1 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को पूरे 11 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें बुधवार सुबह चिरायु हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सुबह साढ़े दस बजे अस्पताल से सीएम घर के लिए निकल गए हैं।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान में बीते दिनों कोरोना के लक्षण पाए गे थे, जिसके बाद उनका सैंपल लिया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टरों की सलाह पर सीएम भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए थे। कोरोना को छोड़ सीएम और कोई परेशानी नहीं थी। इसलिए वह अस्पताल से भी एक्टिव रहे थे और अपने काम को लगातार करते रहे। 2 अयोध्या में राम मंदिर का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ । इससे पूरे देश में उत्सव का माहौल है। लेकिन, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भूमिपूजन के मुहूर्त को अशुभ बता रहे हैं। बीते पांच दिन में दिग्विजय ने इस मुद्दे को लेकर कई ट्वीट किए। बुधवार को भूमि पूजन से पहले भी उन्होंने ट्वीट कर कहा- आज अयोध्याजी में भगवान रामलला के मंदिर का “शिलान्यास” वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना। यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है। जय सिया राम। 3 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने चिरायु अस्पताल के कोरोनावायरस वार्ड में भगवान राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किए. अस्पताल में भर्ती प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री अरविंद भदौरिया ने भी हनुमान चालीसा का पाठ किया. 4 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इस अवसर पर एक ब्लॉग भी लिखा है जिसका सार यह है कि मंदिर निर्माण के साथ देश में राम राज की स्थापना होगी. उन्होंने इसमें राम मंदिर आंदोलन में अपनी भागीदारी का जिक्र भी किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राम के आशीर्वाद से भारत पुनः विश्व शक्ति बनकर उभरेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 वर्षों में देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के लिए जो निर्णय लिए हैं उससे सभी धर्म-जाति के लोग लाभान्वित हुए हैं, मध्यप्रदेश सरकार भी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोड मैप तैयार कर रही है. 5 भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष प्रभात झा ने इस अवसर पर एक लेख के माध्यम से कहा है कि राम जन्मभूमि मंदिर नींव पूजन उन हुतत्माओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अपना बलिदान दिया. 6 मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया से कहा है कि भगवान राम उत्तर प्रदेश भाजपा की बपौती नहीं है, राम पर आस्था रखने वाले हर भारतवासी और भारत के लोगों का अधिकार है. उमा भारती के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने उन्हें धन्यवाद कहा है. 7 वहीं कमलनाथ के हनुमान चालीसा पाठ पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रामचरितमानस की चैपाई में कहा है कि श्जान ना जाए निशाचर माया, कॉल नेम केही कारण आया.श् 8 24 मार्च से यानि 130 दिन से बंद जिम, योग केंद्र, लाइब्रेरी, ब्यूटी पार्लर के शटर बुधवार से उठ गए। इसके अलावा इंदौर में लगे बाजारों पर प्रतिबंध को पूरी तरह से हटा लिया गया है। अब सभी के लिए एक जैसे नियम लागू होंगे। जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर के राजबाड़ा और आसपास के मध्य क्षेत्र जोन वन एरिया में फिलहाल लेफ्ट-राइट को खत्म कर दिया। मध्य क्षेत्र सहित पूरे जिले में सभी तरह की दुकानें और बाजार सप्ताह में छह दिन सुबह सात से रात आठ बजे तक खोले जा सकेंगे। 9 मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में लोक सेवा गारंटी एक्ट में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत अफसरों ने तय सीमा में दस्तावेज नहीं दिए तो दस्तावेज अपने आप जारी हो जाएंगे. कैबिनेट में एसडीएम की टीम को निर्देश दिया गया है कि वह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जमघट रोकने की व्यवस्था करे. 10 मध्यप्रदेश में किसानों को केंद्र से मिले दो हजार करोड़ रुपए के भरोसे 0ः ब्याज पर लोन तो बांट दिया गया है लेकिन इसकी वसूली कठिन हो रही है. हालत इतनी खराब है कि राज्य सरकार के पास 13 लाख किसानों को रबी सीजन के लिए लोन देने का पैसा नहीं है. अब सरकार ने अभियान चलाकर किसानों को ऋण वापसी के लिए प्रेरित करने की योजना बनाई है. 11 इंदौर में 90 लाख रुपए के कर्ज में डूबे कपड़ा व्यापारी ने सूदखोरों की धमकी से तंग आकर शिवाजी वाटिका में जहर पी लिया. नीरज नाम के इस व्यापारी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि कपड़ा कारोबार में लगातार नुकसान और उसके बाद लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति बिगड़ने से नीरज पर चढ़ा कर्ज बढ़कर 90 लाख रुपए हो गया. उसने कई लोगों से भारी ब्याज पर पैसा लिया था. जिसमें से 40 लाख चुका भी दिया था लेकिन धमकी से तंग आकर उसने जहर पी लिया. 12 सागर में पति की प्रताड़ना की तंग आकर एक महिला मकरोनिया नगर पालिका के पास स्थित कुएं में कूद गई. आसपास मौजूद नपा कर्मचारियों और रहवासियों ने उसे सकुशल बाहर निकाल लिया. जानकारी के अनुसार पुरानी मकरोनिया निवासी महिला पति से परेशान होकर मायके जाने निकली थी. इसी दौरान उसने कुएं में छलांग लगा दी. उसे कुएं में गिरते देख एक कर्मचारी ने सीढ़ी से नीचे उतरकर उसकी जान बचा ली. महिला का कहना था कि उसका पति आए दिन मारपीट करता है. 