सोमवार से अयोध्या मे राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अनुष्ठान शुरू हो गया है। लेकिन इन सबके बीच देशभर में सियासत का दौर जारी है। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुहुर्त को लेकर फिर सवाल खड़े किए है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मंदिर पूजन के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है। इसी वजह से गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राम मंदिर के पुजारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दिग्विजय के ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी सुंदरकांड करवा रहे हैं, दिग्विजय सिंह जी लंका कांड में बिजी हैं। इतिहास गवाह है, जब जब कोई धार्मिक काम या हवन होते थे, तो आसुरी शक्ति विघ्न बाधा डालती हैं, कमोबेश उसी तरह की राजनीति है ,जिस तरह से यह कर रहे हैं भगवान उन्हें कभी माफ करेगा नहीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसी का नाम लिए बगैर आज कांग्रेस और उसके नेताओं पर कड़ा हमला बोला है । उन्होने ट्वीट कर कहा कि श्रीराम के अस्तित्व को ही नकारने वाले कांग्रेस नेता राम मंदिर के निर्माण के शुभ-अशुभ समय का निर्धारण करने में लगे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेसियों, राम का नाम लेने से ही समय शुभ हो जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साेमवार को चिरायु अस्पताल में रक्षाबंधन पर्व मनाया। सीएम को मंत्री अरविंद भदौरिया की पत्नी अर्चना और एक नर्स ने तिलक किया और राखी बांधी। श्रीफल भी भेंट किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के मौके पर प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि वह चार और पांच अगस्त की रात अपने-अपने घरों को दीपोत्सव से सजाएं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि वे प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए कल सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मैं आप सभी की उन्नति और खुशहाली के लिए कल सुबह 11 बजे ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करूंगा। आप सब भी अपने-अपने घर या नज़दीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमानजी की पूजा करें और मध्यप्रदेश की खुशहाली की कामना करें।’ अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर आज से अनुष्ठान शुरू गए । 5 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे और भूमि पूजन करेंगे। 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं उमा भारती अयोध्या में रहते हुए भी शिलान्यास कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी। इसकी बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उमा ने बताया कि जब से मैंने अमित शाह और यूपी के भाजपा नेताओं के बारे में कोरोना पॉजिटिव होने का सुना, तभी से माँ अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिए खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से 4 अगस्त को रामोत्सव मनाने की अपील के बाद अध्यात्म विभाग ने प्रदेश के शासकीय मंदिरों में लाउडस्पीकर पर रामधुन, सुंदरकांड और दीप प्रज्ज्वलन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अध्यात्म विभाग की उपसचिव किरण मिश्रा ने आदेश में कहा है कि इस दौरान मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन होना जरूरी है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि सरकार को पुलिस जवानों और उनके परिवारों की सुरक्षा की पूरी चिंता है। इसलिए पुलिस विभाग में फिलहाल छुट्टी पर रोक लगाई है। मिश्रा ने कहा कि सरकार की तरफ से स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारे 588 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं। लगभग 2000 जवानों को क्वारैंटाइन किया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि यदि पुलिस जवान अवकाश के समय अपने गृह जिला और परिवार से मिलने जाते हैं तो परिजन के भी कोरोना संक्रमण के चपेट में आने की आशंका बनी रहेगी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इंदौर शहर में लगे लॉकडाउन के बाद अब कल 4 अगस्त से सभी बाजार खोले जा सकते हैं। आज इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने ट्वीट कर एक वीडियो मैसेज दिया जिसमें कहा गया है कि इंदौर शहर के लोगों ने सबसे कठिन लॉकडाउन का पालन किया और कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने इंदौर जिला प्रशासन से शहर को पूरी तरह से खोलने के लिए कहा है। संभवत: मंगलवार से शहर के सभी बाजार खोल दिए जाएंगे। राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। टोटल लॉकडाउन के 10वें दिन सोमवार को 124 मामले भोपाल में आए। ये लगातार दूसरा दिन है, जब भोपाल में संक्रमितों की संख्या में कमी है और पॉजिटिव