Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Aug-2020

उपचुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस में एक बार फिर पोस्टर वार छिड़ गया है। कांग्रेस ने कमलनाथ का एक पोस्टर जारी कर उन्हें अर्जुन की भूमिका में दिखाया है। इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चाटुकारिता पर उतर आए हैं। कांग्रेसियों के चाटुकारिता की हद हो गई है। यह बात उन्होंने भाजपा के दिवंगत नेता स्व. राजेश जोशी स्मरण समारोह के आयोजन अवसर पर मीडिया से चर्चा में कही। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण के चलते बढ़ते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज के आंकडों को देखते हुए सैंपलिंग की संख्या घटा दी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान महज 967 सैंपल लिए गए है। इसमें से 86 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि पिछले कुछ दिनों से शहर में 2000 से 3000 सैंपलिंग की जा रही थी। बुधवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में जीएमसी से एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव है। होशंगाबाद में एक कंटेनर में भरकर 63 मवेशियों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। लोगों की सूचना पर पुलिस ने कंटेनर को पकड़ा और उसे खाली कराया तो उसमें 22 गाय-बछड़ों की मौत हो चुकी थी। चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया है। कंटेनर में दो अलग-अलग नंबर प्लेट लगाई गई थीं, जिससे ट्रेस न किया जा सके। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल ने सभी राज्यों की सरकारों के लिए सख्त आदेश देते हुए बायो मेडिकल अपशिष्ट नियम 2016 का पालन कराने के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों को आदेश दिया है। इस आदेश को अमल में लाने के लिए दो माह का समय दिया है। ऐसे में समय सीमा के भीतर नियम का पालन नहीं करने पर राज्य सरकार को प्रति माह एक करोड़ रुपए का भारी भरकम जुर्माना देना होगा।एनजीटी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि कोरोना काल में कोरोना मरीजों के मेडिकल वेस्ट, पीपीई किट के डिस्पोजल में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। साथ ही 25 प्रतिशत अस्पताल इसको लेकर ज्यादा लापरवाही बरत रहे हैं, जो काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। जबकि राज्य के मुख्य सचिव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शिवराज सरकार के 20-50 फॉर्मूले के आधार पर कर्मचारियों को रिटायर करने का विरोध शुरू हो गया है। कर्मचारी संगठन उठ खड़े हुए हैं। उन्होंने मांग की है कि कर्मचारियों को रिटायर करने से पहले सरकार को स्वास्थ्य के आधार पर सांसद, मंत्रियों और विधायकों को रिटायर करना चाहिए। मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने सरकार के उस निर्णय का विरोध किया है, जिसके तहत स्वास्थ्य और काम के आधार पर कर्मचारियों को रिटायर करने का आदेश जारी किया गया है। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस पार्षद पद के लिए प्रत्याशी का चयन तीन तरह के सर्वे के बाद करेगी। इसके लिए कांग्रेस ने एक निजी एजेंसी को अधिकृत किया है, जो वार्डों में जाकर सर्वे का कार्य करेगी। यह कार्य 15 अगस्त के बाद शुरू होगा।उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने तीन सर्वे कराए थे। उसके बाद ही जो जीतने योग्य प्रत्याशी था, उसे टिकट दिया गया था। इसके कारण प्रदेश में 15 साल के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। अभी कई निकायों में चुनाव के लिए वार्डों का परिसीमन हो चुका है और पार्षद पद का चुनाव लडऩे वाले दावेदार सक्रिय हो गए हैं। पर्यटन विकास निगम के एमडी एस विश्वनाथन ने जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के सभी होटल तथा रेस्टोरेंट का संचालन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार होटल और रेस्टोरेंट संचालित करने की बात कही कोरोना के कारण लगभग 5 माह से निगम के सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद थे अनलॉक 1 के बाद 35 होटल और रेस्टोरेंट को खोला गया था। अनलॉक 2 के बाद अब सभी रेस्टोरेंट और होटल खोल दिए