मध्यप्रदेश में किसान हमेशा से सियासत की वजह रहे हैं चाहे कांग्रेस हो या फिर बीजेपी सत्ता में आने से पहले किसानों की भलाई की बात की जाती है किसानों के मुद्दों को उठाया जाता है और सत्ता में आने के बाद उनको भुला दिया जाता है एक बार फिर मप्र में उप चुनाव से ठीक पहले किसानों का मुद्दा गरमाया है इस मुद्दे को मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उठाया है.... दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पर खाद की किल्लत और कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए आड़े हाथों लिया है..... दिग्विजय के ट्वीट के बाद जहां बीजेपी ने उनपर पलटवार किया है तो वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट का समर्थन किया है। दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया में कोई प्रतिक्रिया दें और बीजेपी उसको लेकर उन पर हमला ना बोले ऐसा हो ही नहीं सकता,इस बार भी दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बीजेपी ने हमला किया,बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट करने पर हमला किया है दिग्विजय सिंह के ट्वीट करने के बाद सियासत गरमा गई है जहां बीजेपी ने उनपर हमला किया है तो वही कांग्रेस दिग्विजय के समर्थन में आ गई है कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने दिग्विजय सिंह का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है