पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कर्मचारियों के रोके गए डीए, एरियर और इंक्रीमेंट का अविलंब भुगतान किए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कर्मचारियों को उनके समस्त लाभों का भुगतान वैश्विक महामारी में इसीलिए जरूरी है जिससे वह दोगुने उत्साह से इसके खिलाफ अपना सक्रिय योगदान दे सकें। जब लोग महामारी से भयभीत एवं डरे हुए हों, ऐसी स्थिति में सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह जनता को आर्थिक ताकत दे, लेकिन प्रदेश में उल्टा हो रहा है, यहां लोगों के आर्थिक हितों में कटौतियां की जा रही हैं, कर्मचारियों के मामले में ऐसा ही है जिन पर कुछ ही महीने में एक के बाद एक कई आर्थिक पाबंदिया थोप दी गई हैं, जो कर्मचारियों का मनोबल गिराने एवं उन्हें आर्थिक संकट में फंसा देने वाले कदम हैं, जिन्हें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।