Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Aug-2020

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी जी के दुखद देहांत की ख़बर सुनकर स्तब्ध हूं। आज हमने एक मुखर आवाज को खो दिया। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। टीवी बहसों में शब्दों की एक लक्ष्मण रेखा तो होना चाहिये। उत्तेजित और भड़काने से बेहतर है की एक सार्थक विमर्श स्थापित किया जाये। एक ख़ास राजनैतिक विचारधारा को पोषित करने वाले प्रायोजित जहर ने राजीव त्यागी जी की मुखर आवाज को शांत किया है। प्रतिदिन यह जहर हिन्दू-मुस्लिम की विसात पर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या करते-करते आज हम तक पहुंच गया है। ट्रक आपरेटर्स ने बुधवार रात 12 बजे अपनी हड़ताल खत्म कर दी। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में ट्रक आपरेटर्स की मांगों पर शासन द्वारा आश्वासन के बाद संघ द्वारा बुधवार रात 12 बजे हड़ताल समाप्त की घोषणा की गई है। आपरेटर्स संघ के पदाधिकारी अपनी मांगों के संबंध में आज को परिवहन मंत्री से सागर में चर्चा करेंगे। ट्रक आपरेटर्स विगत 10 अगस्त से अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। हडताल समाप्ति के बाद कल से ट्रक आपरेटर्स अपनी सेवायें पूर्ववत जारी रखेंगे। हमीदिया अस्पताल के मैनेजमेंट और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाने वाले नरेंद्र गहलोत की दूसरी बेटी की भी मृत्यु हो गई है। दोनों बेटियों को 6 अगस्त को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। 16 वर्षीय छोटी बेटी की मृत्यु उसी दिन हो गई थी, जिसके बाद पिता नरेंद्र गहलोत ने हमीदिया अस्पताल प्रबंधन पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया था। आज इसी हमीदिया अस्पताल में नरेंद्र की बड़ी बेटी की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसार रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान बुधवार रात तक प्रदेश में कोरोना के 870 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 41604 हो गई है। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बुधवार रात तक 169 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि, मरने वालों की संख्या सिर्फ इसी शहर में अब तक 337 हो चुकी है। वहीं, राजधानी भोपाल में बीते 24 घंटों के दौरान बुधवार रात तक 91 नए पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं, शहर में अब तक 232 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हालांकि, प्रदेशभर में अब तक कोरोना से संक्रमित होकर जान गवाने वालों की संख्या 1048 हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण भक्ति में सराबोर दिखे। मुख्यमंत्री आवास में इस अवसर पर पूजा-अर्चना की गई। मुख्यमंत्री निवास स्थित मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के पूर्व हुए कार्यक्रम में सीएम ने भी पत्नी के साथ भजन गाया। बता दें कि देश और प्रदेश में उत्साह के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। करीब 5 महीने बाद भोपाल में आज से जिम खुलेंगे। इसके लेकर जिला प्रशासन ने विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दिया है। उसे पालन करते हुए संचालकों को जिम खोलने की अनुमति दी गई है। वह प्रशासन के स्तर पर लगातार उनकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से जो एसओपी जारी की गई है, उसके अनुसार जिम के फ्लोर एरिया के हिसाब से लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार हर व्यक्ति को 4 स्क्वायर मीटर जगह जिम में मिले। जिम संचालकों को प्रशासन को यह जानकारी देनी होगी, उनके जिम में कितना स्पेस है। साथ ही यह भी बताना होगा कि एक वक्त में कितने लोग जिम के अंदर आ सकते हैं। निर्धारित नियम से अगर ज्यादा लोग जिम के अंदर मिलेंगे, तो उसे 15 दिनों के लिए बंद करवा दिया जाएगा। नेशनल हाईवे 7 में बंजारी के पास गुरुवार तड़के करीब 6 बजे विपरीत दिशा में जा रहे दो ट्रकों की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। हादसे के बाद भड़की आग में दोनों ट्रक वाहनों के ड्राइवर जिंदा जल गए। जबकि घायल क्लीनर ने वाहनों से कूदकर अपनी जान बचाई। छपारा- गणेशगंज के बीच फोरलेन सड़क का डिवाइडर क्रॉस कर मौसंबी से भरा ट्रक विपरीत दिशा में चावल लेकर जा रहे ट्रक में जा घुसा। मौसंबी का ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर क्रॉस करने के बाद चावल से लोडेड ट्रक को टक्कर मारने के बाद कई फीट तक घसीटा ले गया। चावल से भरा ट्रक हाईवे में पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के केबिन में हादसा होते ही आग भड़क गई। इंटरनेट पर एडल्ट फिल्म और अश्लील वेबसाइट सर्च करने वाले कई नाबालिग ब्लैकमेलरों के जाल में फंस गए। उनकी सारी जानकारी जुटा ली उनकी और मां व बहनों की अश्लील फिल्म बनाकर ब्लैकमेल करने लगे। रुपए देने के बाद भी ब्लैकमेलर ने वीडिया सार्वजनिक करने की धमकी दी तो संभ्रांत परिवार के बच्चे क्राइम ब्रांच पहुंचे। मामले की जांच कर रहे साइबर विशेषज्ञ के मुताबिक, घटनाएं लॉकडाउन के दिनों की है। खुड़ैल निवासी 15 वर्षीय बच्चा स्वजन के साथ क्राइम ब्रांच पहुंचा और बयान दर्ज करवाए। बच्चे के मुताबिक, वह गेम खेलने के लिए स्वजन से मोबाइल ले लेता था। मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) की अंडर-23 टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला क्रिकेटर को डोपिंग का दोषी पाया गया है। ग्वालियर से ताल्लुक रखने वाली उक्त खिलाड़ी तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करती हैं। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) और एमपीसीए द्वारा इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उक्त खिलाड़ी मप्र की अंडर-23 टीम की सदस्य है। मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश में अच्छी बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है। उधर, बंगाल की खाड़ी में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस सिस्टम के गुरुवार को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की पूरी संभावना है। साथ ही यह खाड़ी में ऊर्जा एकत्र करने के बाद आगे बढ़ेगा। इससे प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन तक बरसात का दौर जारी रहेगा। इस दौरान अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बुधवार को सुबह 8ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक सतना में 133, रीवा में 42, उमरिया में 38, सागर में 22, खजुराहो में 18.8, नौगांव में 13, जबलपुर में 12, दमोह में 10, मलाजखंड में 9, ग्वालियर, होशंगाबाद में 6, इंदौर, मंडला में 5, रतलाम में 4, उज्जैन, शाजापुर, पचमढ़ी और बैतूल में एक-एक मिमी. बारिश हुई। महाकोशल-विंध्य में सावन तो करीब-करीब सूखा ही बीत गया, लेकिन भादों में लगी सावन सी झड़ी अपना असर दिखाने में लगी है। अंचल के अधिकांश जिलों में कहीं रिमझिम तो कहीं जोरदार बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। सतना, रीवा, पन्ना, डिंडौरी, कटनी में तो बारिश अब आफत बन गई है। बुधवार को बारिश से सतना के नागौद का थाना परिसर लबालब हो गया। यहां रखे वाहन पानी में डूब गए। शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, दमोह, सीधी व सिंगरौली जिलों में दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, रोजगार, पेयजल, पर्यटन, अधोसंरचना विकास के साथ सुशासन की दिशा में व्यापक स्तर काम होने जा रहा है। ये सभी आत्मनिर्भर मप्र के रोडमैप में अहम रोल निभाएंगे। इसके लिए मंत्रियों के चार समूहों का गठन किया गया है, 25 अगस्त को अपनी रिपोर्ट देंगे। इसी के आधार पर आगे कार्य होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बताया कि चार दिनी वेबिनार में विषय विशेषज्ञों के बेहतर सुझाव आए हैं। इन्हें रोडमैप में शामिल किया जा रहा है। मंत्रियों के चार समूहों में भौतिक अधोसंरचना समूह में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के साथ समूह समन्वयक अधिकारी आईसीपी केशरी होंगे। मप्र में उपचुनाव में बैलेट पेपर से मतदान कराया जाए या नहीं, इस बारे में चुनाव आयोग जल्दी ही फैसला लेगा। आयोग ने राजनीतिक दलों से उपचुनाव के संबंध में सुझाव मांगे थे। इसकी तारीख पहले 31 जुलाई थी। बाद में इसे बढ़ाकर 11 अगस्त कर दिया गया था। प्रदेश कांग्रेस की ओर से दोबारा मांग की गई है कि कोरोना महामारी के चलते बैलेट पेपर से मतदान कराया जाए। इसके पीछे तर्क यह था कि चूंकि ईवीएम मशीन के एक ही बटन को दबाकर कई लोग वोट करेंगे, जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा है। आबकारी, रेत और परिवहन नीति के मामलों में देरी से सरकार को चार महीनों में 1900 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। वहीं, लंबे लॉकडाउन ने और अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी। नतीजा 2040 करोड़ रुपए का राजस्व कम मिला। पिछले साल 1 अप्रैल से 30 जून 2019 के बीच 8711.78 करोड़ रुपए की राजस्व आय हुई थी, इस साल इन तीन महीनों में यह घटकर 4771.53 करोड़ रुपए रह गई। यानी सीधे-सीधे 3940.25 करोड़ रुपए की कमी आई। इससे 7 लाख कर्मचारियों का इंक्रीमेंट नहीं मिल पाया। नई सड़कों के निर्माण के लिए राशि की कमी है, सिर्फ मरम्मत के लिए ही 350 करोड़ रुपए की राशि मिल पाई। क्रिकेट सट्टे का धंधा मंदा पड़ने के बाद दाऊद इब्राहिम की गैंग से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय बुकी अनिल जयसिंघानी शराब तस्करी के धंधे में उतर गया है। हरियाणा से धार, झाबुआ, आलीराजपुर के रास्ते अवैध शराब गुजरात व महाराष्ट्र पहुंचाने के मामले में इसकी भूमिका सामने आई है। धामनोद पुलिस ने जनवरी में लगभग 50 लाख रुपए की शराब से भरा ट्रक जब्त किया था। आरोपियों में एक नाम जय सिंघानी का भी है। वह फरार है और गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, असम के साथ अब मप्र पुलिस भी इसकी तलाश कर रही है। भोपाल रेल मंडल ने एक ऐप डिजाइन किया है। यह टीटीई स्टाफ के मोबाइल में डाउनलोड है। जब भी ये स्टेशन परिसर में और ट्रेन के अंदर यात्रियों के टिकट जांचते हैं तो ऐप मदद करता है। ऐप टिकट का क्यूआर कोड स्कैन कर लेता है। ऐसा करने से रेलकर्मियों के मोबाइल में यात्रियों के टिकट की पूरी जानकारी आ जाती है। जिसे टीटीई स्टाफ सत्यापित कर लेते हैं। इस तरह यात्रियों का टिकट बिना हाथ में लिए ही टीटीई स्टाफ ऐप के जरिए टिकट की जांच कर रहे हैं। भोपाल रेल मंडल ने सभी टिकट जांचकर्ता रेलकर्मियों के मोबाइल में ऐप को डाउनलोड करवा दिया है।