Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Aug-2020

मप्र में अब लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। वहीं प्रदेश में गरीब परिवारों के लिए जारी फ्री राशन सेवा जारी रहेगी। । गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में बयान दिया । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि '' तेरा तुझको अर्पण , क्या लागे मेरा '' हमने जनता के हवाले सब छोड दिया है । वो सावधानी बरतें । सरकार अक्सीजन , वेंटिलेटर और दवाई फ्री दे रही है । लेकिन जनता को यह कोशिश करना चाहिए, कि इन सबकी जरूरत उन्हें न पडे । और जहां तक लाकडाउन का सवाल है तो उसका असर जरूर होता है । कोरोना के संक्रमण में कमी आती है । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई कैबिनेट की बैठक में भारत सरकार के डिजिटल इण्डिया लैण्ड रिकार्ड मॉडर्नाईजेशन प्रोग्राम के तहत मध्यप्रदेश में भू-अभिलेखों का डिजिटाइजेशन परियोजना क्रियान्वयन के लिए परियोजना की अनुमानित राशि 59 करोड़ 89 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने का निर्णय लिया। डिजिटाइजेशन के लिए उपलब्ध राशि 25 करोड़ 80 लाख रुपए के अतिरिक्त व्यय की शेष राशि 34 करोड़ 9 लाख रूपये के लिए लोक सेवा प्रबंधन विभाग के द्वारा संचालित ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना में उपलब्ध राशि में से अधिकतम 15 करोड़ रुपए का उपयोग किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए बनाए जा रहे रोड मैप की प्रदेश में जो तैयारियां की जा रही हैं, उनमें 7 से 11अगस्त तक हो रहे वेबीनार मील का पत्थर सिद्ध होंगे। नीति आयोग के निर्देशन में मध्यप्रदेश में अधोसंरचना, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और सुशासन के संबंध में विषय विशेषज्ञों, वरिष्ठ अधिकारियों, आर्थिक क्षेत्र के विद्वानों के विचार और सुझाव प्राप्त कर एक रोड मैप बनाने के लिए प्रत्येक वेबीनार में युवाओं को भी जोड़ा जाए। बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होना है । इस भूमि पूजन का कांग्रेस ने भी स्वागत किया है । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के पहले मंगलवार को अपने निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ कराया । जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे । के बाद उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग और प्रदेश की जनता की ओर से अयोध्या के राम मंदिर के लिए चांदी की 11 शिलाएं भेजी जाएंगी। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन-2019 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया। इस बार यूपीएससी में मप्र का जलवा रहा। भोपाल के अनमोल जैन ने 14वीं रैंक हासिल की है। कोरोना वायरस की वजह से परिवहन विभाग की आमदनी घट गई है। इस वजह से विभाग ने टारगेट में 1 हजार करोड़ रुपए कम कर दिए हैं। पिछले साल विभाग ने 3600 करोड़ो का टारगेट दिया था और 32 करोड़ से ज्यादा का राजस्व हासिल कर लिया था, लेकिन इस बार 2600 करोड़ का ही टारगेट दिया है। नया वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होता है। नए वित्त वर्ष का नया टारगेट निर्धारित होता है, लेकिन इस बार कोरोन वायरस की वजह से टोटल लॉकडाउन रहा। गाडिय़ों के शोरूम बंद रहे। पूर्व मंत्री व बजरंगदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभानसिंह पवैया ने अयोध्‍या पहुंचकर पीताम्बरा पीठ, चंबल की मिट्टी व जल महंत नृत्यगोपालदास को सौंप दिया। इसका उपयोग शिलान्‍यास समारोह के दौरान किया जाएगा। राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राम मंदिर निर्माण के मुहूर्त पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। दिग्विजय के सवालों पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है। नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को कई टॉपिक देते हुए कहा कि आप इनकी भविष्यवाणी करके बताइए? मध्य प्रदेश में रीवा जिले के त्योंथर से भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वस्थ होने तक अन्न-जल का त्याग करने का संकल्प लिया है। सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिर पहुंचे विधायक ने कहा कि वे चौहान के पूरी तरह से स्वस्थ होने तक मंदिर में ही रहेंगे। द्विवेदी ने भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के कोरोना संक्रमित होने पर भी चिंता जताई और उनके जल्द स्वस्थ होने की भगवान से कामना की है। राजधानी में 10 दिन के लॉकडाउन के बाद आज बाजार खुल गए हैं। जिला प्रशासन ने दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहा है। इधर, मंगलवार सुबह 111 नए कोरोना संक्रमित मिले। भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 327 पर पहुंच गई है। अब तक 4 हजार 279 मरीज ठीक हो चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। मध्य प्रदेश में प्रदेशवासियों का अच्छी बारिश को लेकर इंतजार अब खत्म होने वाला है, पूरे सावन के सूखे बीतने के बाद अगस्त के आगमन के साथ ही कई इलाकों में हुई रिमझिम ने मौसम को सुहावना बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। मानसून ट्रफ भी अपनी सामान्य स्थित से मध्य भारत के नीचे की तरफ आ गई है। इसके अतिरिक्त एक शियर जोन महाराष्ट्र पर बन गया है। इसके कारण मंगलवार से मध्य प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला 3-4 दिन तक जारी रह सकता है। अगले 1 सप्ताह में मध्य प्रदेश के 20 जिलों में बारिश की संभावना है।