Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Aug-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बुधवार को अस्पताल से छुट्टी हो गई। बुधवार सुबह उनके सभी टेस्ट सामान्य आए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन को ट्वीट करके दी। शिवराज ने कहा कि कोरोना योद्धा को मेरा प्रणाम, मैं सभी मेडिकल स्टाफ को ह्रदय से धन्यवाद देता हूं, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, हमें लापरवाही नहीं करनी है। लापरवाही करने पर ये बीमारी जानलेवा हो जाती है। कोरोना से किसी को घबराना नहीं है। लक्षणों को छिपाना जानलेवा होता है। चिंता न करें, मस्त रहें। आनंद से बीमारी का मुकाबला करें। इधर कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया भी स्वास्थ्य होकर घर पहुंच गए हैं। राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने के एएसआई अंसार अहमद की बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। 49 वर्षीय अंसार चिरायु अस्पताल में 24 जुलाई से भर्ती थे। वह पुलिस विभाग की 25 साल से सेवा कर रहे थे। परिवार भोपाल में कोरोना संक्रमण से 17 दिन के अंदर दूसरे पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है। इससे पहले 18 जुलाई को डीएसपी प्रेम प्रकाश गौतम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। सिंगरौली जिले में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों रीवा लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जमीन संबंधी एक विवाद निपटाने के लिए पटवारी ने फरियादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी जिससे जिसमें 10 हजार पटवारी को पहले ही मिल गए अब दूसरी किस्त लेने के दौरान रीवा लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हाईकोर्ट और निचली अदालतों में वर्तमान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रकरणों की सुनवाई की जा रही है। कुछ अधिवक्ता संघों के द्वारा न्यायालयों में प्रकरणों के भौतिक सुनवाई की मांग की गई थी जिस पर से चीफ जस्टिस एके मित्तल ने उच्च न्यायालय के पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों की समिति गठित की थी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर समिति ने निर्णय लिया कि उच्च न्यायालय तथा अधीनस्थ न्यायालयों में 15 अगस्त तक वीडियो कांफ्रेेंसिंग के माध्यम से सुनवाई जारी रखी जाए। भोपाल में दो दिन की राहत के बाद बुधवार को फिर से डेढ़ सौ से ज्यादा 162 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ अब यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7233 हो गई। वहीं, संक्रमण से आज शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद की मौत हो गई। कोरोना वॉरियर के निधन के साथ भोपाल में मृतकों की संख्या 198 पहुंच गई। प्रदेश के आदिवासी किसानों को जैविक खेती के लिए खाद सहित अन्य सामग्री देने के नाम पर 100 करोड़ रुपये का गडबडझाला हो गया। इसके बावजूद मामले की जांच नहीं की जा रही है। इस घोटाले की जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। प्रदेश की पूर्ववती् कांग्रेस सरकार के वक्त विधायक फुंदेलाल मार्को ने योजना में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाए थे कि आदिवासियों को वास्तविक रूप में लाभ मिला ही नहीं। तत्कालीन आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने भी माना था कि योजना कागजी रही। पिछले 5 महीने से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गृह अंचल में नहीं पहुंचे हैं। सिंधिया के ग्वालियर-चंबल अंचल में नहीं जाने का समर्थक व विरोधी अपने-अपने हिसाब से मायने निकाल रहे हैं। जबकि सिंधिया इस अवधि में 5 बार के लगभग भोपाल के चक्कर लगा चुके हैं। समर्थकों को भी उनके नगरागमन का इंतजार है। क्षेत्र के लोग उनके समर्थकों से पूछ रहे हैं कि आखिर सिंधिया किस सियासी अड़चन के कारण नहीं आ पा रहे हैं? अब तो समर्थकों के पास भी कोई जवाब नहीं बचा है। शासन लगभग 60 करोड़ रुपए की राशि प्रदेशभर के राजस्व रिकॉर्डों के डिजिटाइजेशन प्रोजेक्ट पर खर्च कर रहा है, जिसके चलते सभी जिलों में राजस्व संबंधी रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसकी शुरुआत हो गई है, जहां पर अत्याधुनिक रिकॉर्ड रूम, स्कैन किए गए दस्तावेज, जिनमें मिसल, खसरा, नामांतरण पंजी की प्रामाणित प्रति आईटी सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध होगी। अगस्त 2020 से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आईटीआई में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया 1 जुलाई से प्रारंभ है। पूर्व में आईटीआई प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 14 अगस्त किया गया है। नए सत्र में शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम का जश्न मध्यप्रदेश में भी जमकर मनाया गया। उज्जैन के महाकाल मंदिर से लेकर घर-घर में श्रीराम की विशेष पूजा और अर्चना के साथ राम दरबार सजाए गए । भोपाल के गुफा मंदिर और बड़वाले महादेव मंदिर भी विशेष तैयारियां की गई थी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चार इमली स्तिथ शिव मंदिर आश्रम में पूजा पाठ कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी घर पर ही राम दरबार सजाया। बीजेपी के संगठन महामंत्री सुहास भगत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीजेपी के संगठन महामंत्री सुहास भगत की एक सप्ताह के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई। बताया जा रहा है कि बीजेपी के संगठन महामंत्री सुहास भगत अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। महामंत्री सुहास भगत को अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास के प्रोजेक्ट को रिव्यू करें। उन्होंने कहा कि इनमें अधोसंरचना विकास के कार्यों की लागत कम करें। अधोसंरचना विकास के कार्य संबंधित नगरीय निकाय कर सकते हैं। सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये। सावन सूखा बीतने के बाद अगले दिन मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात राजधानी भोपाल में जोरदार बारिश हुई। भोपाल में करीब दो इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अब अति कम दबाव में बदलकर स्ट्रांग हो जाएगा। इसके मध्य प्रदेश पहुंचने का अनुमान है। इससे भोपाल समेत सागर, रीवा और जबलपुर में तेज बारिश की संभावना है।