राज्य
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूरे 11 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें बुधवार सुबह चिरायु हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सुबह साढ़े दस बजे अस्पताल से सीएम घर के लिए निकल गए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में बीते दिनों कोरोना के लक्षण पाए गे थे, जिसके बाद उनका सैंपल लिया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। डॉक्टरों की सलाह पर सीएम भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए थे। कोरोना को छोड़ सीएम और कोई परेशानी नहीं थी। इसलिए वह अस्पताल से भी एक्टिव रहे थे और अपने काम को लगातार करते रहे।