Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Aug-2020

1 मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती थे। राहत इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया था कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे। उन्हें चार-पांच दिन से बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर फेफड़ों का एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। राहत को दिल की बीमारी और डायबिटीज थी। 2 राहत इंदौरी के निधन से पूरे एमपी में शोक की लहर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अजीज राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति दें। 3 पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी राहत इंदौरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि ख्यात शायर, प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दु:खद निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूं। आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला, हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूं अचानक, असमय छोड़ जाएंगे, यह विश्वास नहीं हो रहा है। 4 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस दिशा में प्रयास किए जाएं कि हर रोजगार चाहने वाले व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुरूप रोजगार मिले और रोजगार चाहने वाले इतने सक्षम बन जाएं कि एक दिन स्वयं रोजगार देने की स्थिति में आ जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में एकीकृत जॉब पोर्टल तैयार किया जाएगा। इसका लाभ जरूरतमंदों को दिलाया जायेगा। इससे युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके हुनर अनुसार रोजगार दिलवाना आसान होगा। मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश वेबिनार में अर्थव्यवस्था व रोजगार विषय पर सत्र को संबोधित कर रहे थे। 5 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और ग्वालियर के रहने वाले बृजमोहन परिहार का मंगलवार सुबह गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार उनका अंतिम संस्कार वहीं पर किया जाएगा। परिहार के निधन की खबर से ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश कांग्रेस में शोक है। जानकारी के मुताबिक, बृजमोहन परिहार को ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल कम होने की बीमारी थी, शुरुआत में करीब एक महीने पहले उन्हें निजी अस्पताल सिम्स में भर्ती कराया गया था। 6 प्रदेशभर के मंदिरों में कल जन्माष्टमी मनाई जाएगी। सभी मंदिरों में कृष्ण जन्म के समय केवल पांच ही लोग पूजन करेंगे। त्योहारों के मौसम के बीच कोरोना वायरस से बचने राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई। गाइड लाइन के अनुसार कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। जन्माष्टमी के साथ ही गणेश उत्सव और मोहर्रम सहित किसी भी त्योहार पर गाइडलाइन के अनुसार कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे। वहीं जुलूस पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा। 7 मध्य प्रदेश की सियासत में अब राम धुन के बाद कृष्ण भक्ति की बारी है। बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ कृष्ण भक्ति में लीन दिखाई देंगे। जन्माष्टमी के मौके पर उनके सरकारी बंगले पर कृष्ण की झांकी सजने वाली है। पार्टी कह रही है कांग्रेस सभी धर्मों में विश्वास करती है। राम या कृष्ण किसी एक पार्टी के नहीं, वो सबके हैं। 8 भाजपा ने जन्माष्टमी पर होने वाले पूर्व सीएम कमलनाथ के कृष्ण भक्ति के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। पार्टी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कांग्रेस को यह बताना और जताना क्यों पड़ रहा है कि वह रामभक्त है या कृष्ण भक्त। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी रही है। लेकिन अब उपचुनाव के कारण हिंदुत्व कार्ड खेल रही है। लेकिन जनता सब जानती है और चुनाव में बता भी देगी। 9 राजधानी में सोमवार को कोरोना के 107 नए संक्रमित मिले। राजधानी में 24 घंटे में छह मौतें हुई हैं। वहीं एक चपरासी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर हमीदिया आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। कॉलेज में 5 अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, ऐसे में सुबह से एडमिशन के अभ्यर्थी आ रहे थे, जिन्हें दूसरे सरकारी कॉलेजों में जाकर एडमिशन के लिए वेरिफिकेशन कराने को कहा गया है 10 राज्य सरकार अब अनफिट अधिकारी एवं कर्मचारियों को 20 साल की नौकरी या 50 साल की आयु सीमा के आधार पर घर बैठाने की तैयारी में है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने नए सिरे से आदेश जारी किया है। जिसके तहत 20 साल की नौकरी या 50 साल उम्र पार कर चुके कर्मचारियों का परफॉर्मेंस चैक होगा। जिनकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं है, सीआर नंबर 50 से कम हैं या फिर वे मेडिकली अनफिट हैं तो उन्हें बाहर कर सकते हैं। यदि एक बार इलाज के बाद कर्मचारी बार-बार बीमार होता है तो उसका साल के अंत में चैकअप कराएं। ऐसे कर्मचारियों के पास 20 साल की नौकरी के बाद खुद रिटायरमेंट का ऑप्शन रहेगा। अन्यथा 25 साल की नौकरी पूरी होते ही सरकार मेडिकल चैकअप करवाकर नौकरी से निकाल देगी। हालांकि सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जो भी होगा, नियम के अनुसार होगा। किसी भी कर्मचारी को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में ऐसे 20: 50 के फॉर्मूले में फिट बैठने वाले करीब 2 लाख कर्मचारी हैं। 11 प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इस बार सामान्य चुनाव से दोगुना खर्च करना पड़ेगा। क्योंकि कोरोना काल में दोगुने से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाईजाएगी। इसमें से 50 फीसदी कर्मचारी रिजर्व भी रखे जाएंगे। सामान्य चुनाव में एक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। अब छह कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। यह अतिरिक्त व्यवस्था कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखकर की जा रही है। इससे प्रत्येक उपचुनाव का खर्च करीब एक करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। 12 परिवहन एवं राजस्व मंत्रीगोविन्द सिंह राजपूत ने प्रदेश में ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल पर जाने के संबंध मे कहा कि सरकार ट्रक मालिकों के साथ है। हमें ज्ञापन प्राप्त हो गया है।एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है।उन्होंने भी शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया है। 13 मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव को लेकर मिर्ची बाबा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर पहुंचकर उप चुनाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मिर्ची बाबा का कहना है कि हाल ही में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ है, और लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क जारी है, जनता पार्टी से बागी हुए गद्दारों को सबक सिखाने का मन भी बना लिया है । मिर्ची बाबा ने बताया कि यह समय परिवर्तन का है जनता आज हमारे साथ है उपचुनाव में कांग्रेस की ही विजय होगी। 14 कोरोना काल में भले ही पिकनिक स्पॉट्स पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद लोग चोरी-छिपे पिकनिक मनाने के लिए जाने की लापरवाही बरत रहे हैं और ऐसी ही एक लापरवाही राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर गौरव पाबले और उसके दोस्त हरजीत के लिए जानलेवा साबित हो गई। पानी में डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई जबकि उनके तीन दोस्त बाल-बाल बचे। 15 पूरे मध्यप्रदेश में मौसम फिर से सुहाना हो रहा है। बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां पर भी बीते तीन दिनों से मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। मंगलवार सुबह से शुरु हुई बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी है। साथ ही मौसम में भी ठंडक ला दी है। वहीं मौसम विभाग विभाग का कहना है कि आने वाले 3 से 4 दिन तक लगातार प्रदेश भर के 22 जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश की इस झड़ी के कारण कुछ जिलोंं में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है। सामान्य से कम बारिश वाले जिलों की संख्या अब 22 से घटकर 16 रह गई है।