Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Aug-2020

1 भारत तभी आत्मनिर्भर होगा, जब राज्य आत्मनिर्भर होंगे। हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करना है। मोदीजी हर चुनौती को अवसर में बदलना जानते हैं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वेबिनार में कही। उन्होंने कहा कि कोरोना ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है, पर अब हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे रह सकते हैं। अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखकर आर्थिक सशक्तिकरण की ओर भी अनेक कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है हम अपने संकल्प से तीन साल में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। 2 भोपाल में शुक्रवार को 150 केस नए केस मिले। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को स्वस्थ होने पर चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय में पदस्थ सहायक महाप्रबंधक अशोक राय की कोरोना से मौत हो गई है। वह ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे, पॉजिटिव होने पर उन्हें एम्स भोपाल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की रात को उनका निधन हो गया। कोरोना के कहर से दो दिन के अंदर एक एएसआई अंसार अहमद, एक होम्योपैथी डॉक्टर हेमंत वाणी और अब नागरिक आपूर्ति निगम के सहायक महाप्रबंधक की मौत हो गई। 3 उज्जैन जिले के महिदपुर स्थित राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। 4 दिन पहले राखी मनाने वे पत्नी के साथ इंदौर आए थे। यहां से लौटते समय एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से चपेट में ले लिया था। उन्हें और पत्नी दोनों को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हादसा अरविंदो अस्पताल के आगे इंदौर-उज्जैन हाइवे पर हुआ था। राघवी थाना के प्रभारी रामचंद्र कोहली अपनी पत्नी के साथ राऊ राखी पर आए थे। कार से लौटते समय अचानक पीछे से एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। 4 मध्यप्रदेश के बासमती चावल के एक भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग को लेकर अब सियासत दो राज्यों से निकलकर दिल्ली तक पहुंच गई है। एक दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा, तो शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर जबाव दिया। इसमें उन्होंने अमरिंदर से लेकर राहुल गांधी, कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्हें किसानों का दुश्मन तक बता दिया। 5 मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से आवेदकों के लिए वर्चुअल पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा करने वाला मप्र देश में पहला राज्य है। दरअसल, कोरोना संक्रमण के चलते मार्च और जून 2020 में आयोजित होने वाली पासपोर्ट अदालतों को रद्द करना पड़ा था। प्रदेश में संक्रमण का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है, ऐसे में विभाग ने निर्णय लिया है कि 12 अगस्त से वर्चुअल पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जाएगा। 6 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 3 दिवसीय भोपाल दौरे के पहले दिन शनिवार को राजधानी पहुंचेंगे। वे नागपुर से यहां ट्रेन से आएंगे। यहां वे संघ कार्यालय समिधा में रुकेंगे। वे 9 अगस्त को भोपाल के ठेंगड़ी भवन में महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 10 अगस्त को भोपाल से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। यह दौरा भी चुनावों और कोरोना संक्रमण में संघ द्वारा किए गए प्रयासों को लेकर मंथन करने से जोड़कर देखा जा रहा है। 7 बड़वानी जिले में सिख ग्रंथी के साथ पुलिस की मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी साझा किया और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर बताया कि मामले में एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने मामले की जांच इंदौर आईजी से करवाने की बात भी कही। 8 मध्यप्रदेश के खरगोन में बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि पूजन के दौरान आतिशबाजी कर रहे युवकों से पुलिस ने मारपीट और अभद्रता की थी। इसके बाद रात में कीलदार लाठी से मारपीट कर 5 लोगों को घायल करने का मामला सामने आया। दाेनाें मामलाें के तूल पकड़ने के बाद शासन ने रात 10 बजे एसडीओपी ग्लेडविन ई कार और एसडीएम अभिषेक गेहलोत का भाेपाल तबादला कर दिया था। रात में हुई इस कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में एसडीएम और एसडीओपी दोषी पाए गए। इसके बाद उन्हें तत्काल हटा दिया गया। मध्य प्रदेश में शांति और सौहाद्र का वातावरण बना रहे, यही हमारी पहली प्राथमिकमता है। 9 शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील मुख्यालय पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और उसका परिवार पिछोर में सब्जी का ठेला लगाता है। जिस स्थान पर मूर्ति है वहां पर सब्जी का ठेला न लगाए जाने के कारण वह नाराज था, इसलिए उसने अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया था। 10 संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को राजधानी के जेपी अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया । इस दौरान कर्मचारी संघ ने अनोखे अंदाज में हाथों में आधी रोटी और थाली लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । प्रदर्शन में संविदा चिकित्सक, नर्स,फार्मासिस्ट,लैब टेक्नीशियन,एएनएम,प्रबन्धन इकाइयां,ऑपरेटर,आयुष,एड्स,टीबी परियोजना के समस्त कर्मचारीयों ने हाथों में थाली और आधी रोटी लेकर प्रदर्शन किया । 11 प्रदेश में इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े स्तर पर नहीं होगा । और ना ही कोई मंत्री किसी जिले में जाकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । तमाम मंत्री स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में रहकर लाल परेड में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे । यह निर्णय शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई कोरोनावायरस बैठक में लिया गया है । जिसकी जानकारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी है । उन्होंनेबताया कि कोरोना काल के चलते इस बार गणेश उत्सव दुर्गा उत्सव और मोहर्रम जैसे कोई बड़े आयोजन सार्वजनिक रूप से नहीं होंगे । 12 प्रदेश सरकार द्वारा कृषि कैबिनेट के गठन किए जाने को लेकर कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की घृणित सोच है और भाजपा सरकार ने हर हमेशा किसानों को लात मारने और उनकी छाती पर गोली मारने का काम किया है । 13 मंदिर का शिलान्यास दो दिन पहले हो गया, लेकिन मध्य प्रदेश में पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी अब भी जारी है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- क्या राम मंदिर शिलान्यास के बाद हम राम राज्य की उम्मीद करें? भगवान राम ने अपने पिता के द्वारा दिए गए वचन निभाने के लिए 14 साल वनवास काटा, क्या हमारे राजनेता भी वचन निभाएंगे? 14 नारकोटिक्स विंग इंदौर ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का खुलासा किया। पुलिस गिरफ्त में आए चार तस्करों से 20 लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है। आरेापी सब्जी की आड़ में 80 किलो गांजा छिपाकर इंदौर में सप्लाई देने आए हुए थे। आरोपियों के तार मप्र सहित अन्य प्रदेशों के तस्करों से जुड़े हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। 15 मंदिर का शिलान्यास दो दिन पहले हो गया, लेकिन मध्य प्रदेश में पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी अब भी जारी है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- क्या राम मंदिर शिलान्यास के बाद हम राम राज्य की उम्मीद करें? भगवान राम ने अपने पिता के द्वारा दिए गए वचन निभाने के लिए 14 साल वनवास काटा, क्या हमारे राजनेता भी वचन निभाएंगे? दिग्विजय सिंह के बयान पर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपने-अपने मायने निकाल रहे हैं। 16 कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राम भक्ति दिखाने और शुद्धीकरण से कुछ नहीं होगा, ऐसा करके हम अपना ही नुकसान करेंगे। पार्टी को इन मुद्दों से दूर रहकर बुनियादी मुद्दों पर चुनाव लडऩा चाहिए। उन्होंने कहा- हम तो गांधीवादी हैं। मंदिर जाने से लेकर पूजा तक करने के लिए भगवा पहना चाहिए, लेकिन जनता के बीच तो असली मुद्दों के साथ ही जाना होगा। कांग्रेसियों के राम भक्ति दिखाने और शुद्धीकरण जैसे मामलों से नुकसान ही होगा, वोट नहीं मिलेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई नेताओं ने 5 अगस्त के दिन घर पर सुंदरकांड और हवन आदि किए थे। इस दौरान कमलनाथ ने भगवा कपड़े धारण किए थे। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने बयान जारी कर कहा- ऐसा करके हम अपना ही नुकसान करेंगे। 17 मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हजार 714 तक पहुंच गई है। बीते चौबीस घंटे में 830 नए केस सामने आए, तो 838 लोग ठीक होकर घर पहुंचे। इधर, 17 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई। अब तक प्रदेश में संक्रमण से 946 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या के मामले में मध्यप्रदेश 16वें नंबर पर है। इधर, राजधानी भोपाल में शुक्रवार को एक बार फिर 150 नए केस मिले हैं। भोपाल में 150, इंदौर 157, ग्वालियर 89, जबलपुर में 77, उज्जैन में 13, खरगौन में 28, बड़वानी में 27, भिंड में 17, धार में 19, रीवा में 14, रायसेन में 11, होशंगाबाद में 19, दमोह में 22, सतना में 10, कटनी में 13, झाबुआ में 18 और सिंगरौली में 14 बीते 24 घंटे में नए केस मिले। 18 माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकंडरी पाठ्यक्रम (12वीं) की शेष बची परीक्षाओं की विशेष परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल घोषित कर दिया है। मंडल के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचाना होना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। मंडल ने शुक्रवार को टाइम टेबल और परीक्षा की तारीख घोषित कर दिया। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 17 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य आयोजित की जाएंगी। 19 मध्यप्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं तेज धूप पड़ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि एक सिस्टम प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी हिस्से के ऊपर बना हुआ था, जिसके शुक्रवार तक गुजरात निकल जाने का अनुमान है। जिससे आने वाले 24 घंटों में गुजरात से लगे प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी हिस्सों में बारिश की उम्मीद है। उसके बाद एक नया सिस्टम जल्द ही बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा है. मौसम विभाग कह रहा है कि उससे प्रदेश भर में तेज बारिश होने के आसार हैं।