केस 150 से नीचे आ गए हैं। इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6963 हो गई है। मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के साल में शराब नीति में संशोधनों के साथ पुराने ठेके और कारोबारियों को राहत देने के बिंदुओं पर चर्चा के लिए राज्य सरकार ने मंत्रि परिषद समिति का गठन किया है। ये नीलामी के मामलों को भी देखेगी। समिति में वाणिज्यिक कर व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, आदिम जाति मंत्री मीना सिंह मांडवे और पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल सदस्य बनाए गए हैं। वाणिज्यिककर विभाग के प्रमुख सचिव समिति के सचिव होंगे। श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आरएसएस की कला संस्कृति शाखा संस्कार भारती के सानिध्य में मध्यक्षेत्र कला दर्शन नाम से ऑनलाइन मंच का शुभारंभ करने जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाला यह एक ऐसा मंच है जो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सभी विधाओं के कलाकारों को मंचन का अवसर देगा। इस मंच का शुभारंभ संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष वासुदेव कामत की उपस्थिति में 4 अगस्त को ऑनलाइन होगा। यह प्रदर्शनी 4 व 5 अगस्त को चलेगी। इंदौर जिला प्रशासन ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मरीजों के उपचार के साथ ही अस्पतालों का दबाव कम करने के लिए नया मॉडल बनाया है। इसके तहत अब शहर के 28 ग्रीन अस्पतालों में करीब 500 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगे। 11 होटलों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदला गया है। हालांकि यहां पर उपचार सशुल्क होगा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी कल से शुरू किए जा रहे हैं। यहां करीब 500 बेड उपलब्ध रहेंगे। जिला प्रशासन का मानना है कि रक्षाबंधन के बाद अगर मरीजों की संख्या में वृद्धि होती है, तो पर्याप्त बेड उपलब्ध रहने से मुंबई जैसी बदइंतजामी के हालात नहीं बन सकेंगे। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआई एमटीसी) ने चार सूत्रीय मांगों के लिए 10 अगस्त से देश व प्रदेश में हड़ताल करने का एलान किया है। एआईएमटीसी दिल्ली के अध्यक्ष कुलतरण सिंह आटवाल और प्रदेश वेस्ट जोन के अध्यक्ष विजय कालरा सहित सभी पदाधिकारियों की सहमति चक्काजाम कर हड़ताल पर बैठने का फैसला लिया गया है। सावन का पांचवा और आखिरी सोमवार होने के साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार था। इस विशेष संयोग के चलते सोमवार को भस्म आरती में बाबा महाकाल को राखी बांधी गई। रक्षाबंधन पर पहली बार रंगीन कागजों का उपयोग कर कलात्मक सजावट भी की गई। कलाकारों ने गर्भगृह से लेकर नंदीगृह तक रंगीन कागजों की कलाकृतियां बनाकर यह सजावट की। एक तरफ जहां देश और प्रदेश में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ट्रक पर बैठकर जबलपुर जा रही एक बहन का पूरा परिवार तेल से भरे कंटेनरों में दब गया। जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गाडरवारा तहसील के नांदनेर गांव में आज तड़के करीब 5.30 बजे का बताया जा रहा है। केंद्र और शिवराज सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की तैयारी भाजपा ने की है। मगर उलझन यह है कि पार्टी को प्रतिष्ठित चेहरे नहीं मिल रहे हैं, जिनके जरिए वह अपनी बात लोगों तक पहुंचा सके। पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वीडी शर्मा ने जिलाध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाने की बात कही थी। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए वार्ड आरक्षण का काम जिलों में तेजी के साथ चल रहा है। बताया जा रहा है कि दिसंबर या जनवरी में ये चुनाव कराए जा सकते हैं। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर पालिक विधि (संशोधन) अधिनियम विधेयक भी लाया जा रहा था लेकिन विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित हो गया। अब अध्यादेश के जरिए महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली यानी सीधे जनता द्वारा कराए जाने का संशोधित प्रावधान किया जाएगा। देवास जिले में बागली थाना क्षेत्र में डेहरिया नाले के रिपटे पर मारुति वैन बहने से ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक बच्चे ने कूदकर जान बचाई। जबकि दो लोग लापता हैं। कार में 5 लोग सवार थे। मौके पर पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मानसून के जोरदार ढंग से पुन: सक्रिय होने के आसार बन गए हैं। बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन तीन सिस्टम के कारण मंगलवार से मध्य प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला 3-4 दिन तक जारी रह सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को उस सिस्टम के आगे बढऩे की संभावना है।