13 खंडवा में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात नगर में एक साथ 3 मकानों में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. तीनों मकान मालिक व परिजन बाहर गए हैं. इन मकानों के ताले तोड़े जाने के दौरान आसपास से आवाज आने पर चोर भाग गए. पिछले एक हफ्ते में नगर में अचानक चोरी की वारदात में वृद्धि हुई है. अज्ञात चोर सूने मकानों को ही निशाना बना रहे हैं. बीती रात सेक्टर 5 में भैरव चैक के पास अधिवक्ता हरिप्रसाद यादव, घोसी मोहल्ले के पास हेमंत जैन, सेक्टर 6 में मुख्य मार्ग पर बैंक सुरक्षा गार्ड एएस जाट के सूने मकानों में एक साथ ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया. हालांकि सूने घर में नकदी व ज्वेलरी अधिक नहीं रहने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. 14 उज्जैन में उज्जैन में रक्षाबंधन पर घर आए जिलाबदर बदमाश हेमंत गजभिये को सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस ने रात में मक्सी रोड स्थित अंजूश्री कॉलोनी में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. उक्त बदमाश के खिलाफ वसूली व मारपीट समेत कई अपराध दर्ज हैं, जिसके खिलाफ अब जिलाबदर उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. 15 रतलाम में पांच बहनों के बीच इकलौते भाई बलराम पाटीदार ने रक्षाबंधन के दूसरे दिन फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 23 साल के पाटीदार ने मंगलवार दोपहर को घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उस दौरान परिवार के सभी सदस्य खेत पर थे. सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और बलराम को फंदे से नीचे उतारा. 16 सागर में प्रेम प्रसंग के चलते चाकू मारकर युवक की हत्या करने वाले भोपाल निवासी युवक सहित दो लोगों की जमानत अर्जी गढ़ाकोटा की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वीणा खलखो ने खारिज कर जेल भेज दिया है. अभियोजन के अनुसार गढ़ाकोटा निवासी दीपक अहिरवार के पास 21 जुलाई को रात करीब 9.15 बजे वार्ड के ही सोनू के दोस्त का फोन आया था. उसने बताया कि सोनू को अज्ञात व्यक्ति ने छुरा मारकर घायल कर दिया है. उसकी हालत खराब है. उसके परिवार वालों को गढ़ाकोटा अस्पताल भेज दो. खबर मिलते ही सोनू का परिवार अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों ने सोनू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया. रास्ते में ही सोनू की मृत्यु हो गई. 17 होशंगाबाद के भोपाल तिराहे पर मंगलवार की दोपहर पुलिस ने दो युवकों को पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ हिरासत में लिया. दोनों युवक बाइक पर 60 लीटर अवैध कच्ची शराब लेकर जा रहे थे. पुलिस के अनुसार यह युवक बंगाली काॅलोनी निवासी बिट्टू उर्फ युसुफ वेग पिता नईम (35) और अजय पिता राजू उर्फ राजकुमार कुचबंदिया (24) हैं. इन पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. 18 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को लेकर मीडिया में गलत जानकारी साझा करने वाले राजन सिंह ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी वाली जो पीएचडी प्रस्तुत की है, वह जांच में फर्जी निकली है. राजन ने फर्जी अवार्ड वाली डिग्री तो बना ली है, लेकिन अमेरिकन यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट में मोनो अशोक चिन्ह का लगाया है. वह खुद को दर्शनशास्त्र में पीएचडी बताता है और अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाता है, जो कि फर्जी है. 19 भोपाल में भूमाफिया रमाकांत विजयवर्गीय द्वारा की गई धोखाधड़ी के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. 12 सदस्य एसआईटी के प्रमुख एसपी रामसनेही मिश्रा को बनाया गया है. इस बीच कोहेफिजा पुलिस ने 12 लोगों की शिकायत पर रमाकांत के खिलाफ 4 नए केस दर्ज किए हैं. इन लोगों से रमाकांत ने लाखों रुपए की ठगी की थी. 20 बाल आयोग ने प्यारे मियां मामले में भोपाल कलेक्टर को 23 जुलाई को पत्र लिखकर पीड़िताओं के लिए आर्थिक सहायता और उनके पुनर्वास करने के निर्देश दिए थे. किंतु इस संबंध में मंगलवार तक 10 बिंदुओं की रिपोर्ट आयोग को नहीं भेजी गई है. इसके बाद आयोग ने 7 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर और एसपी साउथ को उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है. 21 उधर प्यारे मियां की अंसल अपार्टमेंट स्थित फर्जी सोसाइटी से अभिनेता रजा मुराद का भले ही कोई लेना देना नहीं है लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस मामले में राजा मुराद के फर्जी हस्ताक्षर के कारण अब उन्हें भोपाल आकर अपने बयान दर्ज कराने होंगे. 22 भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह को कोरोनावायरस संक्रमण हो गया है. 23 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सात कोविड-19 अस्पतालों में 2128 बिस्तर पर 1486 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 222 आईसीयू में हैं. सबसे ज्यादा 301 मरीज चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. 24 मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 797 नए मामले मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 35,082 हो गई. जिनमें से 912 की मौत हो चुकी है जबकि 25,414 ठीक हो चुके हैं.