे हैं। भोपाल रेल मंडल ने सभी टिकट जांचकर्ता रेलकर्मियों के मोबाइल में ऐप को डाउनलोड करवा दिया है। डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि इस ऐप के जरिए सभी टिकट जांचकर्ता रेलकर्मी अपनी ड्यूटी से जुड़ी जानकारी भी दर्ज कर सकते हैं। उज्जैन जिले के नागदा में गुरुवार सुबह पिता-पुत्र की लाश एक साथ फंदे पर लटकी मिली। मकान से बदबू आने पर दूधवाले ने पड़ोसियों को बताया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। संभावना जताई जा रही है कि इन्होंने तीन दिन पहले फांसी लगाई थी। क्योंकि ये तीन दिन से दूध नहीं ले रहे थे। मृतक सरकारी टीचर थे, उन्होंने बेटे के साथ फांसी क्यों लगाई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी अनुसार उज्जैन जिले के नागदा के बिरलाग्राम में रहने वाले सरकारी शिक्षक कन्हैया लाल पिता पांचू लाल (45) और उनका 14 साल का बेटा आयुष मृत मिले। पिता-पुत्र सुबह अपने विनोबा भावे पथ बिरलाग्राम वाले घर पर पंखे से लटके मिले। बताया जा रहा है कि आयुष और कन्हैयालाल पिछले तीन-चार दिन से किसी से नहीं मिले थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल के शौर्य स्मारक में भारत माता की 25 फीट ऊँची प्रतिमा का सुबह साढ़े नौ बजे अनावरण करेंगे। कमल पर खड़ी भारत माता की कांस्य प्रतिमा की पेडस्टल सहित लंबाई लगभग 37 फीट है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति और सम्मान में स्थापित शौर्य स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अक्टूबर, 2016 को किया था। लगभग 13 एकड़ क्षेत्र में निर्मित शौर्य स्मारक की शौर्य वीथी में भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना से संबंधित संक्षिप्त ऐतिहासिक जानकारी, चित्र, अस्त्र-शस्त्रों के छायाचित्र, टेबिल टॉप मॉडल, स्केल मॉडल, शौर्य पदकों के विवरण एवं प्रकाशन देशभक्त पर्यटकों के लिये रखे गये हैं। वीथी में लघु फिल्में प्रदर्शित करने के साथ ही भारतीय सेना की शौर्य गाथाओं से भी जनसामान्य को परिचित कराया जा रहा है। अब-तक लगभग 26 लाख 50 हजार से अधिक लोग शौर्य स्मारक का अवलोकन कर चुके हैं। -----------