बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होना है । इस भूमि पूजन का कांग्रेस ने भी स्वागत किया है । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के पहले मंगलवार को अपने निवास पर हनुमान चालीसा का पाठ कराया । जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे । बुधवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे । राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन का मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वागत किया है । और राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के पहले उन्होंने अपने निवास पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कराया । जहां खुद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूरे विधि विधान के साथ हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम में मौजूद रहे । उनके साथ पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल , कांग्रेसी मीडिया विभाग के समन्वयक नरेंद्र सलूजा , सहित कई कांग्रेस के नेता हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम में शामिल हुए ।