मध्यप्रदेश में अब शनिवार एवं रविवार के बजाय सिर्फ रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में कई जिले ऐसे थे जहां पर शनिवार और रविवार को बंद रहता था, लेकिन आज की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब सिर्फ रविवार को ही बंद रहेगा। प्रदेश में बाजार रात 8 बजे तक खुले रहते थे अब होटल और रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। प्रदेश में नाइट कफ्र्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राजस्व प्राप्तियां आवश्यक हैं। इनमें वृद्धि होना चाहिए। राजस्व प्राप्तियों की वर्तमान स्थिति में सुधार के लिए मंत्रीगण विभागीय अधिकारियों से प्रति सप्ताह समीक्षा करें। गुरूवार को एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्व प्राप्तियों की जानकारी प्राप्त की। कोविड-19 के हालातों में अर्थव्यवस्था दुरस्त करने के उद्देश्य से विभिन्न मदों में राजस्व बढ़ाना आवश्यक है। इसके लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ईमानदार टैक्स पेयर्स को सम्मानित करने की भामाशाह योजना पुन: प्रारंभ की जाए। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने आज नई दिल्ली स्थित संस्कृति मंत्रालय के कार्यालय में सौजन्य भेंट की। राज्य मंत्री कुशवाह ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों सहित विकास के अन्य विषयों पर केंद्रीय मंत्री पटेल से चर्चा की। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कृषि मंत्रालय में सौजन्य भेंट की। राज्य मंत्री कुशवाह ने केंद्रीय मंत्री तोमर को राज्य में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को अधिक विकसित करने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के साथ केंद्र सरकार की उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण की योजनाओं के प्रदेश में क्रियान्वयन की जानकारी दी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि संस्कृति, संस्कार और मानव मूल्यों की जननी संस्कृत भाषा है। जिस में संपूर्ण विश्व की अलौकिक ज्ञान सम्पदा समायी हुई है। संस्कृत भाषा हमारे देश की आत्मा है। संस्कृत व्यक्ति को काबलियत देती है, उसे अपनी राह खुद तय करने की क्षमता देती है। संस्कृत अध्ययन से असीमित रोजगार की सम्भावनायें बनती है। व्यक्ति जीविका उपार्जन के साथ समाज में सम्मान पूर्ण स्थान भी पाता है। पटेल आज लखनऊ से महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह समापन कार्यक्रम को ऑनलाइन प्लेटफार्म से संबोधित कर रही थीं। बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आम जनता से मास्क लगाने की अपील की है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विभाग की ओर से नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में मास्क बैंक बनाए गए हैं जिनके जरिए लोगों को निशुल्क मास्क वितरण करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में वार्ड समितियों का गठन भी किया गया है । मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक 1 ,45000 से अधिक मास्क नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में वितरित किए जा चुके हैं कांग्रेस कार्यालय में 5 अगस्त को सजाए गए राम दरबार और लगाए गए करीब 25 फीट ऊंचे पोस्टर पर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम तो यह चाहते थे कि पूरा विश्व सियाराम मय हो जाए। इससे अच्छा और क्या हो सकता है कि कांग्रेस कार्यालय पर भगवान श्रीराम के पोस्टर लग गए। प्रदेश में खाद-बीज के मिलावटखोरों और मुनाफाखोरों पर सख्त कार्रवाई जारी है। कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर जारी अभियान में गड़बड़ी का पता लगते ही लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं। अब तक 50 लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं। वहीं 71 लाइसेंस निलंबित हैं। अब तक 22 विक्रेताओं के खिलाफ केस दर्ज की जा चुकी है। वहीं एक मामले में विवेचना की जा रही है। राजधानी भोपाल में गुरुवार को 142 नए केस मिले हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 7375 हो गई है। वहीं 55 कोरोना वॉरियर्स ने कोरोना पर विजय पाई है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राजधानी में अब मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़कर 200 पार कर गई है। बुधवार को एक होम्योपैथी डॉक्टर और एक एएसआई समेत 11 लोगों ने जान गंवाई है। शिवपुरी के पिछोर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब से प्रदेश में शिवराज सरकार आई है, राज्य में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। ऐसा कृत्य करके क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मप्र में कोरोना का संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में बीते साढ़े चार माह में प्रतिदिन औसतन लगभग सात व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। गुरूवार को सागर के देवरी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री हर्ष यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उइके की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर, जबलपुर में सेना के 70 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हनी ट्रैप मामले की जांच कर रहे एसआईटी चीफ ने गुरुवार को मप्र हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के समक्ष वह स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पेश कर दी जिसमें अब तक की जांच में जितने भी अफसर, नेताओं के नाम सामने आए हैं उनका उल्लेख है। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर कहा था कि जांच में नाम सामने आए हैं, खुलासा हुआ तो उसे बताने में क्या परेशानी है तब एसआईटी चीफ ने कोर्ट से सात दिन का वक्त लिया था। जबलपुर स्थित सेना के लिए हथियार बनाने वाले कारखाने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई और तेजस के लिए 250 केजी एचएसएलडी बम बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। इन बम के मिल जाने से वायुसेना की ताकत में और इजाफा हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब एक साल पहले वायुसेना ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आयुध निर्माणी को बम बनाने के प्रोजेक्ट पर काम करने कहा था। इसके बाद यहां बम के खोल बनाकर वायुसेना को भेजे गए। बम के खोल जांच में सेना के सभी पैमानों पर पास हो गए हैं। पन्ना की धरती हीरा उगलती है। यहां अचनाक से खाकपति से लोग लाखपति बन जाते हैं। यह मजदूरों की किस्मत अचानक से चमक जाती है। एक बार फिर से हीरा खदान में काम कर रहे मजदूर की किस्मत चमकी है। उसे एक साथ 3 हीरे मिले हैं। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है। मजदूर ने पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में उसे जमा करा दिया है। जलसंसाधन विभाग की रीवा स्थित बाणसागर परियोजना में शुरुआत से लेकर अब तक भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। विभागीय तौर पर कोई ठोस योजना और निगरानी सिस्टम नहीं बनाने की वजह से भ्रष्टाचार में बढ़ोत्तरी हुई है। अब बाणसागर बांध के रखरखाव के कार्यों को लेकर अनियमितता सामने आई है। इस पर विभाग ने संबंधित अधिकारियों से नोटिस के जरिए जवाब मांगा लेकिन उनकी ओर से कोई ठोस एवं समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इस वजह से अधिकारियों को आरोप पत्र जारी किया गया है। प्रदेशभर की जेलों में अब कैदियों और उनके परिजनों की मुलाकात वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाएगी। जेल विभाग ने इस नई व्यवस्था का प्रयोग कुछ जेलों में किया, जो कि सफल रहा है, इसे अब पूरे प्रदेशभर में लागू किया जा रहा है। इन्दौर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे एक कैदी की उनके परिजनों से जो कि धार में रहते है उनसे चर्चा करवाकर इस योजना की शुरूआत कर दी गई है। प्रदेशभर की सेंट्रल और जिला जेलों के अलावा उपजेलों में हजारों की संख्या में कैदी हैं और जेल में रोज कैदियों और परिजनो की मुलाकात के लिए हजारों लोग आते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मार्च माह से ही कैदियों और परिजनों की मुलाकात पर प्रतिबंध लगा है, जो फिलहाल 31 अगस्त तक जारी रहेगा। प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों की यूजी कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। पहले दिन सर्वर डाउन होने की वजह से एडमिशन दोपहर करीब 12.30 बजे से शुरू हो सके। पहले दिन करीब 3000 छात्रों ने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराए। स्नातक (यूजी) कोर्स के पहले वर्ष में 20 अगस्त तक एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी। वहीं स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स के पहले सेमेस्टर में 13 से 28 अगस्त तक प्रवेश दिए जाएंगे। कोरोना के कारण पूरी प्रक्रिया तीन महीने की देरी से शुरू हुई है। जबकि सत्र भी शुरू में होने में तीन महीने की देरी होगी। नए सत्र की कक्षाएं 1 अक्टूबर से शुरू हो सकेंगी। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनमें ग्वालियर, कटनी, धार, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल, छतरपुर, टीकमगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, अशोकनगर, श्योपुर, शाजापुर, आगर, गुना जिले शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सभी संभागों में वर्षा की संभावना जताई गई है। भोपाल जिले में अब तक औसत से 90 मि.मी कम बारिश हुई है। 1 जून से 6 अगस्त तक 420.38 मिमी बारिश हुई है। वहीं पिछले साल इसी अवधि में 510.63 मिमी बारिश हुई थी। प्रदेश में जुलाई में हुई कम बारिश का असर यह रहा कि प्रदेश के लगभग 20 जिले ऐसे हैं, जहां आज की स्थिति में सामान्य से कम पानी बरसा है