Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jul-2020

प्रदेश सरकार ने आदेश दिए हैं कि फीस नहीं देने पर निजी स्कूल किसी विद्यार्थी का नाम नहीं काट सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को नई शिक्षा नीति के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के चलते निजी विद्यालय विद्यार्थियों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य शुल्क वसूल नहीं कर पाएंगे। कोरोना संकटकाल में निजी विद्यालयों की समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री ने स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार से कहा कि वे प्रदेश के स्कूल संचालकों एवं अभिभावकों से बातचीत कर हल निकाले। मध्य प्रदेश में प्राइवेट और सरकारी स्कूल 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। केंद्र सरकार की अनलॉक-3 की गाइडलाइन में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर इन्हें पहले 30 जुलाई तक बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे। इससे पहले इन्हें बंद करने के आदेश को 30 जून से बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया था। बढ़ते कोरोना काल में गाइडलाइन के विपरीत मास्क नहीं पहनने पर सुर्खियों में बने रहने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को अंतत: मास्क पहनना पड़ा। गुरूवार को मिश्रा मास्क पहने नजर आए और उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब आम हो या खास जो भी मास्क नहीं पहनेगा उसका चालान काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। उन्होंने सभी मंत्री, विधायकों, सांसद और अधिकारियों को मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। मध्य प्रदेश में 14 अगस्त तक कोई भी पार्टी रैली, प्रदर्शन या सभाएं नहीं कर पाएगी। प्रदेश सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। साथ ही अब राज्य में मंत्री, सांसद और विधायक सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा या अपने साथ तौलिया रखनी होगी। अगर वह बिना मास्क के पाए गए तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये जानकारी दी। देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र के अतवास गांव में शासकीय जमीन से अतिक्रमण को हटाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर करीब दर्जनभर लोगों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं, खड़ी फसल पर जेसीबी चलते देखकर एक महिला ने कार्रवाई रुकवाने के लिए पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद सियासत शुरू हो गई है। ध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भारतीय रेलवे से अपेक्षा की है कि गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से बीमारों व सीनियर सिटीजन को रेलवे रिजर्वेशन प्रक्रिया में लोअर बर्थ वरीयता के आधार पर आवंटित की जाये। इसी कड़ी में वीवीआईपी को भी शामिल किया जाये। कैंसर मरीज, वयोवृद्ध व गर्भवती महिलाएं अपर व मिडिल बर्थ में चढ़ने-उतरने में दिक्कत महसूस करती हैं, अतः ट्रेन सीट आवंटन में सर्वोच्च प्राथमिकता मिलनी चाहिए। कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव का शंखनाद ग्वालियर से कर दिया है। प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने ‘बिकाऊ नहीं, टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए’ का नारा दिया। कांग्रेस ने इस नारे के जरिए सीधे सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले विधायकों को निशाने पर लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छपवाए गए मास्क पर यह नारा लिखा है। ये मास्क पूरे प्रदेश में बांटे जाएंगे, खासतौर पर उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में, जहां उपचुनाव होना है। ' राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के छठवे दिन एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ। गुरुवार को 218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में अरविंद विहार बागमुगालिया से एक ही परिवार के पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नगर निगम कॉलोनी बैरसिया में दो लोगों को कोरोना रिपोर्ट संक्रमित हुई है। हेवेन लाइफ कटारा हिल्स से एक ही परिवार के दो लोग संक्रमित पाए गए है। वहीं अरेरा कॉलोनी में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पुलिस लाइन शाहजहांनाबाद में एक ही परिवार के दो लोग व प्रदेश के सबसे बड़े हॉट स्पॉट जहांगीराबाद से पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चार इमली में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसी तरह 23वीं बटालियन के चार, पुलिस लाइन जहांगीराबाद के दो, एडवांस मेडिकल कॉलेज के चार, सेंट्रल जेल परिसर में एक, हिंदी भवन श्यामला हिल्स में एक और गांधी मेडिकल कॉलेज में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एम्स की एक पीजी छात्रा भी कोरोना संक्रमित हो गई है। भोपाल में गुरूवार से शहर में कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हो गया है। कम्युनिटी में संक्रमण के स्तर को जांचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ये टेस्ट शुरू किया है। इसके लिए शहर के 10 फीवर क्लीनिक्स को चुना गया है। इन अस्पतालों को किट मुहैया करा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर के संक्रमित क्षेत्रों, कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट इलाकों से आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक सेंपल टेस्ट किए जाएंगे। रैपिड किट से एंटीजन टेस्ट करने से 30 मिनट में रिजल्ट पता चल सकेगा।पॉजिटिव रिपोर्ट सही मानी जाएगी लेकिन, निगेटिव रिजल्ट आने वाले मरीजों की निगरानी की जाएगी। यदि बाद में मरीज में लक्षण नजर आए तो आरटीपीसीआर से जांच कराई जाएगी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सात नंबर स्टॉप स्थित भाजपा कार्यालय अब बफर जोन में आ गया है। कार्यालय स्थित फ्लैट में संगठन मंत्री सुभाष भगत क्वारैंटाइन हैं। ऐसे में एसडीएम कोलार ने कार्यालय को बफर जोन घोषित कर दिया है। कार्यालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और निजी स्कूलों के एडमिशन ऑनलाइन होंगे। नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म इत्यादि भरने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। ऑनलाइन नामांकन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक मोबाइल ऐप तैयार कराया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव अनिल सुचारी के अनुसार 2020-21 के सत्र में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक की सभी प्रवेश प्रक्रिया 12 अगस्त तक पूरी करनी होगी। जमीन घोटालों के मामले में इंदौर जेल में बंद चंपू उर्फ रितेश अजमेरा को 10 लाख की वसूली के लिए भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते महू से इंदौर भेजे गए अधिकारी मनोज चौरसिया ने उलटा लटकाकर पीटा। बताया जाता है कि अधिकारी द्वारा पिछले पांच दिनों से लगातार चंपू से पैसों की मांग की जा रही थी। जब चंपू पैसा देने में असमर्थ रहा तो उसके पास मौजूद दवाइयों को शैम्पू और अन्य सामान बताकर पहले प्रताडि़त किया और फिर उसके बाद बुरी तरह उसकी पिटाई की। कोरोना संकट के कारण प्रदेश की वित्तीय हालत और खराब हो गई है। राज्य सरकार ने कर एवं गैर कर राजस्व पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे के कारण आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों की 1 जुलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2020 को देय वार्षिक वेतनवृद्धि फिलहाल रोक दी है। उन्हें यह वार्षिक वेतन वृद्धि काल्पनिक रूप से वित्त विभाग के 27 जुलाई 2020 के अनुसार की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की मौत पर अब उसके परिवार की किसी भी महिला सदस्य को तत्काल नौकरी मिलेगी। महिला एवं बालविकास विभाग ने इसके आदेश जारी करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि अनुकंपा नियुक्ति के लाभ में अनेक शर्त भी रखी गई हैं। शर्तों के मुताबिक अनुकंपा नियुक्ति तब मिलेगी जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की मौत कोरोना संक्रमण ड्यूटी के दौरान होती है। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति की उम्मीदवार को जरूरी आर्हताएं भी पूरी करनी होगी इसके बाद ही उसकी नियुक्ति संभव है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश भाजपा के साथ ही जिला भाजपा की टीम की घोषणा अगस्त माह में हो सकती है। नए चेहरों और युवाओं को भाजपा में आगे लाने की कवायद के बीच भोपाल की टीम में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है। प्रदेश नेतृत्व ने नए क्राइटेरिया के तहत जिलों को संकेत दे दिए हैं कि आठ-दस साल से पदों पर जमे नेताओं को हटाकर नई पीढ़ी को मौका दिया जाए। भोपाल नगर निगम स्मार्ट सिटी क्षेत्र की 100 एकड़ जमीन बेचकर 1500 करोड़ रुपए कमाएगा। निगम इस राशि का उपयोग अलग-अलग क्षेत्र के 23 प्रोजेक्ट पूरे करने में करेगा। नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भोपाल निगम कमिश्नर ने ये जानकारी दी। राजधानी में बीते कई दिनों से लोग उमस से बेहाल है। बारिश का हल्का-फुल्का दौर आता है लेकिन लोगों को उमस से राहत नहीं मिल रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 16 जिलों में जोरदार बारिश के आसार जताए हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर, खंडवा, गुना, भिंड मुहैरा, सागर, दमोह रीवा समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। यहां भी आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।