Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Aug-2020

1 10 दिन के लॉकडाउन के बाद आज राजधानी भोपाल में बाजार खुलने शुरू हो गए हैं। मंगलवार सुबह 111 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 327 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक 4 हजार 279 मरीज ठीक हो चुके हैं। 2 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने से 1 दिन पहले मंगलवार सुबह 11 बजे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. कमलनाथ का कहना है कि वह सभी की उन्नति एवं खुशहाली के लिए यह पाठ कर रहे हैं. 3 गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सुंदरकांड करवा रहे हैं और दिग्विजय सिंह लंका कांड में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब कोई धार्मिक कार्य या हवन होते हैं तब आसुरी शक्तियां विघ्न बाधाएं डालती हैं. 4 इंदौर में कोरोना संक्रमित होने के बाद भी जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का बंगला सील नहीं करने के विरोध में एक युवक ने प्रभारी सीएमएचओ के ऑफिस में रविवार रात को जमकर हंगामा किया. बलजीत सिंह नामक यह युवक खुद को पूर्व सांसद का बेटा और यूथ कांग्रेस का पदाधिकारी बता रहा था. 5 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने पर कटाक्ष करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि विधायक खरीदी केंद्र 14 दिन तक बंद रहेगा क्योंकि मैनेजर कोरोनावायरस संक्रमित हैं. 6 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की वर्चुअल कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक का एजेंडा सभी मंत्रियों के निवास पर भिजवाया जा चुका है. सभी मंत्री और मुख्यमंत्री इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लेंगे. बैठक में कोरोनावायरस संक्रमण रोकने पर विचार किया जाएगा. 7 भोपाल के बिलखरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने मासूम के साथ ज्यादती कर दी. आरोपी मासूम का सगा मौसा है. पुलिस के अनुसार बच्ची खेलते हुए आरोपी के घर पहुंची थी जहां आरोपी ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म करने लगा. बच्ची के चिल्लाने पर जब परिजन वहां पहुंचे तो आरोपी भाग निकला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 8 भोपाल के अवधपुरी में एक 40 वर्षीय महिला ने भेल के टेक्नीशियन इश्तियाक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि पति के गुजर जाने के बाद 2011 में उसकी पहचान इस्तियाक अहमद से हुई थी इस्तियाक ने उसे भेल स्थित क्वार्टर में रुकवा दिया और इस दौरान महिला का लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. बाद में जब महिला ने शादी के लिए कहा तो आरोपी मुकर गया. 9 भोपाल के तलैया इलाके में 10 वर्ष की बच्ची के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची स्कूल की छात्रा है. रविवार रात 10 बजे वह घर के सामने खड़ी थी इसी दौरान चिमन नामक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा. बच्ची की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 10 नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां की रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. श्यामला हिल्स पुलिस ने फर्जी ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के मामले में उसे रिमांड पर लिया था. आरोपी की दोनों पत्नियों और बेटे शाहनवाज के नाम से तीन फ्लैट लिए गए थे. पुलिस को प्यारे मियां की पत्नी एवं अन्य आरोपियों की तलाश भी है. 11 हमीदिया अस्पताल के कोरोनावायरस वार्ड में भर्ती हत्या का आरोपी बाबू सिंह लोधी हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया है. उसकी निगरानी के लिए 3 सिपाही और दो जेल प्रभारी तैनात किए गए थे. कोरोना पॉजिटिव अपराधी के फरार होने से संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. बाबू सिंह लोधी को पुलिस ने 20 जुलाई को रायसेन के बेगमगंज से हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया था. उसने 17 - 18 जुलाई की दरमियानी रात गांव के ही किसान दशरथ सिंह लोधी की कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी थी.