मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में देश में पहली बार वर्चअल कैबिनेट बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज चिरायु अस्पताल से, मंत्री अपने घर और अधिकारी मंत्रालय में अपने कक्ष से इस पहली वर्चुअल कैबिनेट में शामिल हुए है।इस दौरान कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि चंबल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट अब चंबल प्रोग्रेस वे के नाम से जाना जाएगा। मप्र कैबिनेट ने आज इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना और प्रधानमंत्री #स्वनिधि_योजना का लाभ अब नगर पंचायत औऱ ग्राम पंचायत स्तर पर छोटे कारोबारियों को भी मिलेगा। इस योजना में लघु व्यवसाइयों की आर्थिक मदद के लिए 10 हजार रुपए के ऋण औऱ ब्याज पर अनुदान की व्यवस्था की गई है।