Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Aug-2020

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के साथ पूरे मध्यप्रदेश में हर्ष उल्लास का वातावरण रहा । पूरे प्रदेश में लोगों ने अपने घरों में दीप जलाकर राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का स्वागत किया । इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के चार इमली स्थित निवास पर राम दरबार सजाया गया । और सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी हुआ । जहां उन्होंने भगवान श्री राम की विशेष पूजा पाठ और अनुष्ठान कराया । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि यह प्रसन्नता के क्षण है । और 500 साल का संघर्ष , हजारों हजार कारसेवक और राम भक्तों की कुर्बानी दे चुके । वही इस दौरान डॉ मिश्रा ने कांग्रेस का नाम लिए बिना ही उस पर निशाना साधते हुए कहा कि , उस समय तो भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था । और इस दौर में सैकड़ों साल से कुछ केकई और मंथरा जैसे लोगों की वजह से राम मंदिर निर्माण को इतने सालों का बनवास झेलना पड़ा ।