Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Aug-2020

Pradesh Express 12 08 2020: पूरे प्रदेश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही आत्मनिर्भर मप्र का रोडमैप 1 सितंबर से लागू हो जाएगा। इसे पूरा करने के लिए तीन वर्ष का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीते चार दिन से चल रही वेबिनार शृंखला में विषय विशेषज्ञों ने कई सुझाव दिए हैं। इन सुझावों पर विचार करने के लिए सरकार मंत्री समूह गठित करेगी, जो 25 अगस्त तक अपना ड्राफ्ट सरकार को देगी। मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे। मंगलवार शाम 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। रात 10 बजकर 45 मिनट में इंदौर स्थित छोटी खजरानी मस्जिद में नमाजे जनाजा के बाद उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया। यहां कोरोनाकाल की एक ऐसी त्रासदी देखने को मिली, जिन राहत इंदौरी को सुनने भीड़ उमड़ती थी, उनकी अंतिम यात्रा में 30 लोग ही मौजूद रह पाए। उनमें भी आधे पीपीई किट पहनकर कब्रिस्तान के भीतर पहुंचे। राहत को रात में सुपुर्दे खाक करने की जैसे ही एमआईजी पुलिस को जानकारी मिली। रात 8 बजे से मस्जिद और आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई। कुछ देर बाद एमपीईबी की गाड़ी ने कब्रिस्तान के आसपास लाइटिंग की। सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। थाना प्रभारी भी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस जवानों के साथ ही भीतर जाने वाले सभी लोगों को पीपीई किट पहनाया गया। राहत साहब के चाहने वाले 100 से ज्यादा लोग मस्जिद के आसपास मौजूद रहे। पूरे प्रदेश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते लोग जन्मोत्सव अपने-अपने घरों में मना रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब मंदिरों में पूजा-आरती के समय श्रद्धालु सोशल मीडिया पर ऑनलाइन रहकर भगवान के दर्शन करेंगे। सीमित संख्या में पुजारी व पंडित ही भगवान का अभिषेक, पूजा करेंगे। रात 12 बजे जन्मोत्सव आरती होगी और इसके साथ जयकारों व बधाई गीत गूंजने लगेंगे। जमोत्सव के समय माखन-मिश्री और पंजीरी का प्रसाद बांटा जाएगा। कांग्रेस 27 विधानसभाओं के उप चुनावों में भाजपा को शिकस्त देने के लिए पहली बार नए सिरे से रणनीति तैयार कर रही है। इसमें खास यह है कि भाजपा के पैटर्न पर कांग्रेस भी 20 मतदाताओं पर 1 इंचार्ज बना रही है। यानी प्रत्येक विधानसभा में 15000 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होगी। इस तरह उप चुनाव वाले क्षेत्रों में 4 लाख इंचार्ज बनाए जा रहे हैं। इन्हें वोटर लिस्ट के पन्ने का इंचार्ज कहा जाएगा। इनकी जवाबदारी होगी कि वह मतदाता सूची पर ध्यान रखे, उसके पन्ने में कहीं कोई गड़बड़ी दिखती है तो उसकी शिकायत चुनाव आयोग से करे और उसे ठीक करवाए। इसके अलावा मतदाताओं से संपर्क भी स्थापित करे। ध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने एसोसिएशन की हड़ताल के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है. परिवहन मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा ट्रक मालिकों को एक मुश्त लाइफ टाइम टैक्स जमा कराने के विरुद्ध ट्रक एसोसिएशन की मांग पर सरकार ने गंभीरता से विचार किया था. इस बीच चार सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. इसके चलते मंडीदीप में ग्रेफाइड बनाने का कच्चा मेटेरियल, गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज में लोहा, सरिया, सीमेंट व भेल को सप्लाई की जाने वाली लोहे की मोटी चादरें नहीं पहुंच सकीं. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने परिवहन विभाग के मुलताई नाके पर पहुंचकर ट्रकों के हार्न बजाते हुए प्रदर्शन किया. ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से हड़ताली ट्रक संचालकों व ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों से चर्चा में मांगें नहीं मानी गईं, तो बुधवार को हड़ताल को आगे बढ़ाने व चक्काजाम आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी. भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विधानसभा में आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कहा है कि भोपाल में क्वारेंटाइन सेंटर्स से लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, मैनिट में बनाए क्वारेंटाइन सेंटर में व्यवस्था दुरुस्त की जाएं. उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में संक्रमितों की दैनिक जरूरतों का ध्यान रखा जाए. विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि नवीबाग के क्वारेंटाइन सेंटर में सफाई को लेकर भी समस्या है. बैठक में प्रोटेम स्पीकर और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल में जिन होटलों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया है उनके रेट बहुत ज्यादा हैं. आम दिनों की तरह यहां किराया नहीं लिया जाना चाहिए, क्योंकि यहां कोई शौकिया नहीं आता. बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली उपस्थित थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि जिस समय शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश में मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला, उस समय कोरोना संकट के चलते विकट स्थिति थी. महामारी का प्रदेश में प्रसार हो रहा था तथा उससे लड़ने की व्यवस्थाएं नहीं थीं. परन्तु मुख्यमंत्री ने दिन-रात एक कर कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाया. