Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Aug-2020

राम मंदिर के शुभ मुहुर्त को लेकर सियासत ! सोमवार से अयोध्या मे राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अनुष्ठान शुरू हो गया है। लेकिन इन सबके बीच देशभर में सियासत का दौर जारी है। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुहुर्त को लेकर फिर सवाल खड़े किए है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मंदिर पूजन के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है। इसी वजह से गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राम मंदिर के पुजारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दिग्विजय के ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी सुंदरकांड करवा रहे हैं, दिग्विजय सिंह जी लंका कांड में बिजी हैं। इतिहास गवाह है, जब जब कोई धार्मिक काम या हवन होते थे, तो आसुरी शक्ति विघ्न बाधा डालती हैं, कमोबेश उसी तरह की राजनीति है ,जिस तरह से यह कर रहे हैं भगवान उन्हें कभी माफ करेगा नहीं।