Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Aug-2020

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल, राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश रचने और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से घिरे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक बार फिर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में है। पायलट ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'हमने पहले भी कहा है और आज भी कह रहे हैं कि अगर पायलट और दूसरे बागी विधायक सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के लिए माफी मांग लें तो पार्टी उन्हें फिर से अपनाने पर विचार कर सकती है। किसी राज्य के मंत्री सिर्फ दसवीं पास... सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है। झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो वाकई में मैट्रिक पास ही हैं। लेकिन अब उन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए फिर से नामांकन लेने का निर्णय लिया है। शिक्षामंत्री ने विभाग का कामकाज संभालने के साथ ही अपने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नवाडीह इंटर कॉलेज में ही नामांकन लेने का निर्णय लिया है। इसी साल जनवरी महीने में उन्होंने विभाग का पदभार ग्रहण किया। इसी बीच कुछ लोगों ने दबी जुबान में ये टिप्पणी कर दी थी कि दसवीं पास शिक्षामंत्री राज्य में शिक्षा विभाग का काम कैसे कर पाएगा। तभी उन्होंने आगे पढ़ाई का फैसला किया। भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी सैन्य तनाव कई दौर की वार्ता के बाद भी खत्म होने के नाम ले रहा है। एक तरफ चीन पैंगोंग सो झील और देपसांग से हटने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर ड्रैगन उत्तर भारत से सटे अपने इलाकों में हवाई ताकत को लगातार मजबूत करने में जुट गया है। चीन ने अपने भारत से लगे हवाई ठिकानों पर परमाणु बम गिराने में सक्षम विमानों से लेकर हमलावर ड्रोन विमान तक तैनात कर दिए हैं। यही नहीं चीन नए सीमा क्षेत्र में एयरबेस भी बना रहा है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, एक अस्पताल के दौरे पर मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में आए उन सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच करवाएं। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए। सुशांत सिंह मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है। बिहार और मुंबई पुलिस का मिलकर काम ना करना और महाराष्ट्र सरकार का सीबीआई को केस सौंपने पर विरोध जताना इस बात की ओर इशारा करता है कि यह केस अब आत्महत्या का नहीं राजनिति का आखाड़ा बन गया है। बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा ने मांग की है कि सीबीआई आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत से भी मामले को लेकर पूछताछ करे और हो सके तो इन दोनों का नार्को टेस्ट कराए। देशभर में जहां कोरोना वायरस का खौफ है। वहीं, मेरठ के मेडिकल कॉलेज में बार-बार बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं। पहले बंदर कोरोना मरीजों के ब्लड सैंपल ले गए थे और अब मेडिकल में कोरोना जांच की सैंपल कलेक्शन ट्यूब ही सड़क पर फैल गए मेडिकल कॉलेज में हुई इस लापरवाही का रविवार को वीडियो वायरल हुआ तो खलबली मच गई। मेडिकल की माइक्रोबायोलॉजी लैब से वीटीएम को नष्ट करने के लिए ले जाया जा रहा था। ओवरलोड होने के कारण रिक्शे से पॉलीथिन बैग सड़क पर गिरकर फट गया और वीटीएम बिखर गई। बाद में कर्मचारियों ने उसे वापस बैग में भरा और ले गए।