राज्य
जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे अपने निवास से ही बंदी-परिजन ई मुलाकात का लोकापर्ण किया। कोरोना काल में जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैदियों को लेकर नया फैसला लिया है, आज से जेल में बंद कैदियों की उनके परिजन से ई मुलाकात शुरू करवाई जाएगी। भोपाल के बाद यह व्यवस्था सभी जिलों में लागू की जाएगी।वही मिश्रा ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए आज से प्रदेश की सभी जेलों में बंदियों के परिजनों से #वर्चुअल_मुलाकात की शुरुआत होने जा रही रही है।