गए हैं। रेलवे द्वारा संभवत 1 सितंबर से 43 जोड़ी ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है। इसमें से 11 जोड़ी ट्रेन ऐसी होंगी जिनका भोपाल स्टेशन पर हाल्ट होगा। रेलवे द्वारा वर्तमान में राजधानी सहित 230 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जो नई ट्रेन शुरू होंगी, उनमें पंजाब मेल, झेलम एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, दक्षिण अमृतसर, जीटी एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, जयपुर, प्रतापगढ़, सोमनाथ, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस इत्यादि ट्रेनों को नियमित रूप से चलाने की तैयारियां शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार 1 सितंबर से यह ट्रेन शुरू हो सकती हैं। राजधानी के गैस पीडि़त संगठनों ने शहर के स्वास्थ्य केंद्रों का भवन तोडकर उन्हें नया बनाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। नए भवन बनाए जाने का विराध करते हुए संगठनों ने कहा है कि गैस पीडि़तों के इलाज के लिए शहर में नौ स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां उनकी प्राथमिक जांच और इलाज किया जाता है। इनमें से चार केंद्र बाग उमराव दूल्हा, रुकमा बाई, इब्राहिमगंज और अशोकागार्डन के भवनों को तोड़कर नया बनाने की तैयारी है। गैस पीडि़त संगठनों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि गैस पीडि़त विधवा महिलाएं दर-दर की ठोंकरे खा रही हैं, उन्हें आठ माह से पेंशन नहीं मिल रही है। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी मलय श्रीवास्तव को सितंबर में पदोन्नत कर अपर मुख्य सचिव बनाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 30 सितंबर को अपर मुख्य सचिव स्तर का एक पद 1985 बैच के अधिकारी एम. गोपाल रेड्डी के सेवानिवृत्त होने पर उपलब्ध होगा। इस पर 1990 बैच के अधिकारी मलय श्रीवास्तव को पदोन्नत किया जाएगा। इस बैच के तीन अधिकारी (डॉ. राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा और अश्विनी कुमार राय) अपर मुख्य सचिव बन चुके हैं। कोरोना की मार सिर्फ सिस्टम पर ही नहीं पड़ी है। स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भी इसके कारण सिकुड़ गया है। पूरे प्रदेश में सिर्फ भोपाल में सरकारी समारोह होगा और उसमें भी हर साल जैसी परेड नहीं होगी। सिर्फ 8 टुकडिय़ों को समारोह में शामिल होने की इजाज़त है। वो भी परेड न कर मैदान में एक जगह खड़ी रहेंगी। समारोह के दौरान मैदान में सिर्फ 500 लोग मौजूद होंगे राजधानी भोपाल के फूलबाग गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान राधाकृष्ण का श्रृंगार करीब 100 करोड़ रुपए के अधिक की ज्वैलरी से किया गया है। सिंधिया राजवंश के ये प्राचीन ज्वैलरी मध्यभारत की सरकार के समय गोपाल मंदिर को सौंप दिए गए थे। इन बेशकीमती ज्वैलरी में हीरे और पन्ना जड़ित हैं। ज्वैलरी को बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कोषालय से मंदिर लाया गया। 200 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। सीसीटीवी से एक-एक गहने पर नजर रखी जा रही है। बुधवार काे देशभर में जन्माष्टमी पर्व की धूम हैं। इंदौर में भी कोरोनाकाल के बीच लोग कान्हा की भक्ति में लगे हुए हैं। जन्माष्टमी के मौके पर दोपहर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यादव समाज के प्रतिनिधि लड्डू गोपाल को शहर भ्रमण करवाने निलके। समाज के 5 लोगों ने पीपीई किट पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यात्रा निकाली। नगर भ्रमण के दौरान इन्होंने कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का संदेश भी दिया। जून में शानदार आमद के बाद मानसून की चाल इस कदर बिगड़ गई है कि कहीं सूखे के हालात हैं तो कहीं जल प्रलय हो रहा है। बुधवार को सतना और सागर में जोरदार बारिश हुई जिससे दोनों जिले पानी-पानी हो गए हैं। सतना के नागौद थाने में कमर से ऊपर पानी भर गया। इससे थाना परिसर में जब्त कर लाए गए वाहन और बाइक डूब गए। वहीं सागर जिले के बीना में कई जगह घुटनों तक पानी भर गया है। इधर, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में रीवा, सतना समेत 20 जिलों में अति भारी और भारी बारिश की चेतावनी दी है।