राज्य
राफेल लड़ाकू विमान आज भारतीय वायुसेना में शामिल हो गए जिसके बाद एक बार फिर देश में राफेल को लेकर राजनीति गर्मा गई है. के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राफेल की कीमत को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मै केंद्र से राफेल की कीमत जानना चाहता हूं। एक राफेल की कीमत कांग्रेस सरकार ने 746 करोड़ तय की थी लेकिन “चौकीदार” महोदय कई बार संसद में और संसद के बाहर भी मांग करने के बावजूद आज तक एक राफेल कितने में खरीदा है, बताने से बच रहे हैं.