राज्य
राजधानी भोपाल के नये ट्रांसपोर्ट नगर की सडक पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है । सडक में गढडे या गढडे मेें सडक यह कहावत भी अब यहां पुरानी लगने लगी है । क्योंकि यहां सडक का नमो निशान ही मिट गया है । और सडक तालाब में तब्दील हो गई है । परेशान ट्रांसपोर्टरों ने इसकी शिकायत पार्षद , विधायक , सांसद , से लेकर मंत्री से तक कर दी है । बाबजूद इसके इनकी समस्या को अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है ।