Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jul-2020

मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संकटकाल में अब जेल में बंदियों की कोर्ट पेशी भी ऑनलाइन कराई जाएगी। सरकार इस संबंध में जल्द ही निर्णय लेने जा रही है। छोटे जिलों मे भी पुलिस के लिए अत्याधुनिक मकान बनाए जाएंगे।कैदियों की पेसी भी अब वर्चुअल के माध्यम से कराने पर सरकार विचार कर रही है। वही भोपाल में बेड की कमी के सवालों को लेकर उन्होने कहा कि स्वास्थ मंत्री भोपाल के हैं, पूरी व्यवस्था ठीक है बेड भी काफी संख्या मे हैं.कोरोना पेसेंट टेस्ट कराता है, रिपोर्ट आने मे देरी होती है लिहाजा अस्पताल मे उसे कैसे भर्ती किया जा सकता.है, जिस भी मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उसे भर्ती होने मे दिक्कत हुई उसके लिए सरकार क्षमा प्रार्थी है और गलतियों को सुधार किया जाएगा।