ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार रात 12 बजे से देशभर के ट्रांसपोर्टर तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं । ट्रांसपोर्टर डीजल के दाम कम करने , प्रदेश की बॉर्डर पर हो रही चौथ वसूली , लाकडाउन से 6 महीने का टैक्स और पेनल्टी माफ करने , ट्रक पर चलने वाले ड्राइवरों को लाइफटाइम बीमा देने की मांग को लेकर सोमवार को ट्रांसपोर्टरों ने राजधानी भोपाल के ट्रांसपोर्ट नगर में प्रदर्शन किया । इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द से जल्द मांगों पर निर्णय लेने की अपील की है । साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होगा ।।। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के हड़ताल पर रहने से प्रदेश के 7 लाख ट्रकों के पहिए थम गए हैं । और सरकार को 1 दिन में लगभग 200 करोड़ रुपए के राजस्व की हानि होगी ।।।