राज्य
राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर भारत के संत समाज में भी खासा उत्साह देखने को मिला । राजधानी भोपाल में संत समाज के पदाधिकारियों ने श्री राम दरबार में विशेष पूजा पाठ और अनुष्ठान किया। और भगवान श्री राम के साथ अनुज लक्ष्मण , सीता मैया और हनुमान जी की विशेष पूजा पाठ और आरती कर उनका आशीर्वाद लिया । उदासीन अखाड़े के महंत अनिलानंद महाराज ने बताया कि साधु संतों के आराध्य देव भगवान श्रीराम ही है और इससे बड़ी खुशी की बात नहीं हो सकती , कि आज भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में कई वर्षों बाद मंदिर निर्माण का भूमि पूजन हुआ है ।