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि अगर निजी अस्पताल में भर्ती होने के बाद कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव आता है तो संबंधित अस्पताल को उसका इलाज करना होगा. मरीज में अगर लक्षण नहीं आते हैं तो उसे इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया जाएगा. निजी और कोविड अस्पतालों में इस तरह से समन्वय स्थापित किया जाएगा कि संक्रमित को किसी भी दशा में परेशान न होना पड़े. भोपाल में कोरोना अनलॉक के तीसरे चरण में योग क्लास और जिम खोलने के लिए शर्तों के साथ अअनुमति मिल गई है. जिला प्रशासन की एडवाइजरी में कहा गया है-जिम में फ्लोर एरिया के हिसाब से व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा. जिम संचालक अपने फ्लोर एरिया को इस तरह बांटेंगे कि प्रति व्यक्ति को चार स्क्वायर मीटर का स्पेस मिले. अगर अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान संख्या से अधिक लोग मिले तो जिम को अधिकतम 15 दिन के लिए बंद करवा सकते हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जेलों में वार्ड बनाने और इलाज की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक नए मरीज इंदौर , भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इन जिलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए संक्रमितों की संख्या को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों की जल्दी पहचान कर उनका इलाज किए जाने के लिए प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग क्षमता लगातार बढ़ाई जा रही है. रतलाम में पिछले दिनों हुई दिशा समिति की बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा डीईओ और डीपीसी सहित अन्य अधिकारियों ने फर्जी कहने के विरोध में मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ कार्यकारणी की बैठक हुई. इसमें सभी ने एक स्वर में सांसद की अमर्यादित भाषा पर क्षोभ व्यक्त किया एवं प्रस्ताव पारित कर सांसद के इस आचरण की निंदा की. प्रस्ताव में कहा गया कि शिक्षा विभाग, प्रशासन का सबसे बड़ा विभाग है आंकड़ों में थोड़ी बहुत कमी हो सकती है पर इसके लिए पूरे कार्य को और समर्पित अधिकारियों को फर्जी कहना अत्यंत आपत्तिजनक है. भविष्य में उम्मीद की जाती है कि सांसद किसी भी सार्वजनिक मंच पर अपने शब्दों और व्यवहार को मर्यादित रखेंगे अन्यथा अधिकारियों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने करीब 2 साल बाद अपना एक वादा शहर की एक बेसहारा बेटी को मकान दिलाकर पूरा किया। उन्होंने अपनी ओर से हितग्राही की ओर से जमा किए जाने वाली 55 हजार रुपए किश्त की राशि भी अपनी ओर से जमा करवाई। इसके बाद मंगलवार को शालू राजपूत को नगरपालिका कार्यालय बुलाकर राजीव आवास योजना के तहत उसे निरूशुल्क मकान देने का प्रमाण पत्र सौंपा। राजधानी से लगे समरधा के जंगल में एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ घूमती दिखाई दी है। नजारा मंगलवार शाम 3.30 बजे के करीब का है। बाघिन कलियासोत से बुलमदर फार्म जाने वाले मार्ग से संस्कार वैली की तरफ जाने वाली सीमेंट रोड पर दिखी थी। आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ डिप्टी सेक्रेटरी लखन सिंह टेकाम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सोमवार शाम उनका शव राज धनि भोपाल के बागमुगालिया स्थित डुप्लेक्स में मिला। कुछ दिनों से पत्नी से उनकी बातचीत बंद थी। कमरे के बाहर रखी खाने की थाली नहीं उठी तो पत्नी को अनहोनी का अंदेशा हुआ। दरवाजा तोड़ा तो लखन का शव नजर आया। टेकाम जून में ही इस डुप्लेक्स में शिफ्ट हुए थे। मंगलवार दोपहर पन्ना एसपी मयंक अवस्थी को सांप ने काट लिया। घटना उस समय हुई जब एसपी घर से कार्यालय जा रहे थे और उन्होंने जूते पहनने के लिए उठाए। सांप जूते के अंदर बैठा हुआ था। इसके बाद उन्हें जबलपुर रैफर किया गया, यहां उनकी हालत सामान्य है। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 48 घंटे आब्जर्वेशन में रहने कहा है। प्रदेश के इंदौर शहर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। भारत के 50 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट में इंदौर 49वें नंबर पर आ गया है। इस सप्ताह इंदौर का पॉजिटिविटी रेट 6.67ः आया है जो प्रदेश के सामान्य 2ः से बहुत अधिक है। भोपाल वन विभाग की टीम ने मंगलवार शाम 9 कछुओं के साथ एक तस्कर को पकड़ा है. वह भोपाल में कछुए बेचने आया था. टीम ने ग्राहक बनकर तस्कर को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से पकड़ा है. वह स्टार टर्टल का जोड़ा 17,500 रुपए में बेच रहा था. दोपहर एक बजे विभाग ने मुखबिर की सूचना पर ईंटखेड़ी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए चंदन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उसके पास से 17 किलो चंदन के साथ पकड़ा है. जुलाई माह में निराश करने वाला मानसून अब मेहरबान हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के समाचार हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि अब जो सिस्टम बन रहा है, उसके बाद अगस्त माह में अच्छी बारिश के संकेत है। 16 अगस्त से जबरदस्त बारिश की संभावना है। प्रदेश में 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके अलावा 16 अगस्त के आस-पास भी एक और शक्तिशाली कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिल रहे हैं। इस वजह से अगस्त माह में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद बढ़ गई है।