राज्य
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं । बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आम जनता से मास्क लगाने की अपील की है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनके विभाग की ओर से नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में मास्क बैंक बनाए गए हैं जिनके जरिए लोगों को निशुल्क मास्क वितरण करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में वार्ड समितियों का गठन भी किया गया है । मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक 1 ,45000 से अधिक मास्क नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में वितरित किए जा चुके हैं ।।। बाइट - भूपेंद्र सिंह , नगरीय प्रशासन मंत्री