प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोलध्डीजल पर लगाए गए बेतहाशा टैक्स के खिलाफ अंततः आंदोलन शुरू हो ही गया। प्रदेश ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने चक्का जाम कर दिया है। इसके अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के ट्रांसपोर्टर्स में भी मध्य प्रदेश की हड़ताल का समर्थन करते हुए ऐलान किया है कि आने वाले 3 दिनों में देश का कोई भी ट्रांसपोर्टर प्रदेश में माल नहीं भेजेगा। कोरोना को मात दे चुके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वह इस लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करेंगे. शिवराज सिंह चैहान 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 11 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद वह 5 अगस्त को डिस्चार्ज हुए. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सीएम शिवराज क्वारनटीन में हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए वह प्लाज्मा दान करेंगे. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस पर जीत से कम कुछ नहीं चाहिए. प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर को न्यूनतम करने के लिए प्रशासन, चिकित्सक और जनता को साथ मिलकर काम करना होगा. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़ाने के लिए अब मरीजों का ब्रेन बूस्ट किया जाएगा। इसके लिए मनोवैज्ञानिक की मदद ली जाएगी। यह बात लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी ने कही। इसके साथ ही मरीजों का मन बहलाने के लिए अस्पतालों में मनोरंजन, इनडोर गेम्स, संगीत, टेलीविजन, ध्यान व योग और प्रेरक बातें करने वाले वक्ताओं आदि की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मरीजों को मानसिक अवसाद में जाने से रोकने के लिए प्रयास करने को कहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज ठीक हो सकें। 60 साल की अधिक उम्र के मरीजों को चिन्हित कर उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। निवाड़ी विधायक अनिल जैन की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पैसों की मांग को लेकर संदेश भेजे जा रहे हैं। मैसेज में पेटीएम एकाउंट का नम्बर भी दिया गया है। इसकी जानकारी लगते ही विधायक जैन ने निवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जैन की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल को दे दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि हमारी 15 महीने की सरकार ने आदिवासियों के हित में कई फैसले लिए गए जो पिछले 15 साल रही सरकार नहीं ले पाई. नाथ में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस पर टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को साहूकारी चंगुल से मुक्त कराने के लिए कर्ज देने की व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि उप चुनाव के बाद उनकी सरकार बनने पर आदिवासी युवाओं के रोजगार की योजना बनाई जाएगी. कमलनाथ के रोजगार वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीने में आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. शर्मा ने कहा कि आदिवासियों की चिंता करने की जरूरत नहीं है उनकी चिंता सरकार कर रही है. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस की तरफ से बयानबाजी हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस को फूट का डर भी सता रहा है क्यों कि जुलाई के महीने में कांग्रेस के तीन विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। सियासी अटकलों के बीच मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने एक बार फिर दावा किया है कि कांग्रेस के कई विधायक मेरे संपर्क में हैं। एंदल सिंह कंसाना इससे पहले भी दावा कर चुके हैं कि कांग्रेस विधायक उनके संपर्क में हैं। आगामी उपचुनाव में 27 विधानसभा सीटों में से 7 सीटें आरक्षित वर्ग की हैं. प्रदेश में आदिवासी और दलित आरक्षित 77 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 46 आदिवासी हैं. पिछले चुनाव में 15 साल से भाजपा के साथ रहने वाला आदिवासी वोट बैंक की छिटक गया था, जिसका भाजपा को नुकसान हुआ था, इसलिए आदिवासियों को मनाने की कोशिश हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो से कथित छेड़खानी के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर केस दर्ज होने के मामले में कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा निरंतर प्रदेश में गलत परंपराओं को जन्म दे रही है और राजनीतिक बदले, दबाव व द्वेष की भावना से काम कर रही है. उन्होंने भाजपा को इस कुत्सित व घृणित राजनीति से बाज आने का कहा और चेतावनी दी कि कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि अब कांग्रेस की भाजपा से सीधी लड़ाई प्रजातांत्रिक मूल्यों को बचाने की होगी. उन्होंने कहा कि यदि व्यंग्य करने वाला भाजपा समर्थक तो व्यंग्य है अन्यथा अपराध है. इससे पहले रविवार को कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ इंदौर की पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट करने पर केस दर्ज किया. यह मामला भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर धारा 188 व 464 के तहत दर्ज किया गया है. कमलनाथ ने अगस्त क्रांति दिवस पर अपने निवास पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करते हुए कहा कि आजादी मिलने के बाद देश में लोकतंत्र स्थापित हुआ, जिसमें चुनी हुई सरकार 5 वर्ष तक सत्ता चलाती थी. किंतु भारतीय जनता पार्टी चुनी हुई सरकारों को पैसे के बल पर गिरा कर लोकमत खरीद रही है. कमलनाथ ने स्वतंत्रता सेनानियों से कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, इस लड़ाई को लड़ने में आप कांग्रेस को आशीर्वाद दीजिए. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि देश भाषण से नहीं रोजगार से चलेगा, झूठे वादों से नहीं युवाओं का भविष्य संवारने से ही देश बचेगा. उन्होंने युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में यह बात कही. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने प्रांतों में युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाने की बात की है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लोगों के साथ संघ की शाखा शुरू करने को हरी झंडी दे दी है किंतु शहरों में रोक लगाई हुई है. भागवत के आने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मध्यप्रदेश इकाई में दायित्व परिवर्तन भी किया गया है. संविदा में कार्यालय प्रमुख का काम देख रहे प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुरेश जैन को क्षेत्र सह व्यवस्था प्रमुख बनाया गया है. वहीं हेमंत सेठिया मध्य भारत प्रांत सहकार्यवाह होंगे. संघ ने घुमंतु जातियों की मदद करने का फैसला भी किया है. बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में जांच के लिए बनी एसआईटी के प्रमुख राजेंद्र कुमार 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं इसलिए इस मामले में अरुणा मोहन राव को एसआईटी प्रमुख बनाया जा सकता है. इस दौड़ में एडीजी मिलिंद कालसकर का नाम भी शामिल है. इस बीच एसआईटी ने 4 दिन पहले तीन बंद लिफाफे में जो स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी है उसमें कई रिटायर्ड और मौजूदा आईएएस अफसरों के नाम भी शामिल हैं. एक पूर्व मंत्री का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. हालांकि रिपोर्ट में किसी आईपीएस का नाम नहीं है. दतिया में भांडेर के बोहरान मोहल्ला में 22 महीने पहले हुए दंपत्ति हत्याकांड और डेढ़ महीने पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अंधे कत्ल को बोहरान मोहल्ले में रहने वाले सनकी युवक बबलू उर्फ जुगलकिशोर ढीमर ने अंजाम दिया था. आरोपी ने 11 साल पहले भी एक हत्या की थी. ये तीनों बड़ी वारदातें एक ही तरीके से की गई थीं और मामूली कहासुनी पर हुई थीं. आरोपी ने हत्या करने के बाद वहां से जेवरात व नगदी की भी लूटपाट की थी. इसका खुलासा आरोपी के पकड़े जाने के बाद खुद आरोपी ने ही किया है. इस मामले में पुलिस को जानकारी मिली कि भांडेर के बोहरान मोहल्ले में 22 महीने पहले हुई याकूब और उसकी पत्नी सलमा बेग की हत्या के पीछे मोहल्ले में ही रहने वाले बबलू उर्फ जुगलकिशोर पुत्र नारायणदास ढीमर का हाथ है. एसपी ने एसपी के निर्देश पर जब भांडेर पुलिस ने जुगलकिशोर को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने न केवल याकूब व उसकी पत्नी सलमा बल्कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी उर्फ लोढ़ा सोनी की हत्या करना भी स्वीकार की. खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र के टाकली गांव में सामूहिक आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मृतका के पति, सास, ननंद, जेठ-देवर सहित आठ आरोपियों पर धारा 306 का प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मृतका के परिजन ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. टाकली गांव में शुक्रवार शाम 4 बजे कुए में संतोष पटेल नामक विवाहिता तथा उसकी 13 साल की बेटी निकिता व बिंदु (3) की लाश कुएं में मिली थी. संतोष बाई की शादी को 16 साल हो गए थे उनकी दो बेटियां थी इस कारण पति, सास व परिवार के अन्य सदस्य संतोष से नफरत करने लगे थे. बेटा नहीं पैदा करने पर ससुराल में उसे ताने दिए जाते थे. इस कारण संतोष बाई ने अपनी दोनों बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. मृतका के बड़े भाई भगवान तिरोले की शिकायत पर आरोपी पति सुरेश नारायण पटेल, सास सुंदर बाई, जेठ कड़वा नारायण पटेल, देवर मुकेश नारायण, ननद आशा बाई, संतोष, नंदोई रामेश्वर पटेल, राधेश्याम पटेल के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. धार के मनावर थाना क्षेत्र ग्राम जुलवानिया-लुन्हेरा के बोंदरपुरा में शनिवार आधी रात को हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग करते हुए डकैती की. जिसमें बंदूक की गोली के छर्रे लगने से एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया है. घायलों को हाथ व पैरों में छर्रे लगे हैं. बदमाश घायल राजाराम मंडलोई के घर से पेटी उठाकर ले गए. पेटी में नगदी व गहने रखे हुए थे. पुलिस जांच में जुटी हुई है. बदमाशों ने 3 घरों में वारदात का प्रयास किया. बदमाशों ने शंकर मंडलोई के परिवार पर गोली तान कर पहले तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी बाद में पैसे नहीं मिलने पर घर में बंधे 7 बकरा-बकरी खोल लिए और एलसीडी टीवी, 2 मोबाइल ले गए. इसके बाद बदमाशों ने पास में रहने वाले राजराम के घर डकैती की. घटना के समय बकरियों की आवाज और हल्ला होने पर ग्रामीणों ने डकैतों का घेराव कर दिया इस पर डकैतों ने फायरिंग कर दी. इससे पुष्पा, गौराबाई, राजाराम व संग्राम घायल हो गए. बाद में बदमाश भाग खड़े हुए. डकैती की रकम और सामग्री लाखों रुपए की है. शिवपुरी में झांसी रोड पर हवाई पट्टी से आगे सुबह एक कार पलटने से 2 छात्रों की जान चली गई जबकि एक घायल हो गया. 11वीं कक्षा के तीनों छात्र कार ड्राइविंग सीखने के शौक में घर से बिना बताए कार ले आए थे. कार 18 वर्षीय साकेत झा चला रहा था. अनियंत्रित होने पर कार एक पेड़ से जा टकराई जिसमें साकेत के साथ 20 वर्षीय संजय कुशवाहा की मौत हो गई और 15 वर्षीय प्रणव मिश्रा घायल हो गया. भिंड में नेशनल हाईवे 92 की भिंड ग्वालियर रोड पर सर्वा के पास एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे फैक्ट्री से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. मृतक युवकों में 19 वर्षीय शैलेंद्र सिंह और रितेश तथा 20 वर्षीय सुल्तान शामिल है. यह लोग पास के गांव फेरिया राम जी निवासी हैं. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर ट्रैफिक जाम कर दिया. नरसिंहगढ़ में फोरलेन पर वाली तालाब के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद सिलेंडर से भरा ट्रक ग्रामीणों ने लूट लिया और 100 सिलेंडर उठाकर ले गए. बाद में पुलिस ने 40 सिलेंडर बरामद कर लिए हैं. इस दुर्घटना में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. लूटे गए सिलेंडर भारत गैस कंपनी के हैं. निवाड़ी विधायक अनिल जैन की फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर संदेश भेजकर लोगों से पैसों की मांग करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ निवाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. विधायक अनिल जैन का कहना है कि बदमाश लोगों को गुमराह कर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं. मामले की जांच साइबर सेल द्वारा की जाएगी. उच्च शिक्षा विभाग ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि कॉलेज परिसरों को कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त रखने की जिम्मेदारी प्राचार्यो की है. इस पर कॉलेजों के प्राचार्य का कहना है कि यदि हम स्वयं संक्रमित हो गए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. प्रदेश में कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद भी छात्रों का आना जाना जारी है, क्योंकि उन्हें दस्तावेजों का सत्यापन कॉलेज में ही कराना पड़ रहा है. कोरोना काल में बैरागढ़ के अक्कड़ बक्कड़ रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे 54 लोगों को बैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें रेस्तरां संचालक कमल रंगवानी भी शामिल है. पुलिस ने सभी आरोपियों को 1 किलोमीटर पैदल चला कर रस्सी से घेरा बनाकर थाने पहुंचाया. पुलिस द्वारा मना करने के बावजूद यहां पार्टी की जा रही थी. वहीं त्रिलंगा में महाकाली सोसाइटी में वाहिद खान नामक युवक के जन्मदिन में शामिल होकर रात 12बजे तक बिना मास्क पहने कर्फ्यू के दौरान पार्टी कर रहे 6 पुरुष और 2 महिलाओं को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें देर रात थाने से जमानत मिल गई. कर्फ्यू में पार्टी कर रहे आरोपियों में करण मेहता, वरुण मेहता, वाहिद खान, क्षितिज पांडे, वर्णित खरे, वरुण दुबे और दो महिलाएं शामिल हैं. वरुण मेहता होटल व्यवसाई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना से संक्रमित होने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सहित पांचवें मंत्री बन गए हैं. सारंग का कहना है कि वह लगातार मीडिया व चिरायु अस्पताल जा रहे थे शायद वहीं संक्रमित हुए. सारंग से पहले अरविंद भदोरिया, रामखेलावन पटेल, तुलसी सिलावट और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को कोरोना का संक्रमण हो चुका है. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्लाज्मा दान करने की घोषणा की है. भोपाल के जेपी अस्पताल में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे कोरोना की रैपिड टेस्ट किट खत्म होने के बाद मरीजों ने हंगामा कर दिया. बाद में यहां पर 4500 रैपिड टेस्ट किट पहुंचाई गई. भोपाल में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है पहले 1000 मरीज 55 दिन में मिले थे, अंतिम एक हजार सात दिन में ही बढ़ गए हैं. सरकार ने फैसला किया है कि एक या दो बेडरूम के घर में होम आइसोलेशन नहीं होगा. सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक आयोजन और जुलूस पर रोक लगी रहेगी. राजगढ़ पुलिस ने हरियाणा से लाई गई अवैध संतरा शराब की 30 हजार बोतलें जब्त की हैं। इनकी कीमत करीब 37 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक के अंदर एक केबिन बना रखा था। इसके लिए रास्ता सिर्फ ड्राइवर की सीट की तरफ से था। पुलिस से बचने के लिए चेंबर के ऊपर लकड़ियों को तिरपाल से ढककर रखा था। कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन में सरकार एक आंकड़ा सामने रखकर पॉजिटिव बात करती है तो दूसरा आंकड़ा अपने आप हालात की गंभीरता को बयां करने लगता है। आज की रिपोर्ट में मात्र 24 घंटे में 19 मौतें दर्ज की गई है। अस्पतालों में 9000 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। करीब 1500 संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में हैं। रविवार को इंदौर में 208 नए मरीज मिले जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. इससे पहले 14 अप्रैल को 206 मरीज मिले थे. ग्वालियर में 96, शिवपुरी में 58 और जबलपुर में 71 नए संक्रमित मिले हैं. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को 101 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 8031 हो गई, जिनमें से 5419 ठीक हो चुके हैं जबकि 225 की मौत हो चुकी है. प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है, देर रात बालाघाट और आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। तेज बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया और घरों में भी पानी घुस गया। शहर का दीनदयाल पुरम वार्ड पानी भरने से तालाब सा बन गया है। हालात ऐसे हो गए कि कई घरों में जेसीबी की मदद से दीवार को तोड़कर पानी निकालने की कोशिश हुई।