राज्य
राजधानी भोपाल में दस दिनों का लाकडाउन सोमवार को खत्म हो गया और मंगलवार से राजधानी भोपाल एक बार फिर से अनलाक हो गया । गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में बयान दिया । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि '' तेरा तुझको अर्पण , क्या लागे मेरा '' हमने जनता के हवाले सब छोड दिया है । वो सावधानी बरतें । सरकार अक्सीजन , वेंटिलेटर और दवाई फ्री दे रही है । लेकिन जनता को यह कोशिश करना चाहिए, कि इन सबकी जरूरत उन्हें न पडे । और जहां तक लाकडाउन का सवाल है तो उसका असर जरूर होता है । कोरोना के संक्रमण में कमी आती है ।