Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jul-2020

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2020 - 21 का विनियोग अध्यादेश महामारी की असामान्य परिस्थितियों में लाया गया है, जिसका सबसे प्रतिकूल प्रभाव प्रदेश की खेती पर पड़ा है. कमलनाथ ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने सबसे ज्यादा कमी कृषि क्षेत्र से संबंधित प्रावधानों में की है. दैनिक भास्कर. 2 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने दल बादल कानून में संशोधन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर कहा है कि देश में सत्ता के लोभी जनप्रतिनिधि दल बदलकर लोकतंत्र को कुचल रहे हैं, इसलिए दल-बदल कानून में संशोधन होना चाहिए. पत्रिका 3 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह देश में लगातार लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भाजपा तथा केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे हमले के संदर्भ में भी व्याख्यान दें. 4 कांग्रेस में युवा नेताओं के बीच पोस्टर युद्ध चल रहा है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को भावी मुख्यमंत्री बताने के बाद अब नकुल नाथ और जीतू पटवारी के समर्थक भी आगे आए हैं और उन्होंने अपने-अपने नेताओं के समर्थन में स्लोगन लिखकर पोस्टर छपवा दिए हैं. 5 मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सांवेर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आयोजित पार्टी की चैपाल में भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बता रहे हैं. 6 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने एक वेबीनार में जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है. यहां अब तक 18,533 प्रकरणों में लोन स्वीकृत हो चुके हैं और 82,652 आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं. इस वेबीनार में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. दैनिक भास्कर 7 मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भोपाल मास्टर प्लान 2031 देखकर कहा है कि अभी निर्धारित मास्टर प्लान पर 9 अगस्त तक दावे आपत्ति ली जानी है, इसके बाद देखेंगे कि क्या करना है. दैनिक भास्कर 8 मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों व पंचायतों की वोटर लिस्ट के लिए दावे - आपत्ति लेने का समय पूरा हो गया है. मुरैना व नई नगर परिषदों में दावे - आपत्ति लेने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग अलग से कार्यक्रम घोषित करेगा. दैनिक भास्कर 9 मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने एक अहम अंतरिम आदेश सुनाते हुए प्रदेश के निजी स्कूलों को फीस जमा ना होने पर किसी भी विद्यार्थी का नाम अगली सुनवाई तक नहीं काटने का कहा है. इस मामले में सीबीएसई को जवाब पेश करने के निर्देश देकर कोर्ट ने यह व्यवस्था दी है. 10 मध्यप्रदेश में देश के सबसे ज्यादा 526 बाघ जंगलों में घूम रहे हैं और लैंडस्केप के हिसाब से बांधवगढ़ नेशनल पार्क में सर्वाधिक 124 बाघ हैं. भोपाल के पास रातापानी में 45 बाघ हो गए हैं. 11 भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक महिला जालसाज कविता नागले को गिरफ्तार किया है जिसने अपने भाई के साथ मिलकर 16 लोगों से एक करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की थी. नयनतारा ज्वेलर्स के संचालक श्याम मंगल की शिकायत पर कविता और उसके भाई रमेश विशंभले को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने बिलखरिया थाना क्षेत्र स्थित 2 एकड़ जमीन 75 लाख रुपए में बेचने का सौदा तो किया लेकिन जमीन का नामांतरण नहीं करवाया. कविता पर शासकीय जमीन बेचने का आरोप भी है वह रिटायर्ड एएसआई की पत्नी है. दैनिक भास्कर 12 मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ पुलिस ने नकली सोना रखकर उस सोने के बदले में लोन लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. बताया जाता है कि 85 लाख रुपए का लोन नकली सोना गिरवी रख कर प्राप्त किया गया. दैनिक भास्कर 13 इंदौर में मजदूर परिवार की एक 19 वर्षीय 12वीं कक्षा की छात्रा किरण उर्फ चिंटू बघेल को 2 बदमाशों ने घर जाकर शादी के लिए धमकाया और जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से भयभीत छात्रा ने सोमवार तड़के घर में फांसी लगा ली. धमकाने वाले अपराधियों का नाम सन्नी और भय्यू है. उनके साथ दो महिलाएं भी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दैनिक भास्कर 14 इंदौर के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में जबलपुर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने नगर निगम के निलंबित इंजीनियर हरभजन सिंह की वह याचिका खारिज कर दी है जिसमें उन्होंने निलंबन और स्थानांतरण को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने निलंबन को सही ठहराया और याचिकाकर्ता को सक्षम अधिकारी के समक्ष अपील करने का कहा. दैनिक भास्कर 15 भोपाल में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार प्यारे मियां के लिए फर्जी ऑडिट रिपोर्ट बनाने वाले सेंटरप्वाइंट जिंसी निवासी वकील शहाबुद्दीन जामली को श्यामला हिल्स पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्यारे मियां द्वारा प्रस्तुत 2011 से 2018 के बीच तैयार करवाई गई ऑडिट रिपोर्ट भी फर्जी पाई गई है. रिपोर्ट तैयार करने वाला सीए 2013 में रजिस्टर हुआ है, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है. दैनिक भास्कर 16 फर्जी आईडी पर 2 साल से रह रहे 15 नाइजीरियन छात्रों के खिलाफ भोपाल पुलिस ने धोखाधड़ी, पासपोर्ट एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि जालसाज फर्जी आईडी पर अपना फोटो चस्पा करके रेसिडेंस वीसा पर भोपाल पहुंचे थे. यह सभी छात्र फरार बताए जा रहे हैं. 17 पन्ना में 5 वर्षों से अपनी बेशकीमती जमीन से दबंगों का कब्जा हटाने और सीमांकन की मांग को लेकर एक 38 वर्षीय युवक मनोज राय मंगलवार को सुबह - सुबह दो बोतल पेट्रोल लेकर 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. वह 8 घंटे तक वही चढ़ा रहा. अधिकारियों द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देने पर वह नीचे उतरा. कलेक्टर ने तहसीलदार को 24 घंटे के भीतर मामले के निराकरण का निर्देश दिया है. मनोज अपनी मांग को लेकर 5 वर्ष पहले परिजनों सहित भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भी धरना दे चुका है. 18 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी अपलोड करने वाले डॉक्टर राजेंद्र सिंह के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है. मध्यप्रदेश कुपोषण निवारण समिति के पूर्व अध्यक्ष रहे डॉ राजन ने कथित रूप से दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री के बारे में जानकारी मीडिया में शेयर की थी. 19 बैतूल के अपर सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार त्रिपाठी और बड़े बेटे अभिनव की संदिग्ध मौत के मामले में छोटे बेटे आशीष ने एक समाचार पत्र को फोन पर बताया कि उनके परिवार को एक महिला से खतरा है. आशीष का कहना है कि उनके पिता महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने भी इस संबंध में उन्हें आगाह किया था. आशीष, उसके पिता और बड़े भाई अभिनव की तबीयत 20 जुलाई को रोटी खाने के बाद बिगड़ गई थी. दो की मौत हो गई, जबकि आशीष की जान बच गई. 20 इंदौर में मध्य क्षेत्र के बाजारों को खोलने को लेकर 4 दिन से चल रहे आंदोलन के बाद 30 जुलाई से 4 अगस्त तक राजवाड़ा, सराफा और क्लॉथ मार्केट खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है. 21 भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उनकी पत्नी, भाजपा के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंसाना और विधायक गिरीश गौतम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 22 इसके साथ ही अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के अलावा दो मंत्री और विधायक और कई अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. लालजी टंडन के निधन पर प्लेन से लखनऊ गए 4 में से 3 लोग संक्रमित हो चुके हैं केवल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा बचे हुए हैं. दैनिक भास्कर 23 होशंगाबाद में बुधनी का एक युवक अपनी कोरोना जांच कराने के लिए जिला अस्पताल के चक्कर काटता रहा लेकिन उसके सैंपल नहीं लिए गए बाद में उसने बुधनी में जांच कराई तो वह पॉजिटिव निकला. होशंगाबाद स्वास्थ्य विभाग ने उसकी रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं की बाद में वह खुद मोटरसाइकिल से पवारखेड़ा कोविड- सेंटर जाकर भर्ती हुआ. 24 कोरोना संक्रमण में लगातार लापरवाही दिख रही है भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में एक 65 वर्षीय महिला को पहले नेगेटिव बताया गया बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज और डॉक्टर के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया. दैनिक भास्कर 25 मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29,217 हो चुकी है. जिनमें से 830 की मौत हो गई है, जबकि 20,343 ठीक हो चुके हैं. भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 6,152 हो चुकी है जिनमें से 163 की मौत हो गई है 3,542 ठीक हो गए हैं. ंद को पत्र लिखकर