परिवहन विभाग की चौकियों से हो रहे भ्रष्टाचार, मप्र में डीजल पर लग रहे सबसे ज्यादा वैट समेत अन्य मांगों को लेकर मप्र के सात लाख ट्रक और अन्य वाणिज्यिक माल परिवहन वाहन सोमवार से तीन दिनी हड़ताल पर चले गए। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट जोन के उपाध्यक्ष विजय कालरा ने कहा कि मप्र में तीन दिन तक रजिस्टर्ड सात लाख ट्रक व अन्य वाणिज्यिक वाहन नहीं चलेंगे। साथ ही मप्र से हर दिन 33 हजार वाहन गुजरते हैं, वह भी नहीं गुजरेंगे। इंदौर ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सीएल मुकाती ने कहा कि हम अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर परिवहन मंत्री से मिले थे, लेकिन उनका रवैया सकारात्मक नहीं था। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर से एक नर बाघ की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बाघ की मौत मेटिंग के दौरान हुए संघर्ष में हुई है। सोमवार को हिनौता रेंज के गगऊ बीट के सकरा में सड़ी हुई लाश मिली। पन्ना टाइगर रिजर्व में दो महीने में तीन बाघों की मौत हो चुकी है। इससे टाइगर रिजर्व प्रबंधन सकते में है। पन्ना के फील्ड डायरेक्टर केएस भदौरिया ने बताया कि 7 अगस्त को मेटिंग के दौरान नर बाघों के बीच संघर्ष हुआ, इसमें युवा बाघ पी-123 घायल हो गया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आई। चौहान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार लग रहा था। एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में उन्होंने अपनी जांच कराई। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से आमजन से अपील की कि पिछले दिनों जो भी लोग उनके संपंर्क में आए है वे अपनी जांच अवश्यक कराएं। भोपाल में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते 117 नए पॉजिटिव मरीज सोमवार को मिले है। इसमें पंचशील नगर में पांच, धोबीघाट बैरागढ में तीन, बागसेवनिया में एक ही परिवार के 13 लोग संक्रमित पाए गए है। सभी को कुछ दिनों से कोविड के लक्षण थे लेकिन पास में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे परिवार की जांच हुई तब सभी सदस्य पॉजिटिव निकले। इसी तरह ईएमई सेंटर से पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों जबलपुर, नरसिंहपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, राजगढ, होशंगाबाद, आगर, अशोकनगर और टीकमगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून सामान्य रहा। होशंगाबाद, इंदौर, रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा बाकी संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को कठघरे में रखने वाली जनहित याचिका के मामले में सीबीएसई को 24 अगस्त तक जवाब पेश करने का समय दिया है। इस मामले में जनहित याचिकाकर्ता ने संशोधन अर्जी दायर की है। इससे पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जनहित याचिका पर 28 जुलाई को जो आदेश सार्वजनिक किया, उसमें एक महत्वपूर्ण बात कही थी। इसके तहत मध्य प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को सख्त हिदायत दी गई थी कि कोरोना काल में स्कूल फीस जमा न करने के आधार पर किसी भी छात्र-छात्रा का नाम न काटा जाए। मप्र में आने वाले दिनों में विधानसभा की 27 सीटों पर उपचुनाव निश्चित हैं। राज्य के चुनावी इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा उपचुनाव माना जा रहा है। यह चुनाव शिवराज सिंह चौहान की सरकार के स्थायित्व और कांग्रेस की दोबारा सत्ता में वापसी की उम्मीदों का भी है। दोनों ही पार्टियां युद्ध स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस समर में बसपा, सपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी समेत छोटे दलों ने भी अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है। संगठनात्मक स्तर पर चुनावी तैयारी के साथ जातीय क्षत्रपों को भी साधने में सियासी दलों की सक्रियता बढ़ गई है। यह सही है कि प्रदेश की चुनावी राजनीति में जातियों का वह असर कभी नहीं दिखा जो उत्तर प्रदेश और बिहार में दिखता है। फिर भी जातियों की गोलबंदी को हवा देने में राजनीतिक दल ताकत लगा रहे हैं। गलती से इंदौर-पुणे ट्रेन बंद कर उसे इंदौर-दादर के बीच चलाने का आदेश जारी हो गया। रेलवे बोर्ड के इस आदेश के बाहर आते ही हड़कंप मच गया। बाद में सफाई देते हुए अफसरों ने कहा कि यह प्रिंटिंग मिस्टेक की वजह से हुआ है। उधर शहर के रेलवे विशेषज्ञ इसे साजिश मान रहे हैं। इस मामले में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तो रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर आपत्ति भी दर्ज करवाई है। रेलवे का यह आदेश 20 जुलाई को जारी हुआ है। इसमें कहा गया है कि नई समय सारणी के तहत इंदौर-पुणे ट्रेन को अब पुणे के बजाय दादर तक ही चलाया जाए। आदेश में ग्वालियर-पुणे ट्रेन को भी पुणे के बजाय दादर से चलाने की बात कही गई है। अब जमीन की नकल के लिए किसानों को पटवारी एवं तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसान कभी भी कहीं से भी जमीन की नकल निकाल सकेंगे। राजस्व विभाग ने जमीन से जुड़े दस्तावेज एवं नक्शों को ऑनलाइन कर दिया है। जिससे किसान तय फीस देकर कहीं से भी नकल निकलवा सकेंगे। खास बात यह है कि कंप्यूटराइज्ड नकल बैंक समेत अन्य सभी कार्यालयों में मान्य की जाएगी। किसानों को बैंक से कर्ज लेने से लेकर समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए जमीन से जुड़े सत्यापित दस्तावेज बैंक एवं सरकारी कार्यालयों में जमा करने होते हैं। सत्यापित दस्तावेजों के लिए किसानों को पटवारी एवं तहसील कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। जेल प्रहरियों की इस साल की पहली भर्ती परीक्षा नवंबर में होगी। 282 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई है। परीक्षा के लिए अब तक हजारों फार्म जमा हो चुके हैं। जेल में वर्तमान में जितने कैदी सजा काट रहे हैं, उनके हिसाब से आज भी जेल प्रहरियों की संख्या काफी कम है। हालांकि पिछले वर्ष जेल विभाग ने प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से लगातार जेल प्रहरियों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया और हजारों की संख्या में नए प्रहरियों का चयन किया। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन ज्यादातर मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं। ऐेसे में सरकार अब ऐसे मरीजों को घर में ही होम आइसोलेट करके इलाज करना चाहती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन करें। स्वास्थ्य टीम निगरानी करे। उन्होंने कहा कि कोरोना पर जीत से कम कुछ नहीं चाहिए। प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर को न्यूनतम करने के लिए शासन, प्रशासन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ और जनसामान्य को साथ मिलकर काम करना होगा। प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वन भूमि पर काबिज परिवारों को वनाधिकार हक प्रमाण-पत्र प्रदान कर सभी को चिंतामुक्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दावा प्रकरण के निराकरण में गाँव के दो बुजुर्गों के कथन दर्ज कर साक्ष्य के रूप में लेने का प्रावधान है। उन्होंने वनाधिकार अधिनियम की समीक्षा करते हुए यह बात कही। मंत्री ने कहा है कि प्राचीन-काल से आदिवासियों का जंगल एवं वन्य-प्राणियों से गहरा लगाव रहा है। आदिवासियों ने प्राचीन-काल से वन क्षेत्रों में निवास करते हुए जल, जंगल, जमीन और वन्य-प्राणियों की रक्षा की है। निवाड़ी विधायक अनिल जैन की फेसबुक की फर्जी आईडी बना कर संदेश भेज कर लोगों से पैसों की मांग की जा रही है। आईडी में पेटीएम एकाउंट का नम्बर भी दिया गया है। इसकी जानकारी लगते ही विधायक अनिल जैन ने निवाड़ी थाने में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दरअसल बदमाश लोगों को गुमराह करके उन्हें ठगी का शिकार बना रहे है। इसी प्रकार एक अज्ञात व्यक्ति ने निवाड़ी विधायक अनिल जैन के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपए की मांग की। जिस पर तरह-तरह के संदेश लोगों को भेजे। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए पुलिस ने विंडो सिस्टम शुरू कर दिया है। शिकायत लेकर आने वाले फरियादी कहीं कोरोना का संक्रमण न दे जाएं इसलिए उन्हें बाहर ही रोकने के इंतज़ाम पुलिस ने कर दिए हैं। पुलिस इनकी शिकायत तो सुन रही है लेकिन थाने के बाहर से। उसने विंडो सिस्टम शुरू कर दिया है। थाने के बाहर लगे टॉक बैक के जरिए फरियादी की शिकायत सुनी जा रही है। 1000 थानों को इससे जोड़ा जा सकता है। एमपी के पुलिस थानों में अब शिकायत लेकर आने वाले फरियादी को सीधे थाने में एंट्री नहीं दी जा रही है। इसके लिए पुलिस ने थानों में एक विंडो सिस्टम शुरू किया है। इसी विंडो के जरिए लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं। प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए प्रथम चरण में 5000 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र स्थापित किए जावेंगे। इन जनसुविधा केन्द्रों से सभी शासकीय एवं अन्य सेवाएँ उचित दर पर आम आदमी को उपलब्ध कराई जावेगी। जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर सभी शासकीय अन्य कार्यों में पारदर्शिता सक्षमता और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी, एवं ग्राम पंचायतें डिजीटलाईजेशन की ओर अग्रेषित होगी। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने नए अंदाज से सबको चौंका दिया है। मास्क नहीं पहनने के कारण विवादों में रहने वाले गृह मंत्री ने अब अपने ही चेहरे की फोटो वाला मास्क तैयार कराया है। मुस्कुराते हुए इस मास्क को देखकर नहीं लगता कि उनके चेहरे पर कुछ है। इससे पहले मास्क नहीं पहनने के कारण कांग्रेस ने उन्हें मास्क पहनाने वाले को 11 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की थी। हालांकि कांग्रेस के निशाने पर लेने के पहले नरोत्तम मिश्रा गले में एक गमछा डालकर रखते थे। सार्वजनिक रूप से बिना मास्क के लोगों के मिलने को लेकर विवादों में आ गए थे।