राजधानी भोपाल कोरोना संक्रमित एक्टिव केस के मामले में राज्य में पहले नंबर पर आ गया है। अब यहां पर 2508 मरीजों का अस्पताल में चल चल रहा है, जबकि इंदौर में यह संख्या 2060 है। ऐसे में अब तक प्रदेश में पहले नंबर पर चल रहे इंदौर को भोपाल ने पीछे छोड़ दिया है। यह स्थिति बीते करीब 15 दिन से भोपाल में 100 या उससे अधिक संक्रमितों के लगातार मिलने के कारण बनी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार है। उधर शनिवार को इंदौर 120 और भोपाल 168 में नए केस सामने आए। मध्यप्रदेश में भाजपा के कई नेता व मंत्रियों को अपनी चपेट में लेने के बाद कोरोना वायरस ने अब कांग्रेस नेताओं को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। शुक्रवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने दो दिन पहले ही ग्वालियर दौरे के दौरान कई नेताओं से मुलाकात की थी। सतना के चित्रकूट विधानसभा से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद से पूरे चित्रकूट क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। फोन में विधायक को गोली मारने की धमकी देने वाले अज्ञात शख्स ने जान बख्शने के बदले 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। मामले की शिकायत नयागांव थाने में दर्ज कराई गई है सतना एसपी ने मामले की जांच के आदेश भी दे दिए है। वहीं विधायक की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी चाहते थे कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बने और रामलला वहां विराजमान हों। दिग्विजय ने यह बात अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन से ठीक पहले कही। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने लिखा कि हमारी आस्था के केंद्र भगवान राम ही हैं! और आज समूचा देश भी राम भरोसे ही चल रहा है। इसकारण हम सबकी आकांक्षा है कि जल्द से जल्द एक भव्य मंदिर अयोध्या राम जन्म भूमि पर बने और राम लला वहां विराजमान हों। राजीव गांधी भी यही चाहते थे। गुना में बेरहमी से दलित किसान और उसके परिवार की पिटाई अब तक लोग भूले नहीं होंगे। 15 जुलाई को हुई इस घटना के बाद शिवराज सरकार गुना कलेक्टर एस विश्वनाथन और एसपी को हटा दिया था, लेकिन 15 दिन बाद ही प्रदेश शासन ने उप सचिव एस विश्वनाथन को पर्यटन निगम का एमडी बना दिया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशन में विभाग द्वारा ऑनलाइन ई-प्रवेश की सुविधा प्रदान की गई है। प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ होगी। इसी तरह बीएड की काउंसलिंग हेतु 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में 15 अगस्त तक खुली अदालत में सुनवाई के आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि घोषित तौर पर 8 अगस्त तक हाईकोर्ट, जिला कोर्ट व निचली अदालतों में केवल अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी। कल हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी कर वीसी के जरिए ही 4 से 8 अगस्त तक सुनवाई करने को कहा है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मप्र के आयुक्त ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में वॉल्व वाले एन-95 मास्क को पहनने पर रोक लगा दी है। आयुक्त ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का हवाला देते हुए आदेश में कहा है कि वाल्व रेस्पीरेटर व एक्सपीरेटरी वाले एन-95 मास्क पहनने वाले लोगों की सुरक्षा तो होती है, लेकिन इन मास्क को पहनने वाले लोगों द्वारा छोड़ी गई सांस व छींक सीधे हवा में मिलती है, जो ठीक नहीं है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा व्यापमं के तहत होने वाली सभी व्यावसायिक परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। शिक्षा मंडल सभी व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को राशि लौटाएगा। यह राशि छात्रों के खातों में आएगी।गौरतलब है कि इस वर्ष व्यापमं के माध्यम से पीपीटी, पीपीएचटी सहित 11 व्यावसायिक परीक्षाएं होना थीं, जिन्हें कोरोना संक्रमण के चलते रद्द कर दिया गया है। अब 12वीं में मिले प्राप्तांकों के आधार पर चयन होगा। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने आज ईद के बहाने अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर लिया है। सिंघार ने ट्वीट में लिखा है 'भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक कांग्रेस में अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं नेहरू गांधी परिवार का कुर्बानी का इतिहास रहा है, लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए युवा नेतृत्व एवं देश की सबसे पुरानी पार्टी को कुर्बान करने पर लगे हैं। ईद मुबारक।' मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सतना एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि शुक्रवार को विधायक के कंप्यूटर ऑपरेटर विजय शुक्ला के मोबाइल फोन पर कॉल आया था। इसमें विधायक को जान से मारने धमकी और दो लाख की रंगदारी मांगी गई है। मामले में एक टीम गठित की है। विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साइबर सेल को भी सतर्क कर दिया गया है। जुलाई का महिना समाप्त हो चुका है और शनिवार से अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है, ऐसे में सुबह से कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है, जिसके बाद प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जाग गई है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि 1 अगस्त को देश के 9 राज्यों के 160 शहरों में हल्की से तेज बारिश की संभावना है, इसमें एमपी के भी कई जिले शामिल है। आज शनिवार को फिर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।