Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Jul-2020

कमलनाथ ने की पहली वर्चुअल मीटिंग 17 जिलों के पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों से चर्चा की 1 कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बुधवार को पहली वर्चुअल मीटिंग करके 17 जिलों के पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने विधानसभा के उपचुनाव वाली सभी सीटों पर चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत की और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से पिछड़ा वर्ग के लाभ के लिए फैसले किए हैं. 2 गुना के आरोन में कांग्रेस के कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एंबुलेंस लोकार्पण के दौरान एक कार्यकर्ता जयवर्धन सिंह से मुखातिब होते हुए कह रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को मत बनाना किसी दूसरे को बना देना. इस दौरान जयवर्धन उसे चुप कराते हुए नजर आ रहे हैं. 3 भोपाल जिले की भाजपा कार्यकारिणी में 8 - 10 साल से पद पर जमे नेता हटाए जाएंगे और नए लोगों को काम करने का मौका मिलेगा. इस बारे में शहर जिला अध्यक्ष सुमित पचैरी ने कहा कि अगस्त माह में टीम की घोषणा कर दी जाएगी. 4 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज - 3 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कहा कि आत्मनिर्भर भारत में प्रदेश को नंबर वन बनाना है. उन्होंने पैकेज की समीक्षा करते हुए कृषि में इस वर्ष 744 करोड़ रुपए देने की घोषणा की जो कि वर्ष 2023 - 24 में बढ़कर 2232 करोड़ रुपए हो जाएगी. 5 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अमृत योजना की धीमी गति पर नाराजगी जताई है. उन्होंने जबलपुर - ग्वालियर सहित 60ः से कम प्रोग्रेस वाले नगरीय निकायों की रिपोर्ट 7 दिन में मांगी है. अमृत योजना में 34 शहरों में जल प्रदाय, वर्षा जल निकासी, सीवेज, हरित क्षेत्र व पार्क विकास और परिवहन के काम हो रहे हैं. 6 मध्यप्रदेश में वित्तीय संकट के चलते आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों के इंक्रीमेंट पर अभी रोक लगा दी गई है. जिन अफसरों ने इंक्रीमेंट ले लिया है उसे वापस लिया जाएगा. वित्तीय हालात बेहतर होने पर इंक्रीमेंट पुनः दिया जाएगा. 7 बैतूल में करीबी मित्र संध्या संतोष सिंह ने आटे में जहर मिलवा कर अपर सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार त्रिपाठी और बेटे अभिनय राज को दिया था. यह आटा गृह क्लेश निवारण के नाम पर कथित रूप से एक बाबा ने अभिमंत्रित करके दिया. संध्या जज की पत्नी के वीआरएस लेकर उनके साथ रहने से खफा थी. जज ने संध्या को एनजीओ के लिए जो पैसे दिए थे वह वापस मांगने लगे थे. संध्या ने पूरे परिवार को जहर देने की साजिश रची लेकिन जज की पत्नी ने बासी खाना खा लिया था इसलिए वह रोटी नहीं खाई. छोटा बेटा उल्टी होने से बच गया. पुलिस ने संध्या समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 8 मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक मॉडल को झांसा देकर दिसंबर 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े बैनर पर लॉन्च करने के नाम पर उसकी अश्लील फिल्म बनाने का मामला सामने आया है. यह फिल्म एरोड्रम रोड स्थित फार्म हाउस पर खुद को मुंबई में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताने वाले विजेंद्र नामक शख्स ने बनाई. युवती का कहना है कि वह अपने कास्टिंग डायरेक्टर दोस्त मिलिंद के साथ फार्म हाउस पर पहुंची थी जहां कुछ बोल्ड सीन शूट किए गए. युवती से कहा गया कि इसमें से अश्लील कंटेंट हटाकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. लेकिन फिल्म को बिना एडिट किए पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया गया. युवती ने 5 लोगों के खिलाफ साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 9 इंदौर में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अजय बाग कॉलोनी में रहने वाले किसान संजय चैधरी ने आत्महत्या कर ली है. जहर खाने के बाद बीमार हुए किसान को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था उस वक्त उसने बताया कि अमन नगर में रहने वाला घनश्याम सोनी अपनी बहन और जीजा के साथ मिलकर लोगों के वीडियो बनाता है व ब्लैकमेल करता है. किसान का कहना है कि उसी गिरोह ने ब्लैक मेलिंग करते हुए किसान से लाखों रुपए वसूल लिए थे. 10 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कोरोना की समीक्षा में कहा है कि अब ऐसी रणनीति पर काम होगा कि बिना लॉकडाउन किए ही इस वायरस पर नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गतिशील रखना है, लिहाजा जनता को जागरूक करने के साथ ही इलाज की ठोस व्यवस्था होनी चाहिए. 11 मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की टेस्ट रिपोर्ट अब जल्दी मिलने लगेगी. प्रदेश में गुरुवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया जा रहा है. इसमें आधे घंटे के भीतर रिपोर्ट मिल जाएगी. 12 मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री रामखेलावन पटेल, मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव ओ पी श्रीवास्तव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री सहित चार मंत्री और छह विधायक कोरोना संक्रमित मिले हैं. 13 संक्रमण के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनसे मिलने वाले पार्टी नेताओं और विधायकों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. 14 मंत्री तुलसी सिलावट के पॉजिटिव आने के बाद सांवेर विधानसभा के 48 से ज्यादा गांव के लोगों में घबराहट है. सांवेर में 140 मरीज हैं. पिछले 15 दिन में 24 मरीज बढ़ गए हैं. यहां पर संक्रमित नेताओं ने 100 से ज्यादा चैपाल व सभाएं की हैं. 15 कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए भोपाल में चार निजी अस्पतालों को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है. इनमें से एलएन और पीपुल्स में इलाज सरकारी खर्च पर होगा जबकि बंसल और आरकेडीएफ में इलाज निजी खर्च पर होगा. सरकार ने इस का पैकेज तय कर दिया है. 16 वहीं अब भोपाल में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले खुद के खर्च पर 19 होटलों में रह सकेंगे. इन होटलों का किराया 1,000 से लेकर 2,200 रुपए प्रतिदिन है. 17 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को 246 कोरोनावायरस संक्रमित मिले जो कि प्रदेश में अब तक 1 दिन में मिले सर्वाधिक संक्रमित हैं. भोपाल में पीड़ितों की संख्या 6,398 हो गई है. इनमें से 3,617 ठीक हो चुके हैं. 166 की मौत हो चुकी है. 18 बुधवार को इंदौर में 84, बड़वानी में 73, ग्वालियर में 46 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा रीवा, सीहोर, नीमच, खंडवा, सागर जैसे शहरों में भी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं. 19 मध्यप्रदेश में बुधवार को पहली बार 917 नए संक्रमित मरीज मिले और कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ 30,134 हो गई. जिसमें से 20,934 ठीक हो चुके हैं, 844 की मौत हो चुकी है.