राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दवारा किए गए वेबीनार को लेकर को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सवालिया निशान खडे किये हैं । उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 15 सालों में जितनी भी पंचायतें उन्कहोने की उनका आज तक क्या नतीजा निकला और हालही मोदी सरकार दवारा कोरोना काल के लिये दिये गये 20 लाख हजार करोड के पैकेज में से एमपी को कितना फंड मिला है ।