राज्य
पूर्व मंत्री एवं एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी जीतू पटवारी ने टवीट को लेकर उनके उपर हुई एफआईआर पर जबाब दिया है । उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि , हम विपक्ष में हैं और जनता की आवाज उठाना हमारा काम है,सरकार अपने काम की जवाबदारी ले और जनता को जवाब दे । इसके अलावा उन्होंने पूर्व मंत्री डॉ गोंविद सिंह दवारा उपवास किये जाने के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है । बाइट — जीतू पटवारी , पूर्व मंत्री एवं विधायक कांग्रेस