Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Aug-2020

देखें खास रिपोर्ट कोरोनावायरस के चलते मध्यप्रदेश में आवागमन और परिवहन को लेकर खासी परेशानियां सामने आ रही हैं । आलम यह है कि मार्च महीने से लेकर अब तक यात्रियों को प्रदेश में आवागमन करने के लिए बस और टैक्सी से लेकर अन्य कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है । जिसके चलते यात्रियों को आकस्मिक सेवा से लेकर अन्य स्थानों पर जाने के लिए रोज खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं राजधानी भोपाल के आईएसबीटी बस स्टेंड से भी इक्का-दुक्का बस ही चल रही हैं। राजधानी भोपाल से इंदौर जाने वाले यात्रियों ने ईएमएस टीवी से बात करते हुए अपनी समस्याओं को बताया । यात्रियों ने अपनी परेशानी को साझा करते हुए बताया कि वह पिछले कई घंटों से इंदौर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं और जो बस उन्हें इंदौर जाने के लिए मिली है वह भी अपनी मनमर्जी से किराया वसूल रहे हैं । बाइट ‌- यात्री बाइट ‌- यात्री Vo 2 वहीं दूसरी ओर बस संचालकों ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि लॉकडाउन के चलते बस सेवा पूरी तरह से बंद थी । जिसके चलते वह पिछले 5 महीनों से कोई काम नहीं कर सकती और बसों के खड़े रहने से उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ा । इतना ही नहीं सरकार द्वारा उनसे लॉकडाउन के दरमियान गैरेज में खड़ी बसों का भी रोड टैक्स बीमा सहित अन्य सभी तरह की राजस्व वसूली की जा रही है , ऊपर से डीजल के बढ़े हुए दामों से भी उन्हें खासा नुकसान उठाना पड़ेगा । बाइट ‌- मुन्ने मियां , संचालक स्टार बस सर्विस बाइट ‌- मनोज पवार , संचालक अमन टूर एंड ट्रैवल्स सर्विस बाइट- दीपेश विजयवर्गीय, बस संचालक Vo 3 इधर सरकार द्वारा परिवहन को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के बावजूद भी बस संचालक बस चलाने को राजी नहीं है जिसके चलते शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि उठानी पड़ रही है । बाइट ‌- संजय तिवारी , आरटीओ भोपाल