राज्य
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ट्वीट पर पलटवार किया है । गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर इंदौर में हुई f.i.r. को लेकर उनका समर्थन करते हुए भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी थी । इस पर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि जो कमलनाथ सड़क पर उतरने की बात कर रहे हैं उन्हें जनता के दिल में उतरने की बात करनी चाहिए । और जहां तक उनके सड़क पर उतरने की बात है तो उन्होंने पूरी कांग्रेस पार्टी को ही सड़क पर ला दिया है ।।।