राज्य
मध्यप्रदेश में कोरोना की बढ़ती स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 19000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं और भोपाल में ढाई हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अब भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट अब पेड उपचार निजी चिकित्सालय में करा सकते हैं इसके लिए भोपाल के बंसल और आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज को अनुमति दे दी